पेपर मिलकर्मी की हत्या का राजफाश
पर्यटकों की कमी से राजाजी टाइगर रिजर्व में सफारी चालक-गाइड परेशान
(हरिद्वार) राजाजी टाइगर रिजर्व जहां पहले पर्यटकों से गुलजार रहा करता था। आजकल वहां सूनापन पसरा हुआ है। पर्यटकों की इक्का दुक्का आमद ही यहां पर हो रही है। ठंड ने यहां आने वाले पर्यटकों के कदम रोक दिए हैं। जिसके बाद सफारी चालक से लेकर गाइड का काम रहे युवा काम न मिलने से परेशान हैं।
पिछले साल की तुलना में इस साल ठंड काफी पड़ रही है। जिसका असर राजाजी नेशनल पार्क में घूमने आने वाले सैलानियों की संख्या में भी साफ देखा जा सकता है। पार्क प्रशासन के आंकड़े बताते हैं कि सीजन में जहां 30 से 35 सफारी पार्क के अंदर जाती थी। वहीं अब इनकी संख्या घटकर मात्र 3 से 5 तक रह गई हैं। ठंड का असर राजाजी टाइगर रिजर्व के सफारी चालकों पर भी पड़ रहा है। पर्यटकों के ना आने से उनका काम भी मंदा पड़ा हुआ है।
साथ ही पर्यटकों के ना आने से गाइड का काम कर रहे स्थानीय युवा भी परेशान हैं। उनका कहना है कि पर्यटकों के यहां आने से उनकी आजीविका ठीक-ठाक चल जाती थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से ठंड की मार ने उनकी रोजी-रोटी पर भी संकट ला दिया है। हालांकि सर्दी खत्म होने के बाद उन्हें उम्मीद है कि एक बार फिर राजाजी पार्क पर्यटकों से गुलजार होगा और वे फिर पहले की तरह अपनी रोजी-रोटी चला पाएंगे।
अब मसूरी में सिगरेट का कश भरा तो खैर नहीं!!
मसूरी में ठंडी हवाओं के बीच सिगरेट कश लगाना आपको महंगा पड़ सकता है।शहर में सार्वजिनक स्थानों पर धुम्रपान करने वालों पर स्वास्थ विभाग ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। इस मुहिम के चलते विभाग ने हफ्ते भर में 24000 रुपये जुर्माने को तौर पर वसूल कर लिये हैं। सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट पीने वालों पर और बिना वैधानिक चेतावनी वाले सिगरेट के पैकेट बेचने वालों पर विभाग 200 रुपये का जुर्माना लगा रहा है।
स्वास्थ विभाग की ज़ोनल अधिकारी अर्चना उनियाल का कहना है कि, “इस मुहिम का मकसद जुर्माना लगाने से ज्यादा लोगों को धुम्रपान से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करना है।”
इस मुहिम के ज़रिये पहाड़ों की रानी मसूरी को पूरी तरह सिगरेट के घुएं से निज़ात दिलाने की कोशिश की जा रही है। मसूरी विधायक गणेश जोशी का कहना है कि, “केवल नियम बनाने से लोग सिगरेट पीना नहीं छोड़ेंगे। इसके लिये उन्हें इससे होने वाले नुकासन के प्रति जागरूक करना पड़ेगा। मैं खुद 1994 तक सिगरेट पीता था लेकिन उसके बाद मैने सिगरेट पीना छोड़ दिया।”
इस मुहिम से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि मसूरी को चुनने के पीछे कारण था कि एक छोटी जगह पर इस कार्यक्रम की शुरूआत की जाये और ये भी कि मसूरी में देशभर से पर्यटकों की बड़ी संख्या आती है जिसके कारण हमारा संदेश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेगा। मसूरी के बाद ये कार्यक्रम देहरादून के क्लेमेंट टाउन इलाके में भी चलाया जायेगा।
अब राज्य के दूर दराज़ इलाकों तक पहुंचेंगे जहाज़, “उड़ान” योजना को मिली मंजूरी
पुलिस ने दबोचे तीन मोबाइल लुटेरे
बागेश्वर के गांववालों ने पेश की सीख लेने वाली मिसाल
(बागेश्वर) गरुड़ तहसील के सेलिहाट गांव में ग्रामीणों ने पॉलीथिन पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगा दिया है। अब गावों में पॉलीथिन लाने वाले पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। इस बात का एलान ग्रामीणों ने गांव के हरज्यू मंदिर में पूजा अर्चना के बाद किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने स्वच्छता की शपथ भी ली।
ग्राम विकास सेवा समिति सेलिहाट के तत्वाधान में ग्रामीणों ने गांव के हरज्यू मंदिर में पूजा अर्चना की और भंडारे का आयोजन किया। इसके बाद ग्रामीणों ने एक बैठक करके गांव में पॉलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के अभियान को गांव में जोर शोर से चलाया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि अब गांव में किसी भी धार्मिक समारोह और मन्दिरों में प्लास्टिक और डिस्पोजल तथा अन्य पॉलीथिन के उत्पादों का प्रयोग नहीँ किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों को दंडित भी किया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने मंदिर में सफाई भी की और स्वच्छता की शपथ भी ली। इस दौरान ग्राम प्रधान शंकर सिंह नेगी, राजेंद्र अल्मिया, शंकर सिंह, योगेश भैसोड़ा, राहुल, पवन, सूरज, सचिन, मोनू समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
अंतरराष्ट्रीय एडवेंचर प्रशिक्षण में बांग्लादेश के 11 जवान होंगे शामिल
(देहरादून/डोईवाला) , बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग (बीआईएएटी) डोईवाला में 21 से 28 जनवरी को बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय एडवेंचर ट्रेनिंग एक्सचेंज कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बांग्लादेश बार्डर गार्ड के 11 जवान हिस्सा लेंगे।
बीएसएफ कमाडेन्ट राजकुमार नेगी ने बताया कि, “बीआईएएटी बीएसएफ के कार्मिकों को ही नहीं बल्कि अन्य केन्द्रीय बलों के जवानों, स्टेट पुलिस बलों, एनटीआरओ, एनईपीए के अॉफिसर के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विभिन्न मैत्री देशों के बार्डर गार्ड तथा सेना के जवानों को साहसिक एडवेंचर के क्षेत्र में विशेष स्तर का प्रशिक्षण दे रहा है। इसी के तहत बंगलादेश बार्डर गार्ड के 11 जवान कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इन जवानों को बीआईएएटी के एडवेंचर के क्षेत्र में निपुण प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।”
कार्यक्रम के तहत बांग्लादेश बार्डर गार्ड के जवानों को व्हाइट वाटर राफ्टिंग, ट्रैकिंग रिवर क्रॉसिंग, रांक क्लाइ बिंग, फलाक्लाइ बिंग, कॉन्फिडेन्स जप, बॉडी सर्फिंग, जंगल सफारी के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।
कमाडेन्ट नेगी ने बताया कि, “कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पड़ोसी देश बांग्लादेश के बार्डर गार्ड्स को एडवेंचर के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करना है, जिससे वे अपने देश में होने वाली किसी भी प्राकृतिक आपदा का सामना कर सकें। साथ ही मैत्री एवं सद्भाव की भावना को अंतरराष्ट्रीय पटल पर एक कदम और आगे ले जा सकें।”
हरिक जयंती समारोह का आयोजन
ऋषिकेश, स्तिथ श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के 75 वें वर्षगांठ के मौके पर 25 से 27 जनवरी तक स्कूल में हरिक जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री भी शिरकत करेंगे।
ऋषिकेश में प्रेस वार्ता कर पूर्व छात्र समिति ने इस बारे में जानकारी दी. मीडिया से बात करते हुए बताया गया कि 25 से 27 जनवरी तक चलने वाले इस समारोह में पूर्व छात्रों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दवरा सम्मानित भी किया जाएगा, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और उत्तराखंड के राज्यपाल भी मौजूद रहेंगे, इसके साथ-साथ आप नेता और प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास भी कार्यक्रम का मुख्य हिस्सा बनेंगे ।
बोकारो में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ‘दृश्यम’ शुरू
बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित तीसरा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ‘दृश्यम’ सेक्टर-4 स्थित डीपीएस के अवघोष कला भवन में प्रारंभ हुआ। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रसिद्ध चित्रकार एवं कला व फिल्म समीक्षक अखिलेश, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ चित्रकार व फिल्मकार श्रीधर अय्यर और सुपरिचित फिल्म व कला समीक्षक विनोद भारद्वाज ने संयुक्त रूप से किया।
अखिलेश ने कहा कि, “उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा कि डीपीएस स्कूल के बच्चे कलाओं में भी उतनी ही दखल रखते हैं, जितनी पढ़ाई में। अच्छी फिल्में निर्देशक की गहरी दृष्टि से ही संभव है, महान चित्रकार लियोनार्दो द विंची के वैनिशिंग पॉइंट की चर्चा की, हिहमारे यहां सिनेमा में यथार्थवाद की तुलना में भावपक्ष महत्त्वपूर्ण रहा है।”
डीपीएस, बोकारो की निदेशक एवं प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा कि, “आज के परिवेश में शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रह गई है। सिनेमा के माध्यम से भी बच्चों को कई अच्छी बातें सीखने को मिलती हैं। उद्देश्य परक फिल्में सकारात्मक संदेश देती हैं। फिल्म शिक्षा व समाज सुधार का एक सशक्त माध्यम है। पढ़ाई के साथ ही जीवन से जुड़ी व्यवहारिक बातें बच्चे जानें इसको ध्यान में रखकर यहां विविध गतिविधियां आयोजित होती हैं। बच्चों को देश-विदेश की उद्देश्यपरक अच्छी फिल्में दिखाना और फिल्म निर्माण से जुड़ी जरूरी जानकारी देना इस फिल्म उत्सव का मुख्य उद्देश्य है।”
विशिष्ट अतिथि विनोद भारद्वाज ने कहा कि, “इस महोत्सव के माध्यम से बच्चों को विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में कला व सिनेमा की बारीकियों को समझने का अवसर मिलेगा, जिससे उनकी रचनात्मक व कलात्मक प्रतिभा का विकास होगा। इस क्रम में अतिथियों ने डीपीएस, बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस. मोहन की पुस्तक ‘अनलाॅक द चाईल्ड-इंसाइड द चाईल्ड’ का विमोचन भी किया। इस किताब को ‘विश्व पुस्तक मेला- 2018’ में लान्च किया गया था।”
समारोह के पहले दिन का कार्यक्रम:
उद्घाटन समारोह के बाद फिल्म महोत्सव के पहले दिन विद्यार्थियों के लिए महान अभिनेता-फिल्मकार चार्ली चैप्लिन की बहुप्रसिद्घ फिल्म ‘मॉर्डन टाइम्स’ का प्रदर्शन किया गया। ‘कला संवाद’ कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकार अखिलेश ने डीपीएस बोकारो और बोकारो के अन्य विद्यालयों के कला शिक्षकों के साथ ‘आर्ट एजुकेशन’ विषय पर व्याख्यान दिया जिसमें उन्होंने कला शिक्षा की नयी प्रविधियों पर चर्चा की। श्रीधर अय्यर ने ‘कला में सिनेमा’ विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि आज दृश्य कलाओं में वीडियो इंस्टालेशन कलाकार की कलात्मक अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम बन गया है। इस अवसर पर उनके वीडियो इंस्टालेशन ‘ब्लू बेल ग्रे’ की स्क्रीनिंग भी की गई। इस क्रम में बच्चों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में स्थानीय विभिन्न स्कूलों के बच्चे उपस्थित रहे।
किक बॉक्सिंग फेडरेशन कप में सुधीर ने दिल्ली को दिलाया स्वर्ण
नई दिल्ली, राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग फेडरेशन कप प्रतियोगिता में दिल्ली के सुधीर सक्सेना ने 90 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। सुधीर ने तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में आंध्र प्रदेश के पॉल डिक्शन को मात देकर स्वर्ण पर कब्जा किया।
जीत के बाद सुधीर ने कहा, “पदक जीतना हमेशा अच्छा होता है और यदि वह स्वर्ण के रूप में हो तो बात ही अलग होती है।”
अभी मैंने दिल्ली के लिए पदक जीता है, लेकिन यदि सरकार ने सहायता कि तो मैं आगे आने वाले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में और कड़ी मेहनत करूंगा और देश के लिए भी स्वर्ण जीतूंगा।”
वहीं इस जीत पर खुशी जताते हुए सुधीर के कोच हर्ष दहिया और दिल्ली किक बॉक्सिंग के उपाध्यक्ष वसीम अहमद ने उन्हें बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि सुधीर किक बॉक्सिंग में अब तक तीन अंतरराष्ट्रीय और नौ राष्ट्रीय पदक अपने नाम कर चुके हैं।