आईएसबीटी गौलापार में ही बनाने के लिए अड़े कांग्रेसी

0
870

(हल्द्वानी)राज्य सरकार एक ओर अंतरराज्यीय बस अड्डे(आइएसबीटी) का निर्माण तीनपानी बाईपास की तरफ करने पर जोर शोर से प्लानिंग में लगी है। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता गौलापार में प्रोजेक्ट खारिज किए जाने को बड़ी साजिश और भाजपा का विकास विरोधी कदम बता रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने विरोध में बुधवार से क्रमिक धरना शुरू कर दिया है।
गुरुवार को भी कांग्रेस नेताओं ने बुद्ध पार्क तिकोनिया में धरना दिया। उन्होंने मांग उठाई कि बस अड्डा गौलापार में ही बनाया जाए। प्रदेश प्रवक्ता हुकुम सिंह कुँवर, प्रदेश सचिव मयंक भट्ट और जगमोहन चिलवाल ने कहा कि जब तक आइएसबीटी निर्माण के मामले में सरकार द्वेष भावना से लिये गए निर्णय को वापस नही लेती, आंदोलन जारी रहेगा। बस अड्डा बनना शहर के विकास के लिए जरूरी है। शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या छिपी नही है। वहीं सरकार ने बिना ठोस कारण के ही महत्वाकांक्षी परियोजना को बंद कर दूसरी जगह शिफ्ट करने का प्लान बना दिया। यह जनहित के खिलाफ है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार जल्द निर्णय नहीं लेती है, तो आंदोलन तेज किया जाएगा। 30 जनवरी को नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश की भूख हड़ताल में सभी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे। धरने में राजेंद्र बिष्ट, अलका आर्य, रोहित भट्ट, शाहिल, भूपेंद्र बिष्ट आदि शामिल रहे।