एनएच घोटाले जांच में दागी अफसर का नाम शामिल

0
637

रुद्रपुर, एसडीएम सितारगंज की शिकायत पर तहसीलदार सुदेश कुमार को हटा दिया है और सितारगंज में शेर सिंह ग्वाल की तैनाती की गई है। श्री ग्वाल की भूमिका एनएच मुआवजा घोटाले में संदिग्ध रही है और उनका नाम इस जांच में शामिल है। यही नहीं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सिफारिश भी हाल में करके भेजी गई है। ऐसे में ग्वाल की तहसीलदार सितारगंज के पद पर ताजपोशी पर सवाल उठ रहे हैं।

यहां बता दें कि एसडीएम सितारगंज और तहसीलदार के बीच पट नहीं रही थी। सूत्रों की मानें तो एसडीएम ने तहसीलदार सुदेश कुमार के खिलाफ पत्र लिख कर उन्हें हटाने का अनुरोध किया था। जिस पर सुदेश कुमार को सितारगंज से हटा दिया गया। उनके स्थान पर शेर सिंह ग्वाल की तैनाती की गई है।

श्री ग्वाल नायब तहसीलदार गदरपुर में रहते हुए एनएच मुआवजा घोटाले में फंसे हुए हैं और उनके खिलाफ कार्यवाही को पत्र भी लिखा गया है। हालांकि उनके खिलाफ कार्यवाही राजस्व विभाग से होनी है, लेकिन एनएच मुआवजा घोटाले के आरोपी को तहसीलदार का कार्यभार सौंपने को लेकर सवाल खड़े होना लाजमी है। इस बात पर जिलाधिकारी नीरज खैरवाल का कहना है, ‘जिले में तहसीलदारों की कमी है। यह सही है कि ग्वाल के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित है, लेकिन जब शासन स्तर से कोई कार्यवाही होगी तो उन्हें हटा दिया जाएगा।