Page 666

ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल को मिलेंगे 10 डॉक्टर

तीर्थनगरी ऋषिकेष के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर्स की नियुक्ति को लेकर पिछले 14  दिनों से चल रहे सर्वदलीय धरना आखिरकार पूरा हो गया। ऋषिकेष विधायक और विधानसभा अध्य्क्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने ऋषिकेष अस्पताल में पहुँचकर धरना कर रहे लोगों से मुलाक़ात की ओर बताया कि जल्द ही यहाँ पूरे 10 डॉक्टर्स की तैनाती की जाएगी जिसके बाद सर्वदलीय मंच द्वारा धरने को समाप्त किया गया।

prem chand aggarwal

आपको बता दे कि ऋषिकेष का सरकारी अस्पताल पिछले कई समय से बिना डॉक्टर्स के चल रहा है, जिसकी वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारण सर्वदलीय मंच यहां पिछले 14  दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्य्क्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि हमारी सरकार चाहती है कि प्रदेश में डॉक्टर्स की तैनाती मैदानों से लेकर पहाड़ों तक पूरी हो।

रक्षाबंधन पर इस बार विशेष संयोग

0

इस बार श्रावण मास में विशेष संयोग बने हैं, जहां इस बार श्रावण मास में पांच सोमवार हैं। वहीं सोमवार से प्रारम्भ हुए श्रावण मास का समापन भी सोमवार को होगा।

पहले दिन सोमवार स्वार्थ सिद्ध योग का होना भी वर्षों बाद हुआ है, इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व सात अगस्त को है। उसी दिन चन्द्रग्रहण भी होगा। चन्द्रग्रहण रात्रि 10 बजकर 29 मिनट से आरम्भ होकर रात्रि 12 बजकर 22 मिनट तक रहेगा। कुल एक घंटा 53 मिनट तक रहने वाले चन्द्रग्रहण का सूतक काल दोपहर एक बजकर 29 मिनट से आरम्भ हो जाएगा। इतना ही नहीं उसी दिन के 11 बजकर चार मिनट तक भ्रदा रहेगी, ग्रहणकाल व भद्रा में रक्षाबंधन निषेध बताया गया है।

इस कारण रक्षाबंधन व श्रावणी उपाकर्म सोमवार को 11 बजकर 5 मिनट से दोपहर 1 बजकर 28 मिनट तक ही किए जा सकेंगे। इस कारण लोगों व ब्राह्मणों के पास रक्षाबंधन व उपाकर्म करने के लिए 2 घंटे 23 मिनट का समय ही रहेगा। 1 बजकर 29 मिनट से ग्रहण का सूतक काल प्रारम्भ हो जाने के कारण भी रक्षाबंधन व श्रावणी कर्म निषेध रहेंगे। ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप जोशी के अनुसार ग्रहण के सूतक काल में रक्षाबंधन व श्रावणी कर्म नहीं किए जा सकते। इतना ही भोजन आदि करना भी सूतक व ग्रहण काल में निषेध बताया गया है। बीमार व बुजुर्ग तथा बच्चे सूतक काल में भोजन आदि का सेवन कर सकते हैं, किन्तु ग्रहण काल में यह पूर्ण निषेध बताया गया है। 

रामनाथ कोविंद ने रायसीना की जंग जीती, देश के 14वें राष्ट्रपति बने कोविंद

0

देश के 14वें राष्ट्रपति पद के लिए जारी मतगणना समाप्त हो चुकी है। एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश के अगले राष्ट्रपति होंगे। रामनाथ कोविंद ने एकतरफा रायसीना की जंग जीत ली है। रामनाथ कोविंद को 65.65 फीसदी वोट मिले हैं। वहीं विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 35.34 फीसदी वोट ही मिले हैं।

लाल कृष्ण आडवाणी ने रामनाथ कोविंद को फ़ोन पर जीत की बधाई दी।वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपने टिव्टर अकांउंट के माध्यम से राष्ट्रपति बनने की बधाई दी और शुभकामनांए दी।

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात, की डेरापुर तहसील, परौख गांव में जन्मे रामनाथ कोविंद अब देश के नए राष्ट्रपति बन गए हैं। कोविंद 25 जुलाई को पदभार ग्रहण करेंगे। वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा ने परिणाम जारी कर जानकारी दी: रामनाथ कोविंद को कुल 70,20,44 वहीं विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार को 36,73,14 वोट मिले।  

देह व्यापार के आरोप में छह लोग गिरफ़्तार

0

देहरादून में बढ़ रहे अनैतिक देह व्यापार की रोकथाम के लिये चलाये गये अभियान के अन्र्तगत कार्यवाही करते हुए आज स्थानीय जनता की शिकायत पर जाखन क्षेत्र में श्री निवास अपार्टमेन्ट में एक फ्लैट में वैश्यावृति की जा रही है पर पुलिस ने ऎकशन लिया। शिकायत पर राजपुर की पुलिस टीम दवारा दबिश दी गयी तो श्री निवास अपार्टमेन्ट, दून विहार, जाखन में फ्लैट के अन्दर से दो अभियुक्तगणों व चार युवतियां मिली। जिनमें से एक महिला अभियुक्ता ( संचालिका ) व एक अभियुक्त ( संचालक ),  एक ग्राहक व 3 पीडित महिलायें बरामद की गयी।

पकड़े गये अभियुक्तगण ( संचालक व संचालिका ) ने पूछताछ पर बताया वह पहले दिल्ली में व्यापार करते थे । अभी कुछ दिन पूर्व ही राजपुर क्षेत्र में किराये का मकान लेकर उन्होने यह देह व्यापार शुरु किया था । संचालक व संचालिका ने बताया पीडित महिलाओं को मोटी रकम लेकर मसूरी, ऋषिकेश, सहस्रधारा आदि पर्यटक स्थलों के होटलों में ग्राहको के साथ भेजते है। पकङी गई महिलायों में 2 दिल्ली अौर 1 नेपाल की रहने वाली है । साथ ही 15000 /- रु नगदी अौर अलग-अलग कम्पनी के 6 मोबाइल फोन भी मिले।

दलेर के गाने पर थिरकेंगे सनी और बॉबी देओल

0

अपनी आने वाली फिल्म ‘पोस्टर ब्वायज’ के लिए सनी देओल और उनके छोटे भाई बॉबी देओल, दलेर मेहंदी के एक पुराने गाने के रीमिक्स पर झूमकर नाचते नजर आएंगे। दिलचस्प बात ये है कि दलेर मेहंदी का ये गाना सनी देओल की 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘अर्जुन पंडित’ के गाने का रीमिक्स है, जिसे दलेर मेहंदी ने गाया था। ‘पोस्टर ब्वायज’ के लिए इस गाने के रीमिक्स में भी दलेर मेहंदी की आवाज है।

दलेर के अलावा रीमिक्स को नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी और तनिष्का बागची ने इस रीमिक्स को संगीतबद्ध किया है। परदे पर गाने में देओल भाईयों का साथ ‘बिग बास’ फेम एक्ट्रेस एली अवराम ने दिया है। इस फिल्म की एक और खास बात ये है कि हिंदी और मराठी फिल्मों के जाने माने कलाकार श्रेयस तलपड़े ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और ये 2014 में इसी नाम से आई मराठी फिल्म का रीमेक है। बतौर निर्देशक श्रेयस तलपड़े की ये पहली फिल्म है।

श्रेयस तलपड़े इन दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल 4 में भी काम कर रहे हैं, जो इस साल दीवाली पर रिलीज होगी। देओल भाई भी काफी गैप के बाद एक साथ फिल्मों के परदे पर लौट रहे हैं। ‘यमला पगला दीवाना 2’ के बाद ये पहला मौका है, जब दोनों देओल भाई साथ होंगे। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि ‘यमला पगला दीवाना’ की तीसरी कड़ी की योजना भी शुरु हो चुकी है, जिसमें एक बार फिर देओल भाई अपने पापा धर्मेंद्र के साथ नजर आएंगे।

डांस मेरे लिए किसी भयावह अनुभव से कम नहीं : सिद्दीकी

0

टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की रजानी द्वारानिर्मित एवं शब्बीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ के प्रमोशन के सिलसिले में वह दिल्ली में थे, जहां उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में मीडिया से खुलकर बातें कीं।  गौरतलब है कि टाइगर श्रॉफ की अब तक तीन फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसमें से दो (‘हीरोपंती’ और ‘बागी’) का निर्देशन शब्बीर खान ने किया है। ये दोनों ही फिल्में सफल रही थीं, अब इस जोड़ी की तीसरी फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ आ रही है, जो एक्शन और डांस पर बेस्ड है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ निधि अग्रवाल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

इस फिल्म में अपनी भूमिका, उसकी तैयारी और सामने आईं कठिनाइयों के बारे में पूछने पर नवाजुद्दीन ने कहा, ‘मैं टाइगर की तरह डांस नहीं कर सकता, लेकिन मैंने अपनी ओर से पूरी कोशिश की है। हालांकि, मेरे लिए कोई अलग से भूमिका नहीं थी, जिसके लिए मुझे खुद को अलग से तैयार होना था। लेकिन, डांस मेरे लिए बिल्कुल नई चीज थी| मुझे यह कहने में हिचक नहीं कि यह डांस मेरे लिए किसी भयावह अनुभव से कम भी नहीं था। उन्होंने कहा कि टाइगर ये काम इतनी आसानी से करता है कि क्या बताएं। अगर मैं उसके एक फीसदी के बराबर भी डांस कर सका, तो यह मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।’

नवाज ने फिल्मोद्योग में आईं शुरुआती कठिनाइयों पर भी टिप्पणी की और कहा, ‘मुझे अपने रंग-रूप को लेकर हमेशा दुश्वारियां झेलनी पड़ीं, चाहे घर हो या ऑफिस या कोई अन्य कार्यस्थल। हर जगह मुझे हेय दृष्टि से देखा गया। ऐसा हर जगह मेरे साथ हुआ, क्योंकि ऐसे लोग हर जगह मौजूद हैं, जो काम या प्रतिभा के बदले आपकी कद-काठी या फिर रंग-रूप को ज्यादा तवज्जो देते हैं।’

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अपने अनुभव के बारे में पूछने पर टाइगर ने कहा, ‘जब मैं पहली बार सेट पर गया था, तब मैं वास्तब में बेहद डरा हुआ था और इस डर की वजह थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, क्योंकि वह बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता हैं और हर नए कलाकार के लिए उनके साथ काम करना शुरुआत में डराता है। हर किसी को ‘बदलापुर’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में उनका काम याद है।

स्कूटर सवार से भी किया ठगी का प्रयास

0

हरिद्वार में 42 लाख की ठगी के मामले में अहम जानकारियां पुलिस के हाथ लगी हैं। बैंक के अंदर से नकदी से भरा बैग उड़ाने से पहले आरोपियों ने बैंक के बाहर स्कूटर सवार एक खाताधारक को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी। हालांकि उसने इनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया।

18 जुलाई को आइसीआइसीआइ बैंक के अंदर से टप्पेबाजों ने एटीएम में कैश डाल रहे सर्विस प्राइवेट इंडिया लिमिटेड के कर्मचारी सुनील को झांसा देकर बैग उड़ा लिया था। बैग में 42 लाख की नकदी थी, पुलिस जांच में सुनील के घटना के वक्त गर्लफ्रेंड से चैटिंग करने की बात सामने आई थी। घटना की पूरी गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में रेकार्ड हुई।

पुलिस ने जांच में पाया कि बैंक के बाहर भी टप्पेबाजों के चार-पांच साथी मौजूद हैं। इनमें से कुछ ने बैंक में कैश जमा कराने पहुंचे स्कूटर सवार खाताधारक को निशाना बनाने की कोशिश की थी। सीसीटीवी में दिख रहा है कि खाताधारक बैंक के बाहर स्कूटर खड़ा कर रहा है, जबकि गिरोह का सदस्य हाथ से इशारा कर स्कूटर सवार को कुछ दिखाने व बताने की कोशिश कर रहा है। स्कूटर सवार ने टप्पेबाज की ओर देखा, लेकिन अधिक ध्यान नहीं देते हुए बैंक में प्रवेश कर गया। इसके बाद टप्पेबाज बातों में मशगूल हो गए। एसएसपी कृष्ण कुमार के मुताबिक जल्द वारदात का खुलासा होगा।

सीसीटीवी कैमरों की गुणवत्ता सही नहीं होने के कारण पुलिस को रेकार्डिग में आरोपियों के चेहरे नहीं दिखाई दे रहे हैं। एसएसआई जगमोहन रमोला ने बताया कि, ‘बैंक ने सीसीटीवी कैमरे तो लगाए हैं, लेकिन इनकी गुणवत्ता सही नहीं है। कैमरों में अपराधियों की शुरुआती गतिविधि से लेकर बैग ले जाने तक की मौजूदगी कैद हुई, लेकिन चेहरे स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहे हैं।’

जांच में यह बात सामने आई कि घटना के दौरान बैंक का गनर पानी पीने के लिए किचन में चला गया था। एसएसआई जगमोहन रमोला के मुताबिक गनर नहीं होने के कारण टप्पेबाजों के हौंसले बढ गए। टप्पेबाजों की संख्या आठ के करीब थी। अलग-अलग सीसीटीवी कैमरों में यह नजर आ रहे हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो गिरोह के सदस्य जानबूझकर एक जैसे रंग की कमीज व कपड़े पहनते हैं, ताकि अगर कुछ भी गलत हुआ तो वह पकड़े में न आ सकें। सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि बैंक के अंदर से बैग उठाने के बाद एक युवक ने दूसरे साथी युवक को बैग थमा दिया। कुछ कदम चलने पर दूसरे ने बैग को तीसरे को दिया। इसके बाद बैग को सफेद रंग की पाॅलीथिन में डालकर छिपा दिया गया।

जेवर लेकर विवाहिता प्रेमी संग फरार

0

रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक विवाहिता प्रेमी के साथ फरार हो गई। विवाहिता घर में रखा जेवर, नकदी और अन्य सामान भी समेटकर ले गई।

पति ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रहीमपुर गांव निवासी एक युवक की शादी करीब पांच साल पहले हुई थी। करीब दो माह पहले युवक पत्नी के साथ देहरादून गया था। बस में लौटते समय एक युवक से उसकी पत्नी की बातचीत हो गई। युवक ने बातों-बातों में नंबर भी ले लिया। इसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हो गई। बातचीत इतनी बढ़ी कि प्यार में बदल गई थी। और दोनों मौका पाकर फरार हो गए। 

मासूमों की हाईकोर्ट से गुहार, हमें शिक्षक दे दो

0
Nainital,high court,uttarakhand

एक फरियाद मासूमों की भी सुन लो, जिनको पढने की चाह तो है मगर उनकी पढाई पुरी हो कैसे क्योकि शिक्षकों की कमी के चलते मासूम बच्चों के स्कूल में शिक्षक ही नहीं है। एेसे में बच्चों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है, उन मासूम बच्चों ने मासुमियत भरी गुहार हाईकोर्ट से लगाई है, साथ ही सोशल मिडिया के माध्यम से अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का प्रयास भी किया है।

अल्मोड़ा का राजकीय इंटर कालेज मासी, शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है। यहां छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पा रही है, जिससे परेशान होकर अभिभावक संघ और छात्र-छात्राओं ने हार्इकोर्ट से गुहार लगार्इ है।  राजकीय इंटर कॉलेज मासी में शिक्षकों की कमी के चलते छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। सही तरीके से पढ़ार्इ ना होने और शिक्षकों की कमी की वजह से वह  बेहद परेशान हैं। सरकार के नुमाइंदों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी जब उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उन्होंने एक बड़ा फैसला ले लिया। छात्र-छात्राओं ने अभिभावक संघ के साथ मिलकर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के नाम खुला पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग की है। 1987 में विज्ञान वर्ग की मान्यता प्राप्त जीआइसी मासी में कनरै, आदीग्राम, तिमिलखाल, डोबरी, ऊंचावाहन, नौगांव, पनाली, सिमार, केदार और बग्वालीखेत समेत करीब दो दर्जन गांवों के बच्चे भविष्य संवारने आते हैं।

विद्यालय की कक्षा-11 की छात्रा प्रज्ञा सिंह, अनिशा शर्मा, भावना बिष्ट ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र भेजकर कहा है कि कॉलेज में रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी और अन्य विषयों के पद खाली हैं। इस वजह से पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है और उनका भविष्य अंधकार की ओर बढ़ रहा है। इन बच्चों को उम्मीद है कि हाईकोर्ट उनकी अर्जी पर जरूर विचार करेगा और शिक्षकों की कमी पूरी होगी। छात्र-छात्राओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपील जारी की है, साथ ही अभिभावक संघ का वह पत्र भी संलग्न किया है, जिसमें बताया गया है कि यदि जल्द शिक्षक और कार्यालय लिपिकों की नियुक्ति नहीं हुई तो छात्र-छात्राएं कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे।

दुनिया की सबसे छोटी पेंसिल बनाने का दावा

0

हल्द्वानी के प्रकाश उपाध्याय ने दुनिया की सबसे छोटी पेंसिल बनाने का दावा किया है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस ने प्रकाश से इस रिकॉर्ड को पुष्ट करने के लिए साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा है। न्यूज़पोस्ट से बात करने पर प्रकाश ने बताया कि,”मेरा बचपन से शौक रहा था कुछ हट कर करने का,एक जुनून सा है जिसके चलते मैने यह किया।”

प्रकाश का नया आविशकार हैं लकड़ी की पेंसिल जिसकी लंबाई केवल पांच मिलीमीटर (एमएम)और मोटाई मात्र 0.5 एमएम है। इसमें 2H पेन्सिल लीड व लाल, काला व सफेद एक्रेलिक रंग का प्रयोग किया गया है। प्रकाश ने बताया कि, ‘दुनिया की सबसे छोटी पेंसिल बनाने का रिकॉर्ड उन्होंने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए आवदेन किया था। इंडिया बुक ने इसे स्वीकार करते हुए साक्ष्य मांगे हैं। जांच के बाद यह पेंसिल आधिकारिक रूप से रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो जाएगी।’उनका लक्ष्य सबसे छोटी पेंसिल के पीछे एक बड़ा मकसद है,”समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाए।’

ae5c3491-b27f-4e5d-8ff8-bbc5a97bac0b

पिछले 12 सालों से प्रकाश राजकीय मेडिकल कॉलेज में आर्टिस्ट पद पर कार्यरत हैं और जब भी वह समय निकाल पाते हैं,प्रकाश अपने रिकार्ड तोड़ने वाले काम में लगा देते हैं।भविष्य के बारे में पूछने पर प्रकाश ने बताया कि,”एक लक्ष्य पूरा हो गया है तो जाहिर है मैं अब दूसरे किसी रिकार्ड को पाने की कोशिश में लग गया हूं,लेकिन उसके बारे में मै अभी कुछ शेयर नहीं कर सकता”।

प्रकाश के नाम कई रिकार्ड
प्रकाश उपाध्याय कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा चुके हैं। हनुमान चालीसा को सबसे छोटी पुस्तक में लिखने का विश्व रिकॉर्ड भी प्रकाश के नाम है। इसका आकार 3×4×4 मिमी है, जो उन्होंने खुद अपने हाथों से लिखी है। यह रिकॉर्ड यूनीक बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। इसके अलावा चीन को पछाड़कर दुनिया की सबसे बड़ी पेंटिंग बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली टीम में वरिष्ठ आर्टिस्ट के रूप मे अपना योगदान प्रदान किया। विश्व का सबसे छोटा चरखा भी प्रकाश बना चुके हैं।