Page 150

ठगी के आरोप में पांच गिरफ्तार, हीरे जड़ित मूर्ति बरामद

0

थाना प्रेमनगर पुलिस ने ठगी के आरोप पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से एक अष्टधातू की हीरे जडित प्राचीन शिव परिवार की मूर्ति और 40 हजार रुपये नगद बरामद हुआ है। सोमवार को थानाध्यक्ष प्रेमनगर ने बताया कि बीते 18 फरवरी को वेद कुमार निवासी प्रेमनगर देहरादून ने थाना पर आकर ठगी के संबंध में मामला दर्ज कराया था। उसने बताया की एक सप्ताह पहले मुमताज नाम का व्यक्ति जो सहारनपुर जिले का रहने वाला है उसके के सम्पर्क में आया और बताया कि उनके जानने वाला उनका दोस्त खुराना जो करनाल का रहने वाला है उसके पास एक प्राचीन काल की अष्टधातू (एन्टीक पीस) की शिव परिवार की मूर्ति है। जिसकी कीमत लगभग 25 करोड रूपये है। मुमताज ने वेद कुमार को चार करोड़ में मूर्ति व सारे कागजात और वेरिफाई सर्टिफिकेट देने को कहा। इस प्रकार मुमताज ने विश्वास दिलवाकर वेद कुमार से बतौर एंडवास पचास हजार रुपये ले लिये।
वापस 18 फरवरी को मुमताज अपने 04 साथियों के साथ आया और एक शिव परिवार की मूर्ति वेद कुमार को दिखाई। वेद कुमार ने जब मूर्ति के कागजात मांगा तो वो बहानेबाजी करने लगा और बोला कि इसके कागजात घर भूल आए हैं, जल्दी दे देगे, आप पेमेंट कर दो। उनकी इस बहानेबाजी व जल्दबाजी पर वेद कुमार को शक हुआ कि ये लोग उसके साथ ठगी कर रहे है। वेदपाल के ने पुलिस को सूचना व तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने कर्रवाई करते हुये थाना प्रेमनगर पर धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर मलविंदर और शिवेंद्र के सभी खरीद फरोख्त सौदों पर 26 तक रोक

0

(नई दिल्ली) दिल्ली हाईकोर्ट ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह और शिवेंद्र सिंह को अपने शेयर बेचने या ट्रांसफर करने या अपनी चल और अचल संपत्ति को बेचने पर 26 फरवरी तक रोक लगा दी है । जस्टिस जयंत नाथ ने दोनों को निर्देश दिया कि जापानी कंपनी दायची सैंक्यों के केस के दौरान हाईकोर्ट को बताई गई अपनी संपत्ति में से कुछ भी नहीं बेंचे। दोनों ने अपनी संपत्ति के बारे में दिसंबर 2016 और मार्च 2017 में हाईकोर्ट को सीलबंद लिफाफे में जानकारी दी थी ।
सुप्रीम कोर्ट ने भी पिछले 16 फरवरी को मलविंदर सिंह और शिवेंद्र सिंह की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन अवार्ड के फैसले के तहत दायची सैंक्यो को साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये की रिकवरी की अनुमति देने के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई थी ।
दिल्ली हाईकोर्ट में दायची सैंक्यो ने याचिका दायर कर कहा है कि रैनबैक्सी इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन अवार्ड के फैसले को लागू करे । उस अवार्ड में आदेश दिया गया है कि रैनबैक्सी दायची को साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये दे । हाईकोर्ट ने दायची के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उसे रैनबैक्सी से साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये वसूलने की अनुमति दी थी । दायची ने 2008 में रैनबैक्सी को खरीदा था और 2005 में सन् फार्मास्युटिकल के साथ विलय कर लिया था। 

एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश अपने खिलाफ दर्ज मामले रद्द करवाने के लिए पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट

0

(नई दिल्ली) । सोशल मीडिया पर अपनी मटकती आंखों का जलवा बिखेरने वाली केरल की एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने खिलाफ दर्ज मामलों को निरस्त करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है । अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि ओरु ओदार लव के गाने के गलत अनुवाद को आधार बनाकर कुछ लोगों ने केस दर्ज करवाए हैं । अपनी याचिका में उन्होंने आशंका जताई है कि गैर मलयाली भाषी दूसरे राज्यों में भी ऐसे केस दर्ज किए जा सकते हैं ।
सोमवार को प्रिया प्रकाश के वकील ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन करते हुए इस मामले पर जल्द सुनवाई की मांग की । इसके बाद कोर्ट ने इस पर सुनवाई का भरोसा दिया । इस मामले पर कल यानि 20 फरवरी को सुनवाई होने की संभावना है ।
प्रिया प्रकाश वारियर के खिलाफ तेलंगाना और महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज की गई हैं । एफआईआई में फिल्म निर्माताओं पर एक धार्मिक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है । याचिका में कहा गया है कि फिल्म का गाना पैगंबर मोहम्मद साहब और उनकी पहली पत्नी के बीच प्रेम को लेकर केरल के मालाबार में मुस्लिम इलाकों में लोकप्रिय है लेकिन शिकायतकर्ता ने इसे गलत तरीके से पेश किया है । 

स्वच्छ भारत की हकीकत: गंगा तटों के पास फैली गंदगी

0

(हरिद्वार)। स्वच्छता अभियान के प्रति सप्ताह हरिद्वार में चलाए जाने के बाद भी गंगा के घाटों पर गंदगी का नजारा आम बात है। अलकनंदा घाट, सुभाष घाट, रोड़ीबेलवाला आदि गंगा घाटों के समीप बड़ी संख्या में कूड़े के ढेर लगे होने से श्रद्धालुओं को भी समस्याओं का समाना करना पड़ता है।
गंगा घाटों पर लगे गंदगी के अंबार स्वच्छ भारत अभियान को जहां पलीता लगा रहे हैं, वहीं सामाजिक संगठनों द्वारा प्रति सप्ताह चलाए जाने वाले सफाई अभियान पर भी प्रश्न चिह्न लगे हैं। बाहर से आने वाले यात्री श्रद्धालु अपने साथ लाई वेस्ट सामग्री को गंगा घाटों पर ही फेंक देते है। अलकनंदा घाट के समीप भारी तादाद में कूड़ा डाला जा रहा है। लघु व्यापारी भी गंदगी को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। बड़ी संख्या में चाट पकौड़े घाटों पर ही बेचे जा रहे हैं। इस कारण लोग खाने के बाद पत्तों आदि को वहीं फेंक देते हैं, जिससे गंदगी का बढ़ावा मिल रहा है। नगर निगम के अधिकारी इस ओर कोई संज्ञान नहीं ले रहे है। जिन स्थानों पर गंगा को स्वच्छ निर्मल एवं गंदगी मुक्त करने के स्लोगन लिखे हुए हैं उन्हीं स्थानों पर कूड़े के ढेर अधिक लगाये जा रहे हैं। कुछ संस्थाओं की टीमों द्वारा गंगा घाटों की सफाई तो की जाती है लेकिन मात्र सफाई अभियान फोटो सेशन तक ही सीमित हो रहा है। गंगा घाटों की अगर नियमित रूप से सफाई की जाये तो गंगा घाटों के अलावा आस पास के क्षेत्र को भी गंदगी मुक्त बनाया जा सकता है। लेकिन, ठीक रूप से सफाई अभियान नहीं चलने के कारण हरिद्वार के विभिन्न गंगा तटों पर फैली गंदगी को मुक्त करने वाले अभियान सफल नहीं हों पा रहे है। सच्चे मन से अगर गंगा को गंदगी मुक्त करना है तो सभी को मिल जुलकर अपने प्रयासों को नियमित रूप से लागू करना पड़ेगा।

नैनी झील का जलस्तर घटा, पेयजल आपूर्ति में कटौती

0
rain saves naini lake

नेतीलाल। नैनी झील का गिरता जलस्तर अब प्रशासन और यहां रहने वालों के लिए चिंता का सबब बनने लगा है। पानी की कमी को देखते हुए नैनीताल की पेयजल आपूर्ति में पहली बार कटौती की गई है। प्रतिदिन 13-14 एमएलडी की बजाए अब आठ एमएलडी पानी दिया जा रहा है।

जल संस्थान के रिकार्ड बताते हैं कि वर्ष 2011 में फरवरी में नैनीताल में 13 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जाती थी। जनसंख्या बढऩे पर वर्ष 2014 से लेकर वर्ष 2017 तक फरवरी में आपूर्ति का यह आंकड़ा 14 एमएलडी हो गया, लेकिन झील में पानी लगातार कम होता जा रहा है। इससे शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ गई। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सुनील तिवारी ने बताया कि इस साल जनवरी से ही नैनीताल शहर को तीन घंटा सुबह व तीन घंटा शाम आपूर्ति की जा रही है। पूरे दिन में आठ एमएलडी पानी की सप्लाई ही की जा रही है।

पेयजल कटौती से झील के जलस्तर में सुधारः सर्दियों में कम बरसात के बावजूद झील का जलस्तर पिछले साल की तुलना में अधिक है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता हरीश चंद्र भारती ने बताया कि पिछले साल फरवरी में जलस्तर माइनस में आ गया था, जबकि इस साल 2.8 फीट है। बरसात में ये स्तर 12 फीट तक पहुंच जाता है। उन्होंने बताया कि नैनी झील के जलस्तर को बनाए रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

चौरासी कुटिया में पर्यटकों के लिए सजी दुर्लभ चित्रों की गैलरी

0

ऋषिकेश। उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा आगामी 4 मार्च से शुरू होने वाले विटल्स महोत्सव को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने महर्षि महेश योगी की तपस्थली चौरासी कुटिया में दुर्लभ तस्वीरों की आर्ट गैलरी पर्यटकों के लिए सजाई गई है।

सोमवार को प्रदेेश के वन मंत्री हरक सिंह द्वारा आर्ट गैलरी का शुंभारंभ किया गया। ध्यान योग केंद्र के प्रणेता महर्षि महेश योगी की तपस्थली चौरासी कुटिया में दुर्लभ तस्वीरों की आर्ट गैलरी को देश दुनिया से तीर्थनगरी में आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों व सैलानियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंड ग्रुप के भारत आगमन से जुड़ी हुई तस्वीरों को भी सजाया गया है।
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की ओर से स्वर्ग आश्रम स्थित शंकराचार्य नगर चौरासी कुटिया में 1968 में आए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बैंड ग्रुप विटल्स की यादों से जुड़ी तस्वीरों को संजोकर गैलरी तैयार की गई है। इसे तैयार करने में पार्क प्रशासन को महेश योगी फाउंडेशन की ओर से सहयोग प्रदान किया गया है। इन दुर्लभ तस्वीरों की आर्ट गैलरी का शुभारंभ प्रदेश के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने किया।
तीन भागों में बनी गैलरी में विटल्स के अलावा महर्षि महेश योगी तथा राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की गतिविधियों से जुड़ी तस्वीरों को भी इसमें शामिल किया गया है।
राजाजी पार्क के निदेशक सनातन सोनकर ने चौरासी कुटिया का विधिवत निरीक्षण कर सभी तैयारियों को बारीकी से परखा है। इसमें पर्यटकों के लिए भी सुविधाएं जुटाई गई हैं। 

जन शिकायत शिविर में उठी आल वेदर रोड से बेघर होने की समस्या

0

गोपेश्वर। चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर में प्रत्येक सोमवार को लगने वाले जन शिकायत निवारण शिविर में नंदप्रयाग अनुसूचित जाति बस्ती के लोगों ने आॅल वेदर रोड में उनकी भूमि व भवन अधिग्रहण किये जाने की शिकायत करते हुए कहा कि उनके पास इसके अलावा कहीं कोई और भूमि नहीं है, ऐसे में बस्ती के लोग भूमिहीन होने के साथ ही बेघर भी हो जायेंगे।
सोमवार को जिला सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी एवं एसडीएम चमोली परमानंद की अध्यक्षता में जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की 11 शिकायतें दर्ज की गई। सभी समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण किया गया।
शिविर में नंदप्रयाग अनुसूचित जाति बस्ती निवासी गणेश राय, नंदू राय, दिनेश राय, प्रेम राय, प्रहलाद राय आदि ने आॅल वेदर रोड निर्माण के लिए उनकी भूमि एवं आवासीय भवन अधिग्रहण किये जाने की समस्या दर्ज की। उन्होंने बताया कि बस्ती के लोगों के पास अन्यत्र कहीं भूमि व आवास नहीं है। आॅल वेदर रोड निर्माण के लिए उनकी भूमि व आवास अधिग्रहण किये जाने से वे लोग भूमिहीन व बेघर हो जायेंगे। उन्होंने प्रभारी जिलाधिकारी से अनुसूचित जाति के लोगों को अन्यत्र कही भूमि देकर पुर्नवास कराने की मांग रखी। सेवानिवृत्त राजस्व उपनिरीक्षक नन्दन सिंह फर्स्वाण ने द्वितीय एसीपी के तहत ग्रेड वेतन का भुगतान, पुनरीक्षित पेंशन देय एरियर तथा उपार्जित अवकाश का भुगतान न किये जाने की शिकायत दर्ज करते हुए शीघ्र उनके देयकों का भुगतान करने की मांग प्रभारी जिलाधिकारी के समक्ष रखी। संस्कृत महाविद्यालय मडल के प्राचार्य डा. ओपी डिमरी ने महाविद्यालय के छात्रावास में सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की। बताया कि वर्षाकाल में अत्रिगंगा के प्रवाह से छात्रावास के नीचे की भूमि का निरंतर कटाव हो रहा है, जिससे छात्रावास को खतरा बना हुआ है।
प्रभारी जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्या के समाधान का भरोसा दिलाते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल मामले के निस्तारण के निर्देश दिए। शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भागीरथी जंगपांगी, ईई लोनिवि डीएस रावत, सीईओ आरएल चंद्रवाल आदि मौजूद थे।

जन सुनवाई दिवस पर 71 फरियादियों की सुनी गईंं शिकायतें

0

रूद्रपुर। जन सुनवाई दिवस पर सोमवार को 71 शिकायतें फरियादियों द्वारा दर्ज कराई गईं, जिसमें से कुछ समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया। जन सुनवाई दिवस में राशन कार्ड बनवाने, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आर्थिक सहायता, भूमि विवाद आदि से सम्बन्धित प्रमुख समस्याएं दर्ज कराई गईं। अधिकांश समस्याएं भूमि विवाद से सम्बन्धित थी।

जिलाधिकारी डाॅ. नीरज खैरवाल ने प्रत्येक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होने वाले जन सुनवाई दिवस पर फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों के निर्देश दिए कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं व कार्यों का क्रियान्वयन पूरी निष्ठा, ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ समयबद्ध तरीके से करना सुनिश्चित करें, ताकि जनता को किसी भी प्रकार समस्या का सामना न करना पड़े।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हस्तानान्तरित की गई समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें तथा कृत कार्यवाही से सम्बन्धित फरियादियों को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समस्याओं के निराकरण में हीलावली बरतने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर क्षेत्र भ्रमण करते हुए अपने विभागों से सम्बन्धित जन समस्याओं का निराकरण तेजी से करने के निर्देश दिये ताकि स्थानीय स्तर की समस्याओं के निराकरण के लिए जनता को जिला मुख्यालय की अनावश्यक दौड़ न लगानी पड़े।
उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे जन सुनवाई में प्राप्त समस्याओं के साथ ही समाधान पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होने वाली समस्याओं को भी समयबद्ध तरीके से निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
समस्याएं दर्ज कराने वाले फरियादियों में रूद्रपुर निवासी मीनू ने वसीयत प्रमाण चाहने, महेश कुमार ने ऋण सब्सिडी की किश्त दिलाने, गुरबाज ने राशन कार्ड बनवाने, सूरज सिंह ने कम्पनी द्वारा भेजे गये पत्र निस्तारण के सम्बन्ध में, काशीपुर निवासी वीर सिंह ने भूमि का मुआवजा दिलाने, किच्छा निवासी मिनहाज ने भूमि को कब्जे से बचाने, काशीपुर निवासी रंजीत सिंह ने भूमि पैमाइश के सम्बन्ध में, किच्छा निवासी बुन्दू ने भूमि विवाद के सम्बन्ध में, खटीमा निवासी भगवत सिंह ने वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत कराने, जसपुर निवासी अचल कुमार ने विद्युत कनेक्शन के सम्बन्ध में, काशीपुर निवासी शाहिद हुसैन ने मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता चाहने, खटीमा निवासी श्रवण कुमार ने सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने, सुलतानपुर पट्टी निवासी ईश्वर कुमार ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र चाहने आदि से सम्बन्धित प्रमुख समस्याएं दर्ज करायी। आपदा प्रबन्धन विभाग के संजीव कुमार व देवेन्द्र आर्या द्वारा फरियादियों की समस्याएं रजिस्टर में दर्ज करने की कार्यवाही की गई।
जन सुनवाई दिवस में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, आपदा प्रबन्धन अधिकारी डाॅ.अनिल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह सहित अन्य अधिकारी व फरियादी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री किसके चौकीदार और किसके वफादार: राहुल गांधी

0

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) में 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले मसले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधे हमला बोला है।लोकसभा चुनावों के दौरान दिए गए ‘देश का चौकीदार’ वाले वक्तव्य पर तंज करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि ‘पहले ललित फिर माल्या अब नीरव भी हुआ फरार, कहां है ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’ कहने वाला देश का चौकीदार?’

इसके आगे राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक बार फिर उद्योगपतियों के संरक्षक के तौर पर काम करने का आरोप लगाया। ट्वीट में आगे लिखा- ‘साहेब की खामोशी का राज़ जानने को जनता बेकरार, उनकी चुप्पी चीख चीख कर बताए वो किसके हैं वफादार।’ ट्वीट में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर तंज कसता हुआ हैशटैग #ModiRobsIndia भी दिया है।
वहीं आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास ने इस मसले पर एक ट्वीट कर कहा, ‘मैं तीन दशक से लिख रहा हूँ, लिखते-लिखते कम्बख़्त आज तक एक करोड़ का रोटोमैक नहीं हुआ। सेठजी को बिना एक पंक्ति लिखे, आठ सौ करोड़ का रोटोमैक हो गया? इतना लिखा हमने और माल सेठजी ले उड़े? ये हमारे साथ ही क्यूं होता है जी ?’

कनाडा के पीएम ने गांधी आश्रम में चरखा चलाया.

0

अहमदाबाद। कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रुडो सोमवार को अपनी भारत यात्रा के दौरान एक दिवसीय यात्रा पर गुजरात आये । जस्टिन ट्रुडो पत्नी और बच्चों के साथ भारतीय वेशभूषा में दिखे। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद जस्टिन ट्रुडो सपरिवार गांधी आश्रम की यात्रा पर पहुंचे।
जस्टिन ट्रुडो गांधी आश्रम की यात्रा के दौरान बहुत खुश नजर आए। ट्रुडो और उनकी पत्नी ने चरखा चलाया। उनके बच्चे भी इस पल के गवाह बने। जस्टिन ने यात्रा पुस्तक में भी अपना संदेश लिख कर खुशी जाहिर की |
गांधी आश्रम की यात्रा के बाद जस्टिन ट्रुडो गांधीनगर में अक्षरधाम और अहमदाबाद आईआईएम की यात्रा करेंगे तथा छात्रों के साथ बातचीत करेंगे । वे मुंबई रवाना होने से पहले विमानतल पर मुख्यमंत्री विजय रूपानी के साथ बैठक भी करेंगे |