राष्ट्रीय सौंदर्य मंच पर उत्तराखंड का नाम रौशन किया प्रकृति गबर्याल ने

Model, Ramp

(पिथौरागड़) मेरी नानी ने मुझे हमेशा एक प्रिसेंस की तरह पाला है और मैं खुश हूं कि मैं अपना रास्ता खूद बनाकर उस पर चल रही हूं, ” बेहद उत्सुक 15 साल की प्रकृति गर्बयाल हमें बताती है जो अभी हाल ही में मिस टीन इंडिया परफेक्ट सेल्फी अवार्ड  जो एली क्लब मिस एंड मिस्टर टीन 2019 में 25 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित हुआ था, जीत कर घर आई हैं।

Model, Ramp
“Miss Teen India Perfect Selfie Award “ with the judges at the grand finale

प्रकृति के पिता समाज सेवक हैं और मां पिथौरागढ़ जिला के धारचूला गांव में टीचर है। तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर की बहन प्रकृति की इस सफलता से लोगों के बीच में उनकी एक अलग पहचान बनाई है।

दसवीं में पढ़ने वाली प्रकृति गर्बयाल आर्ट की छात्रा हैं, जिन्होंने अपना पहला ऑडिशन 22 जून को दिया था और पूरे भारते से आए 54 लड़कियों और 43 लड़कों में अपनी जगह टॉप 15 में बनाई।

ग्लैमर की दुनिया में प्रकृति की शुरुआत अकेले नहीं थी। रास्ते में उनका साथ देने के लिए उसका पूरा परिवार का समर्थन था।प्रकृती ने यूट्यूब से जरुरी टिप्स लिए, जबकि उनकी माौसी ने उन्हें, “मॉडलिंग की बारीकियों और उन्हें तैयार होने के जरुरी पहलू भी बताए” प्रकृति ने बताया।

Teen, Model
“Miss Teen India Perfect Selfie Award“

एले क्लब मिस और मिस्टर टीन इंडिया 2019 में एक शर्मीली, झिझकती इस फ्रेशर ने अपनी कमियों पर जीत हासिल की और अपने अनुभव और आत्मविश्वास से एक विजेता बनीं। पीछे मुड़कर देखने पर वह कहती है, “यह मेेरे लिए एक बहुत ही प्रेरक और शिक्षित करने वाला अनुभव था। मैंने रैंप पर चलने का अनुभव लिया और वहां मिलने वाले नए दोस्तों के साथ यादें बनाईं। ”

अभी के लिए, 15 साल की प्रकृति अपनी आने वाली दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं और आगे की पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती है जिससे वह अच्छे नंबरों से स्कूल की पढ़ाई खत्म कर सके। उसके बाद प्रकृति ने अपने समय और प्रयासों से अपने मॉडलिंग कौशल को और बेहतर बनाने की योजना बनाना चाहती है। प्रकृति अपने मॉडलिंग कैरियर को आगे लेकर  इंडियाज टॉप मॉड ’ में भाग लेना, जो उनका सपना है।

यह आखिरी बार नहीं होगा कि हम इस नई मॉडल के बारे में सुन रहे है जो अपने गृहनगर और पहाड़ी राज्य में कोई खूशखबरी लेकर आई हैं।