55 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम के हवाले, उत्तराखंड में 55.89 प्रतिशत मतदान

0
55
माहौल

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ है। पांचों लोकसभा सीटों पर 55 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनका भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है। शुक्रवार देर रात तक आए आंकड़ों के तहत प्रदेश भर में 54.06 प्रतिशत मत पड़े थे।

चुनाव आयोग के अनुसार शनिवार को मत प्रतिशत बढ़कर 55.89 फीसदी हो गया। यह पिछले लोकसभा चुनाव 2019 की अपेक्षा कम है। हालांकि अभी मत प्रतिशत और बढ़ सकता है। 2019 में 61.48 फीसदी मतदान हुआ था।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (एसीईओ) विजय कुमार जोगदंडे ने शनिवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि राज्य की पांच लोकसभा सीटों पर अभी तक 55.89 प्रतिशत मतदान हुआ है। सभी पोलिंग पार्टियों के पहुंचने और स्क्रूटनी के बाद मतदान प्रतिशत का पूरा आंकड़ा प्राप्त हो जाएगा।

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर इतने पड़े वाेट

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभी तक अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 46.94 प्रतिशत, पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 50.84 प्रतिशत, हरिद्वार लोकसभा सीट पर 63.50 प्रतिशत, नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर 61.35 और टिहरी गढ़वाल सीट पर 52.57 प्रतिशत मतदान हुआ है।

डाक मतपत्र और पोस्टल बैलेट से पड़े मत प्रतिशत की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 27 हजार 139 मतदान कार्मिकों और पुलिसकर्मियों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया है। 12 हजार 670 ऐसे मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया है, जो 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, दिव्यांग मतदाता और आवश्यक सेवा वाले विभागों से जुड़े कार्मिक हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 93 हजार 187 सर्विस वोटर भी हैं। जिन सर्विस वोटरों के डाक मतपत्र मतगणना वाले दिन सुबह आठ बजे आरओ तक पहुंच जाएंगे, उन सभी को मतगणना में शामिल किया जाएगा। अभी तक 3377 सर्विस वोटरों के डाक मतपत्र संबंधित जिला मुख्यालयों तक पहुंच चुके हैं।