उत्तराखंड भाजपा में अंदरूनी गतिविधियों पर लगा विराम, भट्ट बोले-सार्वजनिक बयानबाजी से बचें

0
550
भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी की अंदरूनी गतिविधियों को लेकर मीडिया में चल रही अनावश्यक चर्चा पर विराम लगाते हुए सभी को अनुशासन में रहने की ताकीद की है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ हुई बैठक में सभी ने स्वीकारा कि कुछ गलतफहमियां हुई थीं, जिन्हें भविष्य में नहीं दोहराया जाएगा। साथ ही भट्ट ने लोकसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव को लेकर मतदाता सूची में मतदाताओं को जोड़ने को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र ही दो से तीन नामों का पैनल तैयार करने की बात कही।

भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर रविवार को हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने प्रत्येक मामले में दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर स्थिति स्पष्ट कराई। इस दौरान रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल, दायित्वधारी कैलाश पंत, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धन्ने और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य खेम सिंह चौहान ने अपना-अपना पक्ष रखा। बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कुछ दिनों से समाचार पत्र एवं टीवी चैनलों में पार्टी की अंदरूनी गतिविधियों को लेकर जो चर्चा चल रही थी, उसी संबंध में सभी पक्षों को बुलाया गया था। साथ ही स्पष्ट किया कि अनुशासन में रहकर सभी लोगों को पार्टी में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है। संगठन में कोई नया व्यक्ति हो या पुराना, किसी भी तरह की सार्वजनिक बयानबाजी से बचते हुए उन्हें पार्टी नियमों के तहत ही अपनी बात रखनी है। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि अनुशासन के यह निर्देश उनके समेत पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के लिए हैं, जिसका पालन सबको करना है।

लोकसभा के बाद निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा-

निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी निकाय चुनाव को लेकर गंभीर है। संगठन स्तर पर चुनाव प्रक्रिया को लेकर सभी रणनीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कोशिश है कि अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ा जाए। इसकी जिम्मेदारी पार्टी के स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ को दी गई है।