Page 284

बारातियों से भरी बस पलटी, बड़ा हादसा टला

0

रायवाला बाजार में पवन स्वीट शॉप के पास मंगलवार सुबह बारातियों से भरी बस पलट गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए। घायलो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छोड़ दिया गया।

मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे एक बस (यूके 04 पीए 0081) बारातियों को लेकर ऋषिकेश से हल्द्वानी जा रही थी, रायवाला बाजार पवन स्वीट शॉप के सामने अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, बस में सवार यात्री बस के अंदर फंस गए।

सूचना पर थाना रायवाला से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचकर बस के आगे का शीशा तोड़कर खिड़कियों से एक-एक करके यात्रियों को बाहर निकाला गया। बस में कुल 28 यात्री सवार थे। घायलों को 108 की मदद से तकाल प्राथमिक उपचार दिया गया। सभी यात्रियों को उपचार के बाद उनके गंतव्य के लिए भेजा दिया गया। बस को क्रेन की मदद से मेंन रोड से हटाकर यातायात को सुचारु किया गया।

मैराथन में वुमेन और रोड सेफ्टी के लिए दौड़ेगा दून

0

देहरादून। 17 दिसम्बर 2017 को उत्तराखण्ड़ पुलिस द्वारा आयोजित की जा रही हॉफ मैराथन प्रतियोगिता की थीम ” महिला सुरक्षा एवं जागरुकता” अभियान होगी।पिछले साल की तरह इस साल भी हॉफ मैराथन को लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है।

एडीजी लॉ अशोक कुमार ने टीम न्यूजपोस्ट से बातचीत में बताया कि, “मैराथन को करने का आइडिया बहुत ही सिंपल है, इसके माध्यम से हम पब्लिक में जागरुकता फैलाते हैं, जनता पुलिस के साथ सीधे कनेक्ट कर पाती है।उन्होंने कहा जैसे पिछली बार हमने मैराथन में करप्शन और ड्रग्स के खिलाफ लोगों को जागरुक किया था इस बार हम रोड-सेफ्टी और वुमन-सेफ्टी के लिए दौड़ेंगे।”

women safety

मैराथन को साल में एक बार करने से लोगों की पुलिस के साथ कनेक्टिविटी बढ़ती है साथ ही लोगों के बीच हेल्थ अवेयरनेस से जुड़े मुद्दे भी सामने आते हैं। एडीजी अशोक कुमार ने बताया कि, “अब तक लगभग 20 हजार लोगों ने 17 दिसंबर के मैराथन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है।”

हाफ मैराथन में कुल 2 दौड़ रखी गयीं हैं- 21 किमी एवं 7 किमी, जिन्हें तीन श्रेणीयों में बांट कर पुरुष एवं महिला धावकों के लिए अलग-अलग श्रेणीयां रखी गयी हैं।

1- जूनियर(12 से 18 वर्ष)
2- ओपन
3- मास्टर(45+)

मैराथन पुलिस लाइन रेसकोर्स से प्रारम्भ होकर ई.सी. रोड़, राजपुर रोड़, कैनाल रोड़ होते हुये वापस आयोजन स्थल पर समाप्त होगी। मैराथन की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं, विशाल जनसमर्थन को देखते हुए रजिस्ट्रेशन की तारीख दिसंबर 10 से बढ़ाकर दिसंबर 14,2017 कर दी गई है।ऑफलाईन आवेदन के लिए पुलिस लाइन स्थित पेट्रोल पंप व पवेलियन ग्राउंड में काउन्टर लगाये गये हैं।

मैराथन में 7 किलोमीटर में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को 15 एवं 16 दिसम्बर 2017 को और 21 किलोमीटर के प्रतिभागियों को 16 दिसंबर को पुलिस लाइन रेसकोर्स देहरादून में बिब-नम्बर वितरित किये जायेंगे। एडीजी अशोक कुमार ने कहा कि इस मैराथन के माध्यम से हम लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरुक करते हैं,जिसके लिए हमने बीते दिनों अलग-अलग सेमीनार और डिस्कशन आयोजित किए थे।वुमेन-सेफ्टी के लिए सेल्फ डिफेंस क्लासेस,महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर भी हम खुल के सामने आए हैं। एडीजी अशोक कुमार ने कहा कि, “20 हजार की भीड़ में 5-6 हजार महिलाएं भी होंगी जो रोड-सेफ्टी और वुमेन-सेफ्टी के लिए दौडेंगीं।” इस संख्या से ही पता चलता है कि अब महिलाएं और पुरुष कंधे से कंधा मिलाकर सभी आयोजनों में भाग ले रही हैं।

यूपीसीएल की बैठक में एसीआर की रिपोर्ट 15 मई तक उपलब्ध कराने के निर्देश

0

(देहरादून) उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा ने परफॉरमेंस आधारित वार्षिक चरित्र पंजिका (एसीआर) के संबंध में अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में 31 मार्च तक की रिपोर्ट 15 मई तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस बार एसीआर का प्रारूप बदला हुआ है और इसी के अनुसार ही एसीआर तैयार होगी।
एसीआर प्रारूप में फील्ड कार्मिक की परफॉरमेंस के अलग कॉलम हैं। संबंधित कार्मिक के क्षेत्र में फीडरवार कितनी देर बिजली गुल रही, क्या कारण थे, लाइन लॉस की स्थिति क्या है, बिजली चोरी कितनी पकड़ी, उपभोक्ताओं की दर्ज शिकायतों में से कितनों का निस्तारण किया, कितनी कनेक्शन निर्धारित अवधि के बाद दिए गए आदि। प्रबंध निदेशक ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और सचिव ऊर्जा राधिका झा के निर्देश पर यह व्यवस्था शुरू की गई है। बैठक में कार्मिकों के प्रशिक्षण को लेकर भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कारपोरेशन (आरईसी) कार्मिकों को सूचना प्रोद्योगिकी में दक्ष बनाने के लिए प्रशिक्षण देगा। बैठक में निदेशक मानव संसाधन पीसी ध्यानी, मुख्य अभियंता एके सिंह, एमसी गुप्ता, संजय टम्टा आदि मौजूद रहे।

कीटविज्ञान में उल्लेखनीय योगदान के लिए डा. जौहरी को लाइफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड

0

चिकित्सीय कीटविज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए डा. आर.के. जौहरी को कोलकाता के 10वीं राष्ट्रीय सम्मलेन में मेडिकल अर्थोपोडोलोजी सोसायटी की ओर से लाइफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया | कोलकाता के आशुतोष कालेज के प्राणि विज्ञान के स्नातकोत्तर विभाग द्वारा 8-9 दिसम्बर को आयोजित सम्मलेन में जेडएसआई के निदेशक डाक्टर कैलाश चन्द्र द्वारा प्रदान किया गया | इस मौके पर आईसीएमआर के वैज्ञानिक डा. अश्विन कुमार, पंजाब विश्वविद्यालय के प्रो. जगबीर सिंह कीर्ति, ओस्मानिया विश्वविद्यालय के प्रो. नाईक , सीआरएमई के पूर्व निदेशक डा. बी.के.त्यागी , डीआरएल के पूर्व निदेशक डा. विजय वीर उपस्थित थे |
उल्लेखनीय है कि डा. जौहरी डीएवी कालेज, देहरादून के स्नातकोत्तर संकाय के प्राणि विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष हैं | मेडिकल अर्थोपोडोलोजी सोसायटी का अगले वर्ष का 11वा सम्मलेन देहरादून में ही आयोजित किया जाना है | इसके लिए सोसायटी का प्रतीक चिन्ह लोगो भी डा. जौहरी को समर्पित किया गया और कहा गया कि डीएवी कालेज में सम्मलेन आयोजन की तैयारी वे शुरू कर दें | अगले सम्मेलन की जिम्मेदारी भी सोसायटी ने डा. जौहरी को दे दी है |

पिछले दरवाजे से सत्र समाप्ति का आग्रह कर रहे थे विपक्ष के नेता: भट्ट

0

(देहरादून) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को विधानसभा सत्र गैरसैंण पर बोलने से पहले उन्हें यह सोचना चाहिए था कि खुद उनकी सरकार द्वारा गैरसैंण में दो दिवसीय विधानसभा सत्र आयोजित किया गया था।
भाजपा अध्यक्ष भटृ ने कहा कि सरकार द्वारा गैरसैंण का सत्र विधानसभा की नेता विपक्ष की सहमति एवं विधानसभा में बिजनेस पूरा होने के बाद ही समाप्त किया गया। कार्यमंत्रणा समिति जिसमें विपक्ष एवं सत्तापक्ष दोनों रहते हैं तथा जितना कार्य होता है दोनों सत्ता एवं विपक्ष की सहमति से सत्र चलता है। जब हम विपक्ष में होते थे और हम राजधानी के विषय पर या अन्य किसी विषय पर प्रश्न पूछने लगते थे तो सदन उठा लिया जाता था। इसलिए कुछ भी कहने से पहले उन्हें अपने दिन याद करने चाहिए। सदन सही चले इसके लिए सरकार विपक्ष को मनाने गई और विपक्ष ने भी सदन चलाने में सरकार का पूर्ण सहयोग किया तो फिर सदन के बाहर ऐसी दोहरी बयानबाजी ठीक नहीं है।
भट्ट ने बताया कि ठण्ड ज्यादा होने की वजह से विपक्ष के कई नेता भी पिछले दरवाजों से आकर विधानसभा सत्र को समाप्त करने का आग्रह कर रहे थे और अगर कांग्रेस के नेता बिजनेस समाप्त होने के बाद भी सदन को चलाना चाहते तो फिर उन्होनें कोई आग्रह क्यों नहीं किया। ये केवल राजनीतिक ड्रामेबाजी है और हरीश रावत राजनीति में बने रहने के लिऐ इस तरह के बेमतलब बयान देते रहते है।
राहुल गांधी की ताजपोशी पर पूछे जाने वाले सवाल पर उन्होंने बताया कि लगभग 17 सालों से कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी हैं और राहुल गांधी कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के साथ डी फैक्टो अध्यक्ष की भूमिका निभा रहें हैं, तमाम प्रदेशों में संगठन की जिम्मेदारी देने में अथवा राष्ट्रीय पदाधिकारी बनाने और हर चुनाव लड़ने वालों की सूची जारी करने में उनका रोल अहम रहा है। उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, हिमाचल, हरियाणा, राजेस्थान, मध्यप्रदेश तथा अन्य राज्यों में तथा केन्द्र के चुनाव भी उन्हीं के नेतृत्व में लड़े गए, जिसका परिणाम हम सब ने देखा है। राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने से या न बनने से भाजपा अथवा भारतीय राजनीति में कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।

लगातार हो रही चोरियां, पुलिस के हाथ खाली 

0

हल्द्वानी, क्षेत्र में चोरी की घटनाये आये दिन बढ़ती जा रही है। जिसपर पुलिस कुछ नहीं कर प् रही है। जिससे चोरो के हौसले बुलंद है। चोरी दो लगातार रातो में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। चोरों ने पहले एक बंद घर को निशाना बनाया और उसके बाद  हनुमान मंदिर को खंगाल डाला। पुलिस मामले की जानकारी में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात मुखानी थाने के अंतर्गत छड़ायल नयाबाद के अशोक विहार फेज-तीन, सद्भावना कॉलोनी में ओमान में होटल इंडस्ट्री में कार्यरत गणेश पाडे का मकान है। उनकी पत्‍‌नी दीप्ति पाडे अपनी आठ साल की बेटी के साथ बीते शुक्रवार को अपने मायके लखनऊ गई थी। शनिवार सुबह जब पड़ोसी घर देखने पहुंचे तो उन्होंने मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देखा। इस पर तुरंत दीप्ति को फोन कर जानकारी दी। दीप्ति ने शीशमहल निवासी अपने जेठ दिनेश पांडे को घटना बताई और शनिवार रात खुद भी लखनऊ से यहा आ गई। दिनेश पांडे ने शनिवार को ही मुखानी थाने में घटना की तहरीर दे दी।  दीप्ति ने बताया कि घर से चोर एलईडी टीवी, सोने के टॉप्स और ढाई हजार की नकदी चुरा ले गए हैं। चो

री के लिए प्रयुक्त हैक्सा ब्लेड, लोहे की रॉड और सरिया मोड़ने वाला औजार भी घर में ही छोड़ गए थे। वहीं, शहर के बीचोंबीच रामलीला मैदान के निकट श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर को भी चोरों ने नहीं छोड़ा। शनिवार रात चोरों ने मंदिर के गेट पर लगे ताले तोड़ मां दुर्गा की प्रतिमा पर लगा चांदी का छत्र, त्रिशूल, तांबे का बड़ा दीया और 12 लोटे पार कर लिए। पुजारी विवेक शर्मा ने बताया कि चोर सीसीटीवी की तार भी खींचकर गए हैं। वहीं, कोतवाल केआर पांडे के मुताबिक घटना का पता चला है, लेकिन कोई तहरीर नहीं दी गई है।

मुख्य सचिव 12 से दो दिवसीय कुमाऊं दौरे पर

0

देहरादून, प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह 12 दिसम्बर से कुमाऊं के दो दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान वे कई परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर उसके कार्यों के बारे में जानकरी प्राप्त करेंगे।

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह दो दिवसीय कुमाऊं दौरे के दौरान 12 दिसम्बर को नैनीताल के श्यामलखेत टी गार्डन और वान्या सेरी कल्चर परियोजना का मौका मुआयना कर प्रगति की जानकारी लेंगे। इसके बाद मुख्य सचिव रामगढ़ और नथुआखान क्षेत्र का भ्रमण कर उद्यान कृषकों से विस्तार से बातचीत करेंगे। फिर अपराह्न दो बजे अल्मोड़ा के कोसी बैराज का निरीक्षण करेंगे। कोसी बैराज के पुनरजीविकरण के बारे में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद सोमेश्वर टी गार्डन का मौका मुआयना करेंगे।

मुख्य सचिव 13 दिसम्बर को मुख्य सचिव कौसानी में शिल्प एम्पोरियम हिलांश आउटलेट और पुरडा हिम ऑर्गेनिक औद्योगिक उत्पाद सहकारी समिति यूनिट तथा स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। अपरान्ह 4 बजे नैनीताल के डॉ रघुनंदन सिंह टोलिया उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी में नैनीताल झील के बारे में बैठक करेंगे। 14 दिसम्बर को सुबह देहरादून वापस आ जाएंगे।

हिमांशु की हत्या के खुलासे की मांग को लेकर धरना 

0

अल्मोड़ा, पुलिस नगर के खत्याड़ी निवासी हिमांशु धर्मशक्तू की मौत का खुलासा कर पाने में नाकाम साबित हो रही है। जिसको लेकर परिजनों में काफी रोष व्याप्त है। परिजनों ने खुलासे की मांग को लेकर नगर में जुलूस निकाला और गांधी पार्क में धरना दिया।

विदित हो कि हिमांशु 24 नवंबर को कोसी के पास स्थित महतगांव में एक विवाह समारोह में भाग लेने गया हुआ था। लेकिन उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा।पुलिस ने जब हिमांशु की खोजबीन के लिए मौका मुआयना किया तो हिमांशु का शव नदी के किनारे मिला। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार हिमांशु के शरीर पर चोट के निशान थे और उसकी पसलियां भी टूट चुकी थी। शव मिलने के बाद हिमांशु के पिता ने पुलिस को नामजद रिपोर्ट भी दी। लेकिन अभी तक पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही करने में असमर्थ है जिससे अभी तक हत्या का खुलासा नहीं हो सका है। सोमवार को जौहार सांस्कृतिक संगठन और नगर के अन्य सामाजिक संगठनों ने पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर रोष व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की और जुलूस निकाला।

गांधी पार्क में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पुलिस हिमांशु की हत्या की गुत्थी सुलझाने में नाकाम साबित हो रही है। संगठन के सदस्यों ने इस मामले की सीबीआई को सौंपे जाने की मांग भी की। संगठन के सदस्यों ने इस मामले के खुलासे की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा और तीन दिनों में कोई कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी। धरना प्रदर्शन में जवाहर सिंह, बहादुर सिंह, जगत मर्तोलिया, केपी जोशी,इंद्रा, मंजू, नीमा, महेश चंद्र, गोकरण सिंह, भूपेंद्र भोज, मनोज बिष्ट, गौरव, गीता समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

सहकारी चीनी मिल बंद होने से किसानों पर आफत

0

सितारगंज, सहकारी चीनी मिल बंद होने के बाद किसानों का डायवर्ट गन्ना नादेही चीनी मिल तौल नही करेगी। अब क्षेत्र का गन्ना किच्छा, बाजपुर व बहेड़ी मिल को भेजा जा रहा है। चीनी मिल बंद होने के बाद गन्ना किसानों पर आफत आ गई है। अचानक मिल बंद होने से क्षेत्र में खड़ा 13 लाख क्विंटल गन्ना अव्यवस्थाओं के चलते औने-पौने दामों में बिक सकता है। मिल बंद होने के बाद इस गन्ने को किच्छा, बाजपुर, बहेड़ी व नादेही चीनी मिलों को डायवर्ट किया गया, लेकिन नादेही चीनी मिल ने क्षेत्र के किसानों का गन्ना लेने से मना कर दिया है।

जबकि किच्छा मिल ने 21 नवबंर को तिलियापुर, टैगोरनगर, नकहा, भिटौरा, मखबारा फार्म के लिए इंडेन गन्ना तौल क्रय केंद्रों के लिए जारी हुआ। 11, 12 दिसबंर बाजपुर चीनी मिल के मखबारा, नकहा, शक्तिफार्म, बैकुंठपुर, तिलियापुर के लिए फिर इंडेन जारी हुआ है। किच्छा मिल के लिए पांच गन्ना तौल क्रय केंद्र खोले गए है। जबकि बाजपुर के लिए बरकीडांडी, डोहरा, टुकड़ी आदि सेंटर है। इन गन्ना सेंटरों पर डायवर्ट मिले क्षमता के अनुसार इंडेन नही भेज रही है। पिछले साल सहकारी चीनी मिल का इंडेन जो कि रोजाना 12 हजार क्विंटल था। जो सितारगंज मिल बंद होने के बाद डायवर्ट मिलें किच्छा, बाजपुर स्थानीय गन्ना समिति को अधिकतम 3200 क्विंटल का इंडेन जारी कर रही है। जिसका परिणाम यह होगा कि चीनी मिल बंद होने के बाद ऐसे में गन्ना किसानों का लाखों क्विटंल गन्ना समय पर डायवर्ट मिलों में नहीं पहुंच पाएगा, जिससे किसानों को बड़ी क्षति होने का आसार है। मिलों में गन्ना गिराने में देरी के कारण गेंहू की बुआई भी प्रभावित होगी।

गन्ना विकास समिति सचिव श्यामलाल ने बताया कि, “दूरी अधिक होने से नादेही मिल का गन्ना बहेड़ी डायवर्ट किया है। बहेड़ी चीनीमिल ने नकुलिया गन्ना तौल केंद्र के लिए सोमवार को 200 क्विंटल इंडेन जारी कर दिया है। नानकमत्ता, पंडरी के लिए मंगलवार को बहेड़ी मिल इंडेन जारी कर सकती है।”

डीएम की अनुमति के बिना अब अधिकारियों को नहीं मिलेगा अवकाश

0

हरिद्वार, जिलाधिकारी दीपक रावत ने जनपद के खण्ड विकास अधिकारियों, सहायक खण्ड विकास अधिकारियों एवं समस्त एडीओ को निर्देश दिए हैं कि वे अवकाश पर जाने से पूर्व जिलाधिकारी से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही मुख्यालय छोड़ें।

इसे आदेश का पालन सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, अपर तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों एवं समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को भी करना होगा। इसके निर्देश दे दिये गए हैं। बिना अनुमति अवकाश पर रहने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।