Page 278

महिला नीति पर आयोग ने लिए महिला पत्रकारों से सुझाव

0

देहरादून। महिला नीति बनाए जाने को लेकर महिला आयोग की शुक्रवार को एक होटल में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयोग की अध्यक्ष सरोजनी कैंतूरा ने महिला नीति बनाए जाने के संबंध में महिला पत्रकारों से मिले सुझावों का संज्ञान लिया।

पत्रकारों द्वारा सुझाव दिए गए कि आयोग को सोशल साइट्स इंस्टाग्राम, ट्विटर व फेसबुक पर आईडी होनी आवश्यक है, जिससे महिलाओं को सहायता प्राप्त हो सके। विद्यालयों की छुट्टी के समय विद्यालयों के बाहर पुलिसकर्मी तैनात किए जाने चाहिए ताकि बालिकाओं को असुविधा न हो। साथ ही महिलाओं की सुविधा के लिए सिटी बसों में आगे की सीट महिला के लिए आरक्षित होनी चाहिए, पीछे की सीट पुरुषों के लिए होनी चाहिए। महिलाओं को खेलकूद की तरफ प्रोत्साहित करना चाहिए। सभी विद्यालयों में बालिकाओं के लिए खेल को अनिवार्य होना चाहिए, जिससे उनका मानसिक एवं शारीरिक विकास हो सके।
साइंटिफिक टेम्परामेन्ट के विकास करने के लिए बालिकाओं के लिए विज्ञान विषय का इंटर तक होना अनिवार्य होना चाहिए।इसके अलावा स्कूलों में लड़कियों के लिए स्पोर्ट विषय को जरुरी करने का भी सुझाव दिया गया।
अन्य सुझावों में महिला नीति सामाजिक वर्गीकरण को मद्देनजर रखते हुए ही बनाई जानी चाहिए, जिससे समाज में जो ऊपर व शोषित है, उसकी महिलाओं के साथ शोषण की तीव्रता बहुत ज्यादा होती है, उन्हें राहत मिल सके। इन सभी सुझावों पर आयोग ने जरुरी बताते हुए संज्ञान में लेने को कहा। इस मौके पर बैठक में आयोग की सदस्य सचिव रमिन्द्री मंद्रवाल, लकी, शिवानी आजाद, जूही दास, विनोद उनियाल आदि मौजूद रहे

भ्रष्टाचार से लिपटा सिडकुल का सच

0

प्रदेश में लगातार उजागर होते करोडों के घोटालों से देव भूमि शर्मशार हो रही है, एक बार फिर उघोगो को विकसित करने के नाम पर लगभग हजार करोड का घोटाला उजागर हुा है, जिसने पूर्ववर्ती सरकार के साथ ही ब्यूरोक्रेसी की कार्यशैली पर फिर से सवालिया निशान लगा दिये हैं, कागजों हजार करोड से अधिक खर्च लेकिन जमीनी हकीकत देख कर चौंक जांयेगे आप, देकिये काशीपुर से योगेश शैली की एक रिपोर्ट।

सिडकुल द्वारा औघोगिक क्षेत्रों को विकसित करने और नये और बडे उघोगों को प्रदेश में स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा सितरगंज और काशीपुर के एस्कोर्ट फार्म को चयनीत किया गया, जहां सितारगंज फेस टू की स्थापना की गयी तो एस्कोर्ट फार्म में 303 एकड भूमि अधिगृहित की गयी, जिसमें उघोगों को विकसित करने के लिए मुलभूत सुविधाओं का ढांचा खडा किया जाना था, सडक, बिजली, पानी, वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट, सीवरेज आदि सुविधाओं से लैस कर इन क्षेत्रों में उघोगों के लिए तैयार किया जाना था, जिससे उघोग लगाये जा सकें और उघोगों को प्रोत्साहन दिया जाना था, मगर हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत निकली और हजारों करोड रुपये कागजों में खर्च कर दिये गये, जब्की जमीनी हकीकत ये है कि यहां महज एक गेट, चन्द सडकें और बाउन्डरी वाल बना दी गयी है, बाकी खेत बंजर पडे हैं, क्षेत्रीय लोगों को उम्मीद थी की सिडकुल की फैक्ट्रीया लगने से रोजगार की सम्भावनाएं बनेंगी और क्षेत्र का विकास होगा, लेकिन उनको भी निराशा ही मिली।

वहीं हजारों करोड का खर्च दिखाये जाने और जमीनी हकीकत में बंजर खेतों को तांकते स्थानीय लोगों में भी नाराजगी बनी है, लोगों का कहना है कि उनकी खेती कि भूमि ले ली गयी और बदले में रोजगार की उम्मीद थी वो भी टूट गयी है, अधिकारियों ने बिना निरीक्षण के ही करोडों रुपये स्वीकृत कर दिये जबकि सुविधाओं के नाम पर खानापूर्ति की गयी है।

18 लाख की किताबों का हिसाब लेंगे अपर सचिव उच्च शिक्षा

0

काशीपुर के राधेहरी महाविघालय में किताबों के घोटाले को लेकर बरपा हंगमा आखिर देहरादून तक गूज उठा है, जिसकी तहकीकात करने खुद अपर सचिव उच्च शिक्षा रंजीत सिन्हा काशीपुर पुहंचे।उन्होने किताबों के घोटाले को लेकर लगातार आंदोलन करने वाले छात्र संघ के पदाधिकारियों से वार्ता की, छात्र नेताओं ने बताया कि 18 लाख की किताबें महाविघालय द्वारा पहले तो बिना टेंडर प्रक्रिया के खरीदी गयी, यही नहीं किसी भी विभागाध्यक्ष से किताबों की सूची मांगे बिना ही लाखों की पुस्तकें मंगवा दी गयी।

यही नहीं किताबों में बिना मुल्य की कालिख पुती पुस्तकें पुस्तकालय में रखवायी गयी, जब किताबों के बिल मांगे गये तो गलत बिल दिखाकर किताबों का क्रय होना बताया गया, जिसका छात्र ने जमकर विरोध किया तो महाविघालय के प्राचार्य ने आननफानन में किताबों की बदली करना शुरु कर दिया, जिसपर लगातार हंगमा होता रहा, वहीं पुरी जानकारी लेते हुए अपर सचिव उच्च शिक्षा रंजीत सिन्हा ने पुरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की बात कहीं साथ ही नियमों के विरुद्ध कार्य पाये जाने पर ठोस कार्यवाही की बात कहीं।

हत्या कर मसूरी में फेंका शव, दिल्ली पुलिस ने किया बरामद

0

देहरादून। दिल्ली में हत्याकर शव को मसूरी में फेंके जाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर शव को बरामद कर लिया है। हाथी पांव के पास करीब 300 मीटर गहरी खाई में शव को बोरे में बंद कर फेंका गया था।

शुक्रवार को दिल्ली में हुई एक हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की टीम मसूरी पहुंची। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन दिल्ली की हर्ष विहार प्रीतमपुरा निवासी सिल्की(35) पत्नी ललित तीन दिसम्बर से लापता थीं। इस मामले में आठ दिसम्बर को गुमशुदगी थाना रानीबाद दिल्ली में दर्ज कराई गई थी। इस मामले में मृतका के परिजनों ने उसके पति,देवर, ससुर समेत पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला पंजीकृत कराया। पुलिस ने जांच की तो सुराग मिले की हत्या कर शव मसूरी लाया गया था। जांच के लिए पहुंची टीम ने मसूरी पहुंच शव की तलाश की तो हाथी पांव के पास करीब 300 मीटर गहरी खाई में महिला का बोरे में बंधा शव बरामद हो गया। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर ही शव बारमद किया। एसपी सिटी प्रदीप राय ने बताया कि दिल्ली में हुई हत्या के मामले में एक टीम मसूरी पहुंची थी। टीम ने अभियुक्तों की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है।

सत्संग भवन के चौकीदार व सेवादार का शव मिलने से दून में सनसनी

0

देहरादून। देहरादून में हरिद्वार बाईपास स्थित निरंकारी सत्संग भवन के परिसर में शुक्रवार सुबह एक सेवादार और एक चौकीदार के शव मिले। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को अपने कब्जे में ले लिया।

नेहरू कॉलोनी थानाक्षेत्र के अंतर्गत हरिद्वार बाईपास पर निरंकारी मिशन का सत्संग भवन है। यहां इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोग मैदान में दो शव देखे और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि दो युवकों के शव मौके पर थे, जिनका चेहरा खून से लथपथ था, मृतक में एक कमल राम निवासी देवप्रयाग जो वहां चौकीदारी करता था, जबकि दूसरा मृतक सोनु निवासी सेवला कलां देहरादून सेवादार था। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जें में ले लिया है।
घटना की सूचना पर डीआईजी पुष्पक ज्योति व पुलिस कप्तान निविदेता कुकरेती ने जायजा लिया। डीआईजी व कप्तान ने निरीक्षण कर घटना का जायजा लिया। फिलहाल हत्या का राज नहीं खुला है, पुलिस ने शवों को कब्जें में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को पकड़ा है।
डीआईजी का कहना है कि पोस्मार्टम रिर्पोट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल दोनों के शवों को देखकर साफ लग रहा है कि दोनों की हत्या की गई है। पुलिस शक के आधार पर कुछ लोगो को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

क्रिस्मस के रंग में रंगने लगे दून के स्कूल

0

देहरादून। द आर्यन स्कूल में शुक्रवार को धूमधाम से क्रिसमस पर्व मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में इंटर हाउस कैरल सिंगिंग काॅम्पीटिशन का आयोजन किया गया। स्कूल के चारों सदनों के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल बी. दासगुप्ता ने किया। इसके बाद प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियोंं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में द आर्यन स्कूल की एचआर हेड मृदुला बेदी व एचओडी इंग्लिश आशिमा चांदना बतौर जज उपस्थित रही। प्रतिभागियों ने विभिन्न क्रिसमस गीत गायन कर खूब तालियां बटोरी।
यूजर हाउस ने मिडनाइट क्लीअर, सामा हाउस ने गो टेल इट आॅन द माउंटेन, रिग हाउस ने इट्स अबाउट द क्राॅस व अथर्वा हाउस ने वेन होप वाॅज बाॅर्न दिस नाइट की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध किया। कैरल सिंगिंग काॅम्पीटिशन में सामा हाउस ने प्रथम, रिग हाउस ने द्वितीय यूजर हाउस ने तृतीय व अथर्वा हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
स्कूल के प्रिंसिपल ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से न सिर्फ बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है बल्कि उनका मनोबल भी बढ़ता है। उन्होंने सभी छात्रों को क्रिसमस का महत्व बताते हुए कहा कि यह पर्व हमें प्रेम की भावना सिखाता है। साथ ही बुराइयों से दूर रहकर सभी को खुशियां बांटने का संदेश देता है। उन्होंने बच्चों को प्रभु ईसा मसीह द्वारा दिखाए रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने सभी छात्रों को क्रिसमस व नए साल की बधाई के साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम के अंत में सेंटा क्लाॅज ने छात्रों को मिठाइयों के साथ उपहार बांटे। इस अवसर पर द आर्यन स्कूल के सभी टीचर्स, छात्र-छात्राएं व स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।
सेंट पैट्रिक अकेडमी का किंडरगार्टेन भी क्रिस्मस के रंग में रंगा रहा। शुक्रवार को स्कूल के सभागार में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने प्रभू यीशु के जन्म पर प्ले प्रस्तुत किया। बच्चों ने क्रिसमस कैरल सिंगिंग और नृत्य की प्रस्तुतियां भी दीं। आकर्षण का केंद्र सांता क्लॉस की ‘जिंगल बेल’ प्रस्तुति रही। स्कूल के प्रिंसिपल सोलोमान के साथ सांता क्लॉज ने एक भव्य प्रविष्टि की। स्कूल प्रिंसिपल ब्रदर सोलोमन ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की। 

एनजीटी के आदेश की अफवाह निराधार होने पर संतों ने जताया हर्ष

0
saint,akhada haridwar

हरिद्वार। धार्मिक परम्पराओं के साथ खिलवाड़ किये जाने का साजिश रची जा रही है। कुछ विदेशी शक्तियां हमारी भारतीय संस्कृति को नष्ट करना चाहती हैं। उन्हें कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह बातें उमेश्वर धाम ट्रस्ट के सचिव थानापति महंत शिवपुरी त्रिकालदर्शी महाराज ने कहीं। उन्हों ने कहा कि हमारी सनातन परम्पराओं को जो लोग नष्ट करने पर तुले हैं उनके यह मंसूबे कतई पूरे नहीं होंगे। आदि अनादिकाल से जो मठ मंदिरों में पूजा पाठ और भगवान के जयकारे लगाये जाते हैं, वही हमारी भारतीय संस्कृति की अद्भुत पहचान है।

महंत शिवपुरी त्रिकालदर्शी महाराज ने कहा कि अमरनाथ यात्रियों के जयकारे लगाने, मंत्रोच्चारण करने या फिर घंटिया बजाने के बारे में कल तक जो एनजीटी के आदेश के नाम अफवाह फैलाई गई थी, वह निराधार साबित होने का संतों ने स्वागत किया है। उन्होंने एनजीटी का भी आभार जताया। फैसले का आभार जताने वालों में महंत मोहनदास रामायणी, स्वामी चिद्विलासानंद, महामंडलेश्वरस्वामी कपिल मुनि, महंत साधनानंद, स्वामी ऋषिरामकृष, स्वामी ऋषिश्वरानंद, महंत मोहन सिंह, महंत भास्कर गिरि, महंत पंजाब गिरि, महंत आकाश गिरि, महंत सुखदेव मुनि, महंत त्रिवेणी दास प्रमुख रहे।
एनजीटी द्वारा बाबा अमरनाथ बर्फानी की गुफा में भजन कीर्तन व मंत्रोच्चारण एवं उद्घोष करने पर देश के राष्ट्रीय समाचार पत्रों व प्रकाशन के माध्यम से स्पष्टीकरण देने पर तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति के अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में लोगों ने मां गंगा के समीप गंगेश्वर महादेव का दुग्धाभिषेक कर उत्साह प्रकट किया। 

संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्रा गायब

0

हरिद्वार। जगजीतपुर क्षेत्र से एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। स्थानीय महाविद्यालय में एमए की छात्रा कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी। छात्रा का मोबाइल बंद बताया जा रहा है। पुलिस परिजनों की तहरीर पर छात्रा की खोजबीन में जुटी है।

पुलिस के अनुसार, जगजीतपुर निवासी युवती कनखल के महाविद्यालय में एमए में पढ़ती है। परिजनों ने बताया कि छात्रा घर से महाविद्यालय पढ़ने के लिए निकली थी लेकिन घर नहीं लौटी। काफी देर बाद जब छात्रा नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी आसपास के क्षेत्र में खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस चौकी प्रभारी ने डीपी काला ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली। छात्रा का मोबाइल बंद आने पर पुलिस उसकी आखिरी लोकेशन का पता लगा रही है। 

शिक्षा की दुकानें चलाने वालों को उड़ान ने दिखाया आईना

0

ऋषिकेश। शिक्षा के व्यवसायीकरण को लेकर जहां पूरे देश मे जबरदस्त हल्ला मचा है वहीं तीर्थनगरी ऋषिकेश मे एक स्कूल ऐसा भी है, जहां बच्चों को शिक्षा पूरी तरह नि:शुल्क है। ऋषिकेश के मायाकुंड स्थित उड़ान शिक्षण संस्थान ऐसा ही एक स्कूल है।
वर्ष 2015 में एक रुपये रोज से शिक्षा के सपनों की उड़ान की थीम के साथ नगर के समाजसेवी व विख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजे नेगी ने जब स्कूल शुरू किया तो स्कूल के संचालन को लेकर अनगिनत सवाल थे। लेकिन, उन्होंने साबित कर दिखाया कि पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। निर्धन परिवारों के 40 बच्चों को मजबूत शैक्षणिक ढांचे के साथ उड़ान पाठशाला में न सिर्फ़ शिक्षा दी जा रही है, बल्कि उत्तराखंड की लोकभाषा का भी उन्हें ज्ञान दिया जा रहा है। गढ़वाली बोली पढ़ाने वाला भी यह प्रदेश का एकमात्र विद्यालय है। शैक्षणिक गतिविधियों के मामले में भी उत्तराखंड के तमाम प्राथमिक विधालयों उड़ान पाठशाला लगातार अव्वल रहा है। शायद यही कारण है कि शहर के सामाजिक संगठनों के साथ देश के कुछ नामी-गिरामी सेलिब्रिटी ने भी स्कूल की गतिविधियों और बेहतर शिक्षा के माहौल को देखते हुए शिक्षा की इस पाठशाला में सहयोग का हाथ आगे बढ़ाया है।

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर फार्मासिस्ट

0

देहरादून। बाहरी राज्यों से प्राप्त डिप्लोमा अभ्यर्थियों के पंजीकरण निरस्त करने व भारतीय चिकित्सा परिषद के रजिस्ट्रार को जल्द पद से हटाया जाने की मांग को लेकर बेरोजगार डिप्लोमा इंजीनियर आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।

गुरुवार को भारतीय चिकित्सा परिषद में आयोजित धरने में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आजाद डिमरी ने बताया कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पहली बार पंजीकरण किए गए हैं, जबकि पूर्व में शासन व पूर्व रजिस्ट्रार द्वारा अवैध मानकर पंजीकरण निरस्त करने के आदेश जारी कर दिया गया है। उनका आरोप है कि चार फर्जी पंजीरण किया गया, जिनका कोई आधार नही हैं। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार भी झूठ बोल रहें है कि कोर्ट के आदेश पर पंजीकरण किए गए हैं। जबकि, कोर्ट के आदेशों में उनके पंजीकरण के लिए लिखा ही नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि एक तरफ राज्य में नए-नए कॉलेजों को मान्यता दी जा रही है, तो दूसरी तरफ बाहरी राज्यों से डिप्लोमा प्राप्त अभ्यर्थियों का निराधार पंजीकरण किए जा रहे हैं, जो कि उत्तराखण्ड के बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाढ़ किए जा रहा है, जिससे बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि जब तक उनके पंजीकरण निरस्त नहीं किए जाते तब तक धरना जारी रहेगा। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष आजाद डिमरी, उपाध्यक्ष अवधेश जगूड़ी, महामंत्री गुरु भट्ट, पवन राणा, प्रभा रतूड़ी, दीपक थपलियाल, रोगराज राणा आदि लोग मौजूद रहे।

मांग
-बाहरी राज्यों से प्राप्त डिप्लोमा अभ्यार्थियों के पंजीकरण निरस्त किए जाएं।
-भारतीय चिकित्सा परिषद के रजिस्ट्रार को जल्द से जल्द पद से हटाया जाए।