Page 257

सड़क किनारे रात गुजारने को मजबूर कुष्ठ रोगी

0

हरिद्वार, जिला प्रशासन की निष्क्रियता के चलते हरिद्वार के चंडीघाट क्षेत्र में दर्जनों कुष्ठ रोगी परिवार सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हैं। दरअसल, तीन महीने पहले राष्ट्रपति के हरिद्वार दौरे के दौरान सुरक्षा कारणों से उजाड़े गए, इनके आवास आज तक नहीं बनाकर दिए गए हैं।

बता दें कि 23 सितम्बर को राष्ट्रपति हरिद्वार दौरे पर आए थे, इस दौरान चंडीघाट क्षेत्र में उनके कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने वहां से करीब तीन दर्जन कुष्ठ रोगियों की झुग्गियों को नई झोंपड़ियां बनवाने का आश्वासन देकर तोड़ दिया था, लेकिन कुष्ठ रोगियों के आवास को तोड़े हुए तीन महीने बीत जाने के बाद भी इनके लिए नई झोपड़ियां नहीं बनाई गई हैं। वहीं तीन माह बीत जाने के बाद भी कुष्ठ रोगियों के आवास न बनाए जाने पर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई। मामले में कोर्ट ने जिलाधिकारी और जिला कुष्ठ अधिकारी को नोटिस जारी किया है।

कुष्ठ रोगियों का कहना है कि जब बड़े-बड़े आश्रमों को जमीन लीज पर दी जा सकती है, तो कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों को क्यों नहीं। इस मामले में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि ऐसे लोगों को सरकार मकान बनाकर देने जा रही है, जो सरकारी भूमि पर अवैध रूप से काबिज हैं। गौरतलब हो कि सरकार भले इन लोगों को आवास बनाकर देने की बात कर रही हो, लेकिन जिन लोगों के पास दो जून की रोटी के लाले पड़े हों वे इन मकान के लिए साढ़े तीन लाख रुपये कहां से लाएंगे।

आयुर्वेद विवि को ढूंढे नहीं मिल रहे छात्र

0

देहरादून। राज्य में चिकित्सा शिक्षा के हाल खराब होते जा रहे हैं। सरकार भले ही बेहतर सुविधाओं और संसाधनों के दावे कर रही हो, लेकिन मौजूदा स्थिति जो तस्वीर पेश कर रही है, उससे तो सरकारी दावों के उलट ही नजर आ रहा है। आयुष शिक्षा की बात करें तो आलम यह है उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय को इन दिनों पाठ्यक्रमों के लिए छात्र ढूंढे नहीं मिल रहे हैं।

आयुर्वेद विवि को लेकर छात्रों का रुझान लगातार कम हो रहा है। इसका कारण है विवि के पास पर्याप्त सुविधाएं और संसाधनों का न होना। इसे लेकर निरंतर आंदोलन भी किए गए। इन्हीं आंदोलनों का असर है कि अब नए छात्रों का विवि को लेकर रुझान कम हो गया है। विवि भी इसे कहीं न कहीं स्वीकार कर रहा है कि विवि ने इस बार दाखिले के लिए नियमों तक में समझौता कर डाला। विवि ने इस बार नियमों में बदलाव करते हुए उत्तराखंड आयुष प्री-मेडिकल टेस्ट यानि यूएपीएमटी परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए दाखिला के द्वार खोल दिए। यानि दाखिले के लिए न मेरिट में आने की जरुरत, न रैंक की आवश्यकता और न ही बेहतर नम्बर लाने की बाध्यता। महज परीक्षा में शामिल होने पर भी विवि छात्रों को दाखिला देने का काम कर रहा है। एक ओर तो उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय छात्रों की घटती संख्या झेल रहा है दूसरी ओर प्रदेश में लगातार आयुर्वेद कॉलेजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। विवि के मुख्य परिसर के अलावा ऋषिकुल और गुरुकुल परिसरों सहित तकरीबन दस निजी आयुर्वेदिक कॉलेज शामिल हैं, लेकिन इन संस्थानों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिस कारण छात्रों की संख्या को लेकर समस्या और गहराने लगी है जो आने वाले समय में यह समस्या और भी बड़ी होती जा रही है।

मामले में विवि के कुलसचिव प्रो. अनूप कुमार गक्खड़ का कहना है कि इस बार यूएपीएमटी में शामिल होने वाले भी विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं। यह फैसला छात्रों की संख्या में बढ़ाने के लिए लिया गया है। ऐसा नहीं है कि विवि छात्रों की कम संख्या झेल रहा है, बल्कि पाठ्यक्रमों को लेकर छात्रों का रुझान भी काफी देखा जा रहा है। यह फैसला केवल आयुष क्षेत्र में छात्रों की रुचि बढ़ाने को लिया गया है जो आने वाले समय में छात्रों का रुझान बढ़ाएगा।

निजी कॉलेज: उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल, देहरादून। हिमालयन आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्प्टिल, देहरादून । पतंजलि आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल, हरिद्वार। ओम आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्प्टिल, रुड़की, हरिद्वार। मदरहुड आयुर्वेदिक एंड मेडिकल कॉलेज, भगवानपुर, हरिद्वार। हरिद्वार आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, लक्सर रोड, हरिद्वार। श्रीमति मंजरी देवी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, हितानु धनारी, उत्तरकाशी।
होमियोपैथिक कॉलेज : चंदोला होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर, उधमसिंह नगर। परम हिमालय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, डोइवाला, देहरादून। यूनानी कॉलेज:उत्तराखंड यूनानी एंड मेडिकल कॉलेज, लक्सर रोड, हरिद्वार

हरिद्वार जिला कारागार में एचआईवी की दस्तक, 16 युवा कैदियों में पुष्टि

0

हरिद्वार। जानलेवा बीमारी एचआइवी एड्स ने हरिद्वार के जिला कारागार रोशनाबाद में दस्तक दे दी है। राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा हाल ही में कारागार में करवाई गई जांच में 16 कैदी एचआइवी पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बीमारी की चपेट में आने वाले सभी कैदी युवा बताए जा रहे हैं।

हरिद्वार जिला कारागार में 16 कैदियों के एचआइवी पॉजिटिव होने से हडकंप मच गया है। जिले के एचआइवी नोडल अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि बीमारी का खुलासे होने के बाद से एचआइवी पॉजिटिव कैदियों का उपचार शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि रोशनाबाद जेल में इस समय कुल 1175 कैदी बंद हैं। इनमें से करीब 450 विचाराधीन हैं। सूत्रों के मुताबिक केवल पुरूष कैदी ही एचआइवी पाजिटिव पाए गए हैं उनमें से कई विचाराधीन भी हैं। मामले को लेकर हरिद्वार जिलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि बीते जुलाई माह में देहरादून के नार्को विभाग से जांच कराई गई थी। जिसमें कैदियों के एचआइवी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। बहरहाल इन कैदियों का पूरा उपचार कराया जा रहा है।

विवाहिता को मारपीट कर घर के बाहर फेंक गए ससुराल वाले

0

रुड़की। एक विवाहिता को उसके पति एव ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे उसके मायके के बाहर फेंक कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा। महिला की हालत गम्भीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार मुक़र्रबपुर निवासी जहूर आलम की 25 वर्षीय पुत्री की शादी करीब दो वर्ष पहले बहदराबाद थाना क्षेत्र के मरगुबपुर गांव में हुई थी। परिजनों ने बताया कि तभी से युवती के साथ उसके ससुराल वाले मारपीट करते आ रहे थे और दहेज की मांग करते रहते है। विवाहिता अधिकतर अपने घर पर रहती थीं। विवाहिता को बार बार दहेज लाने को कहते थे। विवाहिता बहुत गरीब परिवार से है। कुछ माह पहले विवाहिता के माता पिता का देहांत हो गया हैं। घर में एक उसका भाई है। करीब 15 दिन पहले प्रतिष्ठित लोगों के कहने पर विवाहिता को उसके ससुराल वाले अपने साथ ले गए थे। रविवार को उसके पति एव ससुराल वालों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर मुक़र्रबपुर गांव में मायके के घर के बाहर सड़क पर फेंक कर चले गए। रात में विवाहिता सड़क पर पड़ी रही। विवाहिता के परिजनों ने घर के बाहर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। घर के बाहर पड़ोसियों की भीड़ लग गई। लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाहिता को 108 से अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने कहा है कि घटना की जानकारी मिली है। तहरीर आने पर कार्यवाही की जाएगी।

मैड ने रिस्पना उद्गम स्थल पर चलाया सफाई अभियान

0

देहरादून। देहरादून के शिक्षक छात्रों के संगठन मेंकिग अ डिफरेन्स बाय बीइंग द डिफरेन्स (मैड) संस्था ने अपनी साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत रविवार को एक सफाई एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया। अभियान के तहत संस्था ने रिस्पना पुनर्जीवन पर चल रही मुहिम को आगे बढ़ाते हुए रिस्पना नदी के आसपास का कचरा साफ किया।

रविवार के अभियान के अंतर्गत लोगों में रिस्पना नदी का उद्गम स्थल को लेकर जागरुकता लाना था। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने नदी का उद्गम स्थल क्या है, वह कहां से निकल कर आती है, कहां मैली हो जाती है और कहां जल संवर्धन के प्रयास किए जा सकते है व नदी को पुराने स्वरूप में लाया जा सकता है इसे लेकर जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर उस क्षेत्र में फैले नाना प्रकार के कचरे जैसे प्लास्टिक, पॉलिथीन के पदार्थ आदि की सफाई के लिए संस्था ने अपने ही सदस्यों की विभिन्न टुकड़ियां बनाई। एक टुकड़ी का काम था नदी में उतर कर सफाई को अंजाम देना वहीं दूसरी टुकड़ी का काम था जो पैदल चलने के मार्ग में कूड़ा फैला हुआ था और जो झाड़ियों में फैला हुआ था, उसको साफ करना। एक टुकड़ी ने खास तौर पर इस ओर अपना ध्यान आकर्षित किया कि जो पर्यटक, परिवार आदि के साथ वहां आए उन्हें जागरूक किया जाए। युवाओं के इस अभियान को पर्यटकों और स्थानीय लोगों द्वारा न सिर्फ जमकर सराहा गया बल्कि पूरा सहयोग भी मिला। यह अभियान दिन तक चला जिसके बाद सभी सदस्य अपने अपने घर लौट गए। इस अभियान में संस्थापक अध्यक्ष अभिजय नेगी, राहुल गुरु, दक्ष रावत, शरद माहेश्वरी, पल्लवी भाटिया, सात्विक आदि ने अहम भूमिका निभाई।

आओ साईकिल चलाएं मुहिम में 1000 बच्चों ने लिया भाग

0

रुड़की, रुड़की में पेट्रोलियम मंत्रालय व एचपीसीएल के तत्वावधान में आयोजित आओ साइकिल चलायें मुहिम में विभिन्न स्कूलों के क़रीब 1000 बच्चों के साथ नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता रुड़की वोट क्लब से आरंभ होकर, चंद्रशेखर चौक, सिविल लाइन, रुड़की टाकीज चौक से नहर किनारा होती हुई, गणेशपुर, मालवीय चौक आदि से होती हुई वोट क्लब में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का उद्देश्य स्वास्थ्य ,पर्यावरण व ईधन संरक्षण को समर्पित था। इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने साइकिल दौड़ में भागीदारी की। उन्होंने कहा कि पेट्रालियम मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में सभी की आहुति जरूरी है। हमें प्रयास करना चाहिए कि ईंधन संचालित वाहनों का कम प्रयोग करें और साईकिल को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इससे हमारा स्वास्थ्य भी दुरुस्त रहेगा। साथ ही हम पर्यावरण संरक्षण और ईंधन संरक्षण में अपनी भागीदारी कर देश को मजबूत कर सकेंगे। इस अवसर पर एसपी देहात मणिकांत मिश्र, सीओ रुड़की एस के सिंह, यातायात निरीक्षक विपेंद्र सिंह, विकास चौधरी, अमित कुमार, राहुल मिश्रा, आशुतोष राणा, राजीव चंदन, अभिषेक चंद्रा, विक्रांत त्यागी, शक्ति सिंह राणा, सत्येंद्र राणा आदि लोग उपस्थित रहें।

सिविल अस्पताल में दीवार तोड़कर घुसी बस, आठ घायल

0

रुड़की। रुड़की सिविल अस्पताल में देर रात एक अनियंत्रित बस दीवार तोड़कर अंदर जा घुसी। हादसे में ड्राइवर समेत कुल आठ लोग घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा सामने से आ रही पुलिस की गाड़ी को बचाने के चक्कर में हुआ।

रुड़की में यह हादसा करीब रात 11:40 पर हुआ जब देहरादून की ओर से स्पीड में आ रही देहरादून डिपो की बस सिविल अस्पताल की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। हादसे में बस का ड्राइवर गंभीर रुप से घायल हुआ साथ ही सात अन्य लोगों को भी हल्की चोटें आई हैं। सभी घायलों को सिविल अस्पताल रुड़की में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। गनीमत यह रही कि उस समय अस्पताल गेट के आसपास कोई मौजूद नही था। अगर यह हादसा दिन में होता तो कई लोगों की जान भी जा सकती थी। बता दें कि सरकारी अस्पताल के सामने डिवाइडर में कट ना होने के कारण लोग अक्सर वैशाली चौक से अपने दाएं ओर वाहन लेकर चलते हैं। इससे अक्सर हादसे का खतरा बना रहता है। और सामने से आ रहे वाहनो को भी दिक्कत उठानी पड़ती है।

क्रिसमस के रंग में रंगा शहर, सोमवार को चर्चों में होगी प्रार्थना

0

देहरादून। रंग-बिरंगी रोशनी में नहाए द्रोणनगरी में प्रभु यीशु के जन्म के इंतजार में हर कोई बेसब्र है। मसीही समुदाय के लोग कैरल गाकर घंटाघर समेत विभिन्न जगहों पर प्रभु का संदेश बांट रहे थे। रात 12 बजते ही चर्च में घंटे बजते ही शहर में क्रिसमस का जश्न मनाया जाने लगा।

बेसब्री से इस पल का इंतजार कर रहे मसीही समाज के लोगों में उल्लास का संचार हो गया। सप्तरंगी रोशनी में नहाए शहर के तमाम चर्चों में जमा लोग एक-दूसरे को बधाई देने लगे। सोशल मीडिया भी शुभकामनाओं का दौर चल गया। चर्चों में विशेष प्रार्थना हुई और केक काटा गया। पादरियों ने प्रभु का संदेश लोगों को दिया। कहा कि हमें प्रभु यीशु के जीवन से मिले संदेशों को आत्मसात करना चाहिए। इसके अलावा लोगों ने बधाई गीत ‘आया प्रभु आया, प्यारा प्रभु आया’, ‘प्रभु आया प्रेम का संदेश लाया’ आदि गाकर खुशी मनाई। चर्च के साथ घरों में भी लोगों ने केक काटने के साथ ठंड में कॉफी समेत अन्य पेय पदार्थों की सिप से क्रिसमस का लुत्फ उठाया।
बीते कई दिनों से शहर में क्रिसमस की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी। सेंट जॉन्स चर्च, सेंट फ्रांसिस चर्च, मॉरीसन मेमोरियल चर्च, सेंट थॉमस चर्च आदि के साथ ईसाई समुदाय के लोगों के घर भी रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग हैं। सोमवार को कान्वेंट रोड स्थित सेंट फ्रांसिस चर्च के साथ अन्य में हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस का पर्व मनाया जाएगा। हर जगह मेले जैसा माहौल होगा।
बालक यीशु के जन्म से पहले जो आकाशवाणी हुई थी, उसमें कहा गया था कि बालक यीशु के जन्म के समय एक सितारा आसमान में चमकेगा। यह सितारा जहां जाकर रुक जाएगा, उस स्थान पर ही शांति के मसीहा का जन्म होगा। इसलिए क्रिसमस पर सितारा (स्टार) को घर पर सजाना शुभ माना जाता है।

एटीएम कार्ड से कैश उड़ाने वाले दो शातिर गिरफ्तार

0

रुड़की। झबरेड़ा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में एटीएम हैंग कर और एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

रविवार को एसपी देहात मणिकांत मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रवि पुत्र चन्द्र निवासी ग्राम मनोहरपुर थाना सदर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश और श्रवण कुमार पुत्र तेलू ग्राम आलमगीरपुर थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश शामिल हैं। गत 23 दिसंबर को अरविंद पुत्र चेतराम निवासी ग्राम नूरखेड़ी थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी पनियाला रोड शिवपुरम थाना कोतवाली गंग नहर रुड़की जिला हरिद्वार कस्बा झबरेड़ा पीएनबी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने आया था। उसका एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करके इन आरोपियों ने अरविंद के खाते से छह हजार रुपये निकाल लिए थे।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों से अरविंद का बदला हुआ एटीएम कार्ड व खाते से निकाली गई धनराशि 6000 रुपये तथा विभिन्न बैंकों के 11 अन्य एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि सरसावा, चरथावल, कुरुक्षेत्र पहुवा, सहारनपुर, तथा हरिद्वार जिले सहित आदि क्षेत्रों में एटीएम कार्ड बदलकर वे धोखाधड़ी करके खाते से पैसे निकालते थे। इससे पहले भी दोनों जेल जा चुके हैं। पुलिस आरोपियों के आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

शिल्पा और सलमान का फूंका पुतला, मामला दर्ज करने की मांग

0

देहरादून। भारतीय वाल्मीकि समाज (भावाधस) के लोगों ने भावाधस के महानगर अध्यक्ष वीर अमन उज्जैनवाल के नेतृत्व में लैंसडाउन चौक पर रविवार को सलमान खान व शिल्पा शेट्टी का पुतला जलाया। साथ ही उनके द्वारा वाल्मीकि समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
उज्जैनवाला के अनुसार, एक टीवी चैनल के इंटरव्यू के दौरान अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी द्वारा भंगी शब्द बोलकर समाज को अपमानित किया गया है। इससे पूरे समाज में रोष व्याप्त है। भावाधस संगठन की केन्द्र सरकार से मांग है कि अगर सलमान खान और शिल्पा शेट्टी अपने बयान पर माफी नहीं मांगते तो उन दोनेां के खिलाफ एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाए।
शनिवार को भी वाल्मीकि समाज ने फिल्म अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के खिलाफ प्रदेश में कई जगह विरोध-प्रदर्शन किया था। वहीं रविवार को पुतला फूंकने वालों में चंद्रमोहन काला, प्रदेश संयोजक वीर मोहन कुमार काला, वीर तेजपाल पारछा केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य, किरणपाल जिला संयोजक, वीर आकाश गोडियाल महानगर सचिव, बीर शुभम सौदे महानगर प्रचारमंत्री, वीर अमित चौटालिया महानगर सचिव, वीर अनिल बगाड़ी महानगर सहसंयोजक, वीर रवि सीमल प्रदेश संगठन सचिव, वीर वाल्मीकि विक्रम सिंह महानगर सलाहकार देहरादून आदि शामिल रहे।