Page 124

उत्तराखंड की तरफ से अनीता प्रोफेशनल महिला फुटबाल लीग में दिखाऐंगी दम

0
anita rawat,footballer,player,uttarakhand

अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबालर अनीता रावत महिलाओं की प्रोफेशन फुटबाल लीग में दमखम दिखाती नजर आएंगी। केरल के गोकुलम एफसी ने अनीता के साथ लीग के फाइनल राउंड के लिए करार किया है। वह इस प्रोफेशनल लीग में खेलने वाली सूबे की एकमात्र महिला फुटबालर हैं।

मोहकमपुर की रहने वाली 22 वर्षीय अनीता ने 10 साल की उम्र से फुटबाल खेलना शुरू किया। साल 2007 में महेंद्रा ग्राउंड गढ़ीकैंट में विजयकैंट क्लब के समर कैंप से खेल शुरू करने वाली अनीता ने कोच रतन थापा व बुद्धिमान थापा से खेल की बरीकियां सीखीं। जल्द ही उन्होंने अपनी मेहनत और लगन की बदौलत खेल में अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया।

anita rawat

अनीता ने बताया कि लीग के क्वालिफाइंग राउंड में यूनाइटेड वॉरियर्स के लिये खेलते हुए उन्होंने छह मैच में 10 गोल दागे, लेकिन उनकी टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी।

उन्होंने बताया कि उनके खेल से प्रभावित होकर ही फाइनल राउंड में पहुंची गोकुलम एफसी ने उनसे संपर्क कर करार किया। 25 मार्च से शिलांग में लीग के फाइनल राउंड के मुकाबले शुरू होंगे।

अनीता के पिता बिमल सिंह रावत पूर्व में आर्मी के लिए खेलते थे। उन्हें देखकर ही खेलने की भावना जागी। गौरतलब है कि अनीता इससे पहले अंडर-16 और अंडर-19  एएफसी चैलेंज कप में भारतीय महिला फुटबाल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

2011 में हुए एसजीएफआइ नेशनल बालिका फुटबॉल में अनीता को तीन अवार्ड मिले, 2013 में उन्होंने दिल्ली के गढ़वाल हीरोज क्लब से प्रोफेशनल फुटबाल की शुरुआत की। पिछले साल ही उन्हें इंडियन वुमेन लीग से जुडऩे का मौका मिला। वह शुक्रवार को दिल्ली से केरल के लिए रवाना हो चुकी हैं।

अपराधियों को सजा दिलाने में लापरवाही पर नपेंगे अफसर : एडीजी

0
ashok kumar,uttarakhand police

देहरादून। उत्तराखण्ड पुलिस शातिर अपराधियों को सजा दिलाने के लिए न्यायालय में जोरदार पैरवी करेगी, ताकि कमजोर पैरवी का फायदा उठाकर अपराधी छूट न पाएं। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अभियोजन में गुणवत्ता लाने एवं अभियोजन अधिकारियों की कार्यक्षमता को प्रदेश भर में बढ़ाया जाएगा।
अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध व कानून व्यवस्था) एवं निदेशक अभियोजन अशोक कुमार द्वारा पुलिस मुख्यालय सभागार में प्रदेशभर के अभियोजन अधिकारियों की बैठक ली गई। उन्होंने कहा कि अपराधियों को सजा को लिए मुकदमें की सघन पैरवी की जाए।
इस मौके पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें कानून एवं वित्त से सम्बन्धित जानकारियां दी गईं। अशोक कुमार ने सभी जनपदों के अधिकारियों द्वारा अभियोजित किये गये मामलों में विस्तार से चर्चा की व उनके कार्यों का मूल्यांकन कर निर्देश दिये कि अभियोजन की ओर से किसी भी मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। जिन अधिकारियों का सजा प्रतिशत कम था, उन्हें सजा का प्रतिशत बढ़ाने की सख्त हिदायत दी गई। कार्यशाला में कुमार ने सभी अधिकारियों को सजा का प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि अभियोजन की लापरवाही की वजह से गम्भीर प्रकार के अपराधों में कोई अभियुक्त रिहा न होने पाये ऐसा सुनिश्चित करना होगा।
इस मौके पर कुमार ने सभी अभियोजन अधिकारियों को निम्न बिन्दुओं पर निर्देश दिये। इसमें पेशेवर अपराधों जैसे- चोरी, लूट, नक्बजनी एवं गैंगस्टर की पैरवी न्यायालय में सही से की जाये। नामिका अधिवक्ता जो सही से पैरवी नहीं कर रहे है उन्हें हटाने के लिये शासन से पत्रचार किया जाये। अधिक से अधिक मामलों में न्यायालयों में अपील की जाये। इस अवसर पर हरिविनोद जोशी, अपर निदेशक (विधि), अभियोजन निदेशालय सहित अन्य अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहे।

हाईकोर्ट के निर्णय से चुनावी तैयारियों मे जुटे नेता हुए मायूस

0
Nainital,high court,uttarakhand

ऋषिकेश। निकायों का सीमा विस्तार रद्द होने से उत्तराखंड चुनावी तैयारियों मे जुटे तमाम सियासी रणबांकुरों को जबरदस्त झटका लगा है। विपक्षी दलों के साथ ही सत्तारूढ़ दल से जुड़े नेता भी इसके लिए दबी जुबान में सरकार की विफलता मान रहे हैं।

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि हाईकोर्ट द्वारा राज्य सरकार के सीमा विस्तार की अधिसूचना व शासनादेश को निरस्त करने के आदेश के बाद अप्रैल में संभावित निकाय चुनाव के आगे खिसकने की प्रबल संभावना जतायी जा रही है। ऐसा हुआ तो चुनावी तैयारियों में लगे नेताओं को मायूस होना पड़ेगा।
चुनावी रणबांकुरों ने अपनी चुनावी तैयारियों को परवान चढ़ाते हुए होल्डिंग, बैनर एवं पोस्टरों से अपने अपने क्षेत्रों को पाट के रख दिया था। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश में मेयर बनने का सपना संजोए नेताओं के साथ-साथ पार्षद की तैयारियों मे जुटे लोगों द्वारा अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए लाखों रुपये पानी की तरह बहाया जा रहा था, जिस पर फिलहाल अब ब्रेक लगनी तय मानी जा रही है। बताते चलें कि होली से पूर्व अधिकांश संभावित प्रत्याशियों ने चुनाव नजदीक आते देख अपने-अपने क्षेत्र में कचमोली की दावतें देने के साथ मजबूत टीमें बनाने की चाह में सर्मथकों को शराब परोसनी शुरू कर दी थी। हाईकोर्ट के फेसले से फ्री की दावतें उड़ाने वाले भी मायूस बताए जा रहे हैं।

गांवों में भी इंटरनेट के प्रति महिलाओं का रुझान बढ़ा

0
computer training village

ऋषिकेश। महानगरों के बाद अब छोटे शहरों, गांवों व कस्बों में भी इंटरनेट के प्रति महिलाओं का रुझान तेजी से बढ़ा है। संचार क्रांति के इस युग में महिलाएं भी जागरुक हुई हैं। हालांकि अब भी अशिक्षित महिलाओं की संख्या अधिक है। वह सिर्फ मोबाइल से कॉल ही कर पा रही हैं। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में महिलाएं आत्मनिर्भर बन जाएंगी।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश की बात करें, तो इंटरनेट यूजर महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले कुछ कम जरूर है, लेकिन शिक्षित महिलाओं में तकनीकी ज्ञान हासिल करने का रुझान तेजी से बढ़ा है। जगह-जगह संचालित हो रहे कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्रों पर युवाओं के साथ युवतियां भी प्रशिक्षण हासिल कर रही हैं।
सनराइज ऐजुकेशनल एण्ड कल्चरल एम्पावरमेंट सोसाइटी की अध्यक्ष रिंकी भारद्वाज की मानें तो विगत दो-तीन वर्षों में लड़कों के मुकाबले लड़कियां ज्यादा बड़ी संख्या में कंप्यूटर का प्रशिक्षण हासिल कर रही हैं। इंटरनेट का प्रचलन बढ़ने के साथ साइबर अपराध भी बढ़ा है। महिलाओं में ऑनलाइन शॉपिंग का बढ़ा क्रेज टीवी पर प्रचार और इंटरनेट की दुनिया में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन तेजी से बढ़ा है। इस मामले में महिलाएं पुरुषों से भी दो कदम आगे हैं। तीर्थ नगरी की महिलाओं में भी इसका क्रेज दिखने लगा है।

कुंभ मेले को सम्पन्न कराने में संतों का मिलेगा पूर्ण सहयोग : गिरि

0
saint,akhada haridwar

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि महाराज ने श्रीजूना अखाड़ा पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय श्रीमहंत हरिगिरि महाराज से 2019 के प्रयाग में होने वाला अर्द्धकुंभ और 2021 के हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर विचार-विमर्श किया। उन्होंने 16 मार्च को प्रयाग में होने वाली परिषद की बैठक में फर्जी बाबाओं के खिलाफ शिंकजा कसने के लिए वार्तालाप किया। परिषद की बैठक के लिए आह्वान करते हुए कहा कि सभी अखाड़ों के संत 16 मार्च की होने वाली अखाड़ा परिषद की बैठक में अधिक से अधिक से भाग लें ताकि देश में फर्जी बाबाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करके उन्हें हटाया जा सके। जो धर्म के नाम का उपहास उड़ाकर संतों के नाम को बदनाम कर रहे हैं। नरेन्द्र गिरि ने कहा कि अब राममंदिर को लेकर देश के संत-समाज को एकजुट होना होगा। तभी 2019 में श्रीराम लला मंदिर का निर्माण संभव होगा। सभी धर्माचार्यों से विचार-विमर्श करके और कोर्ट का फैसला आने के बाद मंदिर निर्माण की तिथि घोषित की जा सकती है। मंदिर मसले को लेकर सभी धर्मगुरु चिन्तित हैं और विश्व हिन्दू परिषद व कई हिन्दू संगठन राम मंदिर निर्माण को लेकर काफी चिन्तित हैं। आशा है कि 2019 में अर्द्धकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज में सभी संत महापुरुषों के सानिध्य में श्रीराम लला के मंदिर की निर्माण की तिथि तय हो सकती है। उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करेंगे। करोड़ों हिन्दुओं की आस्था को देखते हुए फैसला राम मंदिर के निर्माण के हक में लेंगे। श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने कहा कि अर्द्धकुंभ और महाकुंभ मेला संत महापुरुषों के आशीर्वाद से सकुशल सम्पन्न होंगे। हमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से पूरी उम्मीद है कि वह कुंभ महापर्वों पर हमें अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगें।

गंगा तट पर शुरु हुआ ’’दि समिट आॅफ साॅल्यूसन्स-2018’

0
rishikesh,trivendra singh rawat
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में आयोजित ’’दि समिट आॅफ साॅल्यूसन्स-2018’’ (The summit of solutions-2018) कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को स्वच्छ करने का सपना देखा है और हमें इस सपने को पूर्ण करने के लिए आगे आना होगा। इसमें देश के प्रत्येक नागरिक को अपना सहयोग देना होगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि हमें खुशी है कि आज उन पांच राज्यों, जिनसे गंगा गुजरती है, के जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण एक दिशा में प्रयास करने के लिए एक साथ आए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वच्छता के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सरकार नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए भी प्रयासरत है। हम देहरादून में रिस्पना और अल्मोड़ा में कोसी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए कार्ययोजना बना रहे हैं। रिस्पना नदी को स्वच्छ करने के लिए रिस्पना के उद्गम से संगम तक एक दिन में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा की अविरलता को बनाए रखने के लिए हमें बहुआयामी प्रयास करने होंगे। वृक्षारोपण इसका एक महत्वपूर्ण घटक है, हमें पेस्टिसाइड्स का इस्तेमाल भी कम करना होगा। उत्तराखण्ड के लोगों की ज्यादा जिम्मेदारी है। हमें उन सभी धाराओं को जीवित रखना होगा जिनसे मिलकर गंगा बनती है। हमें नदियों के प्रवाह को बनाए रखने के लिये अपने खेतों का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में रोकना होगा। रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग भी इसका एक बहुत अच्छा उपाय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े-बड़े काम सरकार करेगी मगर छोटे-छोटे काम आमजन को अपने हाथ में लेने होंगे। यदि सब मिलकर एक दिशा में प्रयास करेंगे तो यह कार्य सफल जरूर होगा। भविष्य को ठीक करने के लिए हमें वर्तमान में सुधार करने होंगे।
स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि हमें नदियों को बचाए रखने के लिए लगातार प्रयास करने होंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गंगा को बचाए रखने के लिए जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण द्वारा प्राप्त सुझावों पर कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर मेयर हरिद्वार मनोज गर्ग, कर्नल आर.एस.राणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

जल्द शुरु होने वाला है कपिल शर्मा का नया शो

1

कपिल शर्मा के चाहने वालों का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है. कपिल हंसी के ठहाके, मस्ती और धमाल के साथ के बार फिर हाज़िर है। सोनी टीवी पर जल्द ही शुरु होने वाला कपिल शर्मा का नया शो, फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा। सूत्रों के मुताबिक ये एक गेम शो है।

2017 कपिल के लिए काफी बुरा रहा. सुनील ग्रोवर के साथ झगड़ा होने के बाद अच्छा खासा शो द कपिल शर्मा शो बंद हो गया।कपिल की फिल्म फिरंगी भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई,जिसका असर कपिल की हेल्थ पर पड़ा। वो लंबे डिप्रेशन मे चले गए,लोगो ने बहुत उम्मीद की डॉ गुलाटी और कपिल की जोड़ी को फिर से एक साथ हो। लेकिन अफसोस ये हो न सका

अब कपिल शर्मा अपने दम पर शो लेकर आ रहें है। ट्रेलर में कपिल अकेले ही नज़र आ रहें है,जहां अक्सर दूसरों की खोचड़ी उड़ाने वाले कपिल अपने हालातों के पर ही चुटकी ले रहें है।

माना जा रहा कि शो 25 मार्च से शुरु होगा सुपर डांसर के ग्रैंड फिनाले के बाद। लोगों की ज़िदंगियों में हास्य का फ्लेवर डालने की कोशिश कितनी रंग लाती है इसका इंतज़ार सभी को है।

लोकसभा चुनाव में सभी ईवीएम में होगा वीवीपैट

0

रुद्रपुर: विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ ईवीएम में वीवी पैट (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) के प्रयोग के बाद अब इसे हर ईवीएम में लगाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए दिल्ली में 12 मार्च को एक दिवसीय कार्यशाला होने जा रही है। नोडल अधिकारी और मास्टर ट्रेनर बनाने के लिए अपने प्रदेश से इस कार्यशाला के लिए दो अधिकारियों का चयन किया गया है। पौड़ी गढ़वाल से जिला पंचायत राज अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा खान और जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ऊधमसिंहनगर से कनिष्ठ सहायक नीरज शाह इसमें शामिल होंगे।

चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए आयोग ने पिछले विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर लगी ईवीएम में वीवी पैट का इस्तेमाल किया था। इससे वोट देने वाले को तत्काल यह पता लग जाता है कि उसने किसको और किस पार्टी को वोट दिया। उसका वोट सही है या गलत, इसका पता भी लग जाता है।

पिछले विधानसभा चुनाव में इसके सार्थक परिणाम भी सामने आए। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी खत्म हुआ। अब केंद्रीय चुनाव आयोग आगामी लोकसभा चुनाव में हर ईवीएम में वीवी पैट लगाने की योजना बना रहा है। इसी के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए अपने प्रदेश से चयनित नोडल अधिकारी और मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण लेंगे और फिर यहां आकर प्रशिक्षण देंगे भी।

अपर जिलाधिकारी वित्त ( ऊधमसिंहनगर) प्रताप सिंह शाह का कहना है कि हमारे जिले से एक कर्मचारी के कार्यशाला में शामिल होने का पत्र मिला है। अनुमति दे दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय का यह कर्मचारी कार्यशाला में शामिल होने के बाद यहां प्रशिक्षण देगा।

हावड़ा दून साढ़े दस घंटे पहुंची लेट, लिंक, दून-हावड़ा रीशेडयूल

0

देहरादून। राजधानी देहरादून से लंबी दूरी की गई गाड़ियां अपने तय समय से शुक्रवार को साढे दस घंटे लेट पहुंची। इस कारण दून-हावड़ा व काठगोदाम एक्सप्रेस को रीशेडयूल किया गया। इससे यात्रियों व उसके परिजनों का परेशानी उठानी पड़ी।

स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को हावड़ा से चलकर देहरादून आने वाली दून-हावड़ा एक्सप्रेस अपने तय समय 7:35 से साढ़े दस घंटे की देरी से पहुंची, जिस कारण दून हावड़ा एक्सप्रेस को रीशेडयूल किया गया है। अब यह ट्रेन रात्री आठ बजे के बदले देर रात्री 23:10 मिनट पर रवाना होगी। वहीं, इलाहाबाद से चलकर देहरादून आने वाली लिंक एक्सप्रेस अपने तय समय से आठ देरी लेट होने से 10:55 के स्थान पर देर रात्री एक बजे दून गाठगोदाम चलेगी, जबकि वारणासी प्रतिदिन चलने वाली जनता एक्सप्रेस एक घंटे देरी से आई तो, वहीं नई दिल्ली से देहरादून चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस 50 मिनट लेट आई। दिल्ली-रोहिला सराय से चलने वाली मसूरी एक्सप्रेस 30 मिनट विलंब रही, जबकि उज्जैनी सहित अन्य बाकी गाड़ियां समय से दून पहुंची।
करतार सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रेक पर निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेने तय समय से लेट पहुंची। इस कारण देहरादून से दो ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, जबकि अन्य गाड़ियां समय से रवाना किया जा रहा है। 

सड़क दुर्घटना रोकने की कवायद तेज

0

हरिद्वार। सड़कों पर बाइक चलाने के दौरान स्टंट करने पर आपको मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। हरिद्वार पुलिस ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लिए युद्ध स्तर पर अभियान शुरू कर रही है।

शुक्रवार को एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने शहरवासियों को अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिये सख्त कार्रवाई की रणनीति बनाई गई है। रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में एसएसपी ने एसपी सिटी ममता वोहरा, एसपी देहात मणिकांत मिश्रा, एसपी यातायात टीसी मंजूनाथ, सीओ सदर एएसपी रचिता जुयाल व जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य फोकस जनपदवासियों की सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर रहा। एसएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि जनपद में अतिक्रमण मुख्य समस्या है। इसको दूर करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा बाइक पर स्टंट करने वाले और यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी के निर्देशों के बाद जनपद के थानों की पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। सीपीयू भी अभियान को सफल बनाने में जुट गई है।