उत्तराखंड में कक्षा एक से पांच तक के स्कूल 21 सितम्बर से खुलेंगे

0
366
कक्षा

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने मुख्यमंत्री के सहमति के बाद राज्य के कक्षा एक से पांच तक के सभी प्राइमरी स्कूल को 21 सितम्बर से खोलने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान शत-प्रतिशत कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से परामर्श के बाद अधिकारियों को स्कूल खोलने के निर्णय के लिए निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बहुत दिनों से स्कूल बंद रहने बच्चे स्कूल जोन से वंचित रहे। अब सामान्य स्थिति को देखते हुए सरकार सरकारी और गैर सरकारी कक्षा एक से पांच तक के स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था रहेगी। मंत्री ने कहा कि स्कूल जाने को लेकर अभिभावक पर कोई दबाव नहीं रहेगा। उन्होंने अभिभावक से आग्रह करते हुए बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।