मांगों को लेकर डाक कर्मचारी की हड़ताल की शुरू

0
726

गोपेश्वर, अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ने अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर दो दिवसीय हडताल शुरू कर दी है। कर्मचारियों ने केंद्र सरकार अपनी न्यायोचित्त मांगों को अनदेखा करने का आरोप लगाया है। संघ के पदाधिकारियों ने शीघ्र मांगों पर कार्रवाई न होने पर अनिश्चित कालीन हडताल पर जाने की चेतावानी दी है।

डाक विभाग के कर्मचारी मुख्य डाकघर गोपेश्वर पहुंचे। जहां उन्होने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन कर धरना शुरू कर दिया। धरना स्थल पर आयोजित सभा में संघ के सचिव डीएस राणा ने कहा कि संघ ने केंद्र सरकार से एनपीएस व्यवस्था खत्म कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिशें लागू करने, विभाग में रिक्त सभी संवर्गों पदों पर कर्मचारियों की तैनात सहित 20 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। साथ ही केंद्र सरकार ने देश में डिजिटल व्यवस्था लागू करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन डाक विभाग को डिजिटल व्यवस्था के संचालन के लिये पूर्ण संसाधन उपलब्ध नहीं कराये गये हैं। जिससे विभागीय कार्यों में व्यवथान होने पर कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। कहा कि मांग को लेकर कई बार सरकार से कार्रवाई की मांग की गई लेकिन वर्तमान तक सरकार की ओर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके चलते कर्मचारियों को बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ रहा है। 

देहरादून में डाकघर और बैंक सहित विभिन्न संस्थानों के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे, जिससे आम जीवन प्रभावित रहा।

दो दिवसीय हड़ताल से आर्थिक ढांचा डगमगा गया है। 
यह हड़ताल नौ जनवरी तक जारी रहेगी। हड़ताल से बैंको का कामकाज ठप हो गया है। लोगों को पैसे निकालने और जमा करने भी समस्या हो रही है। अधिकांश एटीएम में नो कैश का बोर्ड लग गया है। सीटू के बैनर तले श्रमिक संगठनों से जुड़े मजदूर मंगलवार को गांधी पार्क में एकत्र हुए और घंटाघर तक रैली निकाली। इस रैली में बैंकों के कर्मचारी भी शामिल थे। न्यूनतम मजदूरी, नई पेंशन नीति को बंद करने, परिवहन नीति में संशोधन और श्रमिकों की तमाम मांगों को लेकर श्रमिक संगठनों के आह्वान पर उत्तराखंड में दो दिवसीय हड़ताल जारी है। इस हड़ताल में पांच श्रमिक संगठनों से जुड़े बैंक-बीमा, ग्रुप सी के केंद्रीय कर्मचारी समेत होटल व फैक्ट्रियों आदि के 50 हजार से अधिक कामगार कार्य से विरत हैं।

पोस्टल ज्वांइट काउंसिल के आह्वान पर विभिन्न मांगों के समर्थन में डाक कर्मचारियों ने मंगलवार से दो दिन की हड़ताल शुरू कर दी है। डाक कर्मचारियों का कहना है कि डाक विभाग में कर्मचारियों की कमी के बावजूद उनसे तरह तरह के काम करवाए जा रहे हैं। कर्मचारियों की केंद्र सरकार से मांग है कि कमलेश चन्द्रा कमेटी की सभी सिफारिशों को लागू किया जाए। इसी तरह जीडीएस को नियमित किया जाये तथा रिक्त पदों को भरा जाए। डाक कर्मियों की मांग है कि सीएसआई व आरआईसीटी से सम्बन्ध्ति समस्याओं का समाधान किया जाए और पुरानी पेशंन स्कीम लागू की जाए। इसके साथ कई अन्य मांगे भी शामिल है।