मार्च से उत्तराखंड में शुरु होगी बिग-बी की अगली फिल्म की शूटिंग

0
658

(देहरादून) आने वाले मार्च के महीने में, उत्तराखंड राज्य बिग-बी यानि अमिताभ बच्चन की मेजबानी करेगा, जो अपनी पहली द्विभाषी फिल्म के लिए पहाड़ी राज्य में शूटिंग शुरु करने वाले हैं।

जाने-माने निर्देशक और अभिनेता, एसजे सूर्या और अमिताभ बच्चन पहली बार किसी तमिल-हिंदी फिल्म के लिए बहुत एक साथ स्क्रीन साझा करेंगे। दिसंबर की शुरुआत में, फिल्म की एक यूनिट देहरादून और उसके आसपास के जगहों में फिल्म लोकेशन देखने के लिए तीन दिन की रैकी की थी।

उत्तराखंड में जन्में और पले-बड़े ओम प्रकाश भट्ट, साउथ के सुपरस्टार एसजे सूर्या, निर्देशक टी तमिलवन्न, सुजय शंकरवार ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की थी और साथ ही उन्होंने पहाड़ी राज्य में शूटिंग करने की उत्सुकता दिखाई।

ओम प्रकाश भट्ट ने कहा कि, “यह पहली बार होने जा रहा है जब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ जी दक्षिण भारतीय द्विभाषी फिल्म में अभिनय करेंगे। फिल्म की शूटिंग मेरे गृह राज्य उत्तराखंड में लगभग चालीस दिन चलेगी।”

सतीश शर्मा, जो दशकों से पहाड़ी राज्य उत्तराखंड को फिल्म डेस्टिनेशन बनाने के रूप में प्रचारित कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि, “बिग बी और साउथ के सुपरस्टार एसजे सूर्या के साथ एक महीने के लिए 250 सदस्यों का क्रू शूटिंग के दौरान राज्य में रहेंगे और यह राज्य के लिए फिल्म डेस्टिनेशन क्षेत्र में अच्छा प्रचार होगा।

राज्य सरकार इस तरह के सभी फैसलों पर अपना समर्थन देने का वादा किया है, ताकि आगे भी बड़े बैनर की फिल्में उत्तराखंड में शूटिंग के लिए आगे आ सकें। सरकार का यह पहल आने वाले समय में निश्चित रूप से पहाड़ी-राज्य को शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में आगे आने के लिए बढ़ावा देगी।

उत्तराखंड के सूचना विभाग के उप निदेशक के.एस चौहान ने न्यूजपोस्ट से बात करते हुए कहा कि, “हमें बहुत खुशी हो रही कि हमें बिग-बी और साउथ सुपरस्टार एसजे सूर्या की मेजबानी करने का मौका मिल रहा। फिल्म यूनिट ने मार्च में अपनी पहली द्विभाषी फिल्म के लिए देहरादून और मसूरी के कुछ हिस्सों में शूटिंग करने का फैसला किया है। यह हमारे लिए सम्मान की बात है।