कोरोना से निबटने की बड़ी तैयारी, हाइब्रिड रेलगाड़ियों में होगा आइसोलेशन सेंटर 

    0
    480
    सबसे सुरक्षित कुमाऊं जो अब बहुत बड़े संक्रमित इलाके के में तब्दील होता जा रहा है इस परिवर्तन के पीछे तब्लीगी जमात के उन जमातियों का बड़ा योगदान है जो यहां की मस्जिदों में पनाह लिये हुए थे। कुछ पुलिस द्वारा टांडा के खेतों से पकड़े गए थे। इनकी संख्या से कुमाऊं के कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या मे लगातार इजाफा होता जा रहा है।
    प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या को बढ़ते हुए देखकर अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। होटलों के अधिग्रहण के अलावा अब प्रशासन विशेष प्रकार की हाइब्रिड रेलगाड़ियों में आइसोलेशन सेंटरों का निर्माण करने जा रहा है। इसके लिए उत्तर पूर्व रेलवे ने तीन हाइब्रिड ट्रेनों का को काठगोदाम स्टेशन पहुंचा दिया है। इनमें आइसोलेशन वार्ड तैयार किए जाएंगे। अभी तक तीन आइसोलेशन वार्ड तैयार हो चुके हैं जबकि 10 और कोचों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जाने हैं। इससे इनमें कोरोना संक्रमित तथा संदिग्धों का उपचार किया जाएगा।
     स्टेशन अधीक्षक चयन राय ने बताया कि यह कोच विशेष तरह के होते हैं। सामान्य रेलगाड़ी से ज्यादा सुविधाएं और स्पेस इन कोचों में होता है। यहां पर अस्पताल की तर्ज पर वार्ड तैयार किए जाते हैं, जिनमें डॉक्टर और मरीजों को अलग अलग रखा जाता है और इनके लिए सभी जन सुविधाएं उन्हें कोचों में उपलब्ध रहती हैं। उन्होंने बताया कि अगले चार-पांच दिनों में रात दिन काम करके इंजीनियर और रेलवे स्टाफ आइसोलेशन वार्ड तैयार कर रहा है। इन के तैयार होने के बाद कोरोना पॉजिटिव तथा संदिग्धों को रख कर उपचार किया जाएगा। रेलवे द्वारा किए जा रहे हैं इस प्रयास से निश्चित रूप से रोगियों का उपचार करने में विशेष तरह की मदद मिलेगी।