सवा करोड़ की कांवड़ लेकर हरिद्वार पहुंचे गोल्डन बाबा

0
2470

हरिद्वार। अपने सोने के गहनों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाले जूना अखाड़ा के महंत गोल्डन बाबा इस बार भी कांवड़ लेकर हरिद्वार पहुंच चुके हैं। गोल्डन बाबा इस बार कांवड़ की सिल्वर जुबली मना रहे हैं। बाबा का दावा है कि वे इस बार कांवड़ पर करीब सवा करोड़ का खर्चा कर रहे हैं। सवाल यह उठता है कि आखिर संन्यास की दीक्षा लेकर संन्यासी बने गोल्डन बाबा के पास इतना धन कहां से आ रहा है।

बताया जाता है कि गोल्डन पूरी महाराज के नाम से प्रसिद्ध यह बाबा सन्यासी बनने से पहले दिल्ली के व्यापारी थे। बाबा को दिल्ली में बिट्टू लाइट बाज के नाम से जाना जाता था। बाबा का आपराधिक इतिहास भी कुछ कम नहीं है। बाबा दिल्ली के पुराने हिस्ट्रीशीटर भी रह चुके हैं। बाबा के नाम पर कई मुकदमे भी दर्ज बताये जाते हैं। कहा यह भी जाता है कि बाबा अपने आपराधिक इतिहास से बचने के लिए ही सन्यासी बने हैं। अपराधी से संन्यासी बने गोल्डन बाबा के पास हर साल इतना पैसा आता कहां से यह जांच का विषय है। यात्रा के दौरान उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर गोल्डन बाबा से आशीर्वाद लेते दिखे। बताया जा रहा है कि कांवड़ मेले के दौरान इन दारोगा को बाबा की सुरक्षा में लगाया गया था। मगर दारोगा साहब गोल्डन बाबा की भक्ति में ही लीन हो गये। गोल्डन बाबा ऊपर से नीचे तक सोने से लदे हुए रहते हैं। सोना पहनना इनका पुराना शौक बताया जाता है। बाबा के अनुसार वे सन 1972 से सोना पहन रहे हैं। बाबा ने इस बार अपने लिए चार किलो सोना और खरीदा है इस बार गोल्डन पूरी बाबा ने करीब 20 किलो सोना पहना हुआ है। गोल्डन बाबा इसे भोले की कृपा बताते हैं। इस बार गोल्डन बाबा अपनी 25वीं कांवड़ लेकर हरिद्वार से रवाना हुए हैं। उनका कहना है कि उनकी यात्रा में करीब सवा करोड़ रुपये खर्च होता