डेरा मामले के चलते उत्तराखंड में भी अलर्ट, सीएम ने मुख्य सचिव और डीजीपी से जानी स्थिति

0
564

बाबा राम रहीम के बलात्कार के मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद से ही हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में हिंसा की घटनायें हो रही हैं। इन राज्यों से उत्तराखंड की नजदीकी और राज्य में मौजूद डेरा समर्थको को देखते हुए उत्तराखंड सरकार हाई अलर्ट पर है।

dera uk

⁠⁠⁠मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों के द्वारा किए जा रहे बवाल को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव एस. रामास्वामी और डीजीपी अनिल रतूड़ी को बुलाकर राज्य में स्थिति की जानकारी ली। शुक्रवार देर रात सीएम ने सीएस और डीजीपी से जानकारी लेने के बाद सभी सीमावर्ती जनपदों के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को चौकन्ना रहने के निर्देश देने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए कि अगले तीन-चार दिनों तक सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सर्तकता बरती जाए। उन्होने कहा कि किसी भी परिस्थिति में संयम एवं धैर्य का परिचय देते हुए शांतिपूर्वक तरीके से हल निकाला जाए।

dera uk 2
पुलिस महानिदेशक रतूड़ी ने कहा सभी सीमावर्ती जिलों में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल के साथ-साथ पीएसी भी तैनात की गई है। प्रत्येक गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। राज्य के तमाम जिलों में वाहनों की सघन जांच की जा रही है। शुक्रवार को ही लाॅ एंड आॅर्डर का कार्य संभालने वाले एडीजी अशोक कुमारका भी कहना है कि हम किसी भी हालात से निपटने के लिये पूरी तरह तैयार हैं। उत्तराखंड पुलिस के पास पर्याप्त बल है औऱ किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिये ⁠⁠हर जिले में पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। इसके साथ ही उन्होनें डेरा समर्थकों से भी अपील करते हुए कहा कि कोर्ट के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिये औऱ शांति बनाये रखने में उनका सहयोग होना चाहिये। गौरतलब है कि उत्तराखंड में भी और खास तौर पर उधम सिंह नगर जिले में डेरा समर्थकों की भारी तादाद बताी जाती है।