सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए पासपोर्ट आम आदमी की जरुरत: कोश्यारी

0
1026

रुद्रपुर। नैनीताल-ऊधमसिंहनगर संसदीय क्षेत्र से सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने मंगलवार को मुख्य डाकघर रूद्रपुर में पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का दीप प्रज्जवलित के बाद फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि इस औद्योगिक शहर के लिये पासपोर्ट कार्यालय खोला जाना ऐतिहासिक दिन है। कोश्यारी ने कहा कि इन चार सालों में केन्द्र सरकार ने जन सुविधाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिये कार्य किया है तथा रूद्रपुर शहर में पोस्ट आफिस पासपोर्ट कार्यालय खोला जाना सरकारी की इसी कडी में शामिल है। उन्होंने कहा कि सामाजिक और आर्थिक विकास की प्रगति के मद्देनजर पासपोर्ट आम आदमी की आवश्यकता हो गई है। इसलिये केन्द्र सरकार ने पासपोर्ट कार्यालय लोगों के घर तक पहुचांने के प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि देश के नागरिक रोजगार,व्यवसाय,शिक्षा,व्यापार आदि कार्यो के लिए विदेश जाते है। इस केन्द्र से लोगों को पासपोर्ट बनाने में सहूलियत हो जायगी। उन्होंने कहा कि लोगों की पासपोर्ट के बावत सभी औपचारिकतायें इसी केन्द्र पर पूरी होने के बाद तीन दिन के अन्दर देहरादून से पासपेार्ट उपलब्ध करा दिये जायेगें।
क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने रूद्रपुर में पासपेार्ट केन्द्र की स्थापना किये जाने के लिये सांसद कोश्यारी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनअपेक्षाओं के देखते हुये रूद्रपुर समेत अन्य क्षेत्र के लोगों के लिये यह केन्द्र मिल का पत्थर साबित होगा। विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को विदेश यात्रा हेतु पासपोट बनाये जाने के लिये मशक्त नही करनी पडेगी। विधायक सौरभ बहुगुणा ने कहा कि पासपोर्ट के बाबत लोगों के समय के साथ ही धन की भी बचत होगी। मेयर सोनी कोली ने कहा कि पासपोर्ट केन्द्र की स्थापना से आमजन को लाभ प्राप्त होगा।
पोस्ट मास्टर जनरल विनय कुमार तिवारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुये कहा कि एक समय था जब पासपोर्ट बनाया जाना समृद्ध लोगों तक सीमित था किन्तु आज देश में लोगों का जीवन स्तर उन्नत होने से पासपोर्ट आम जन की आवश्यकता हो गई है इसलिये सरकार पासपोर्ट सेवा को जनसेवा का रूप दे रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही केन्द्र के सहयोग से इण्डिया पोस्ट बैंक भी रूद्रपुर में खोला जायेगा इसके साथ प्रदेश में आधुनिक सुविधायुक्त 214 पोस्ट आफिस भी खोले जाने का निर्णय लिया गया है।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ऋषि अंगरा ने बताया कि प्रदेश में 2008 के दशक में देहरादून में पासपोर्ट कार्यालय खोला गया था। जनअपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुये 50 किमी0 दायरे में पासपेार्ट कार्यालय खोले जाने की सरकार की मंशा है। पहले अल्मोडा में पासपोर्ट कार्यालय खोला गया है आज रूद्रपुर में इस केन्द्र की शुरूआत हो गई है और शीघ्र ही काठगोदाम व नैनीताल में भी पासपेार्ट कार्यालय खोले जा रहे है। पासपोर्ट केन्द्र को अभी तक 14400 आवेदन पत्र प्राप्त हुये है तथा आज रूद्रपुर में प्रथम दिन 10 लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किये है। इस अवसर पर विशेष भूमि अध्यापप्ति अधिकारी एनएस नबियाल,डाक निरीक्षक अशोक पाठक,भूपेन्द्र सिंह बिष्ट,प्रवर अधीक्षक डाक एसके कण्डवाल,सहित जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, सुरेश परिहार,उत्तम दत्ता,सुरेश कोली,सांसद प्रतिनिधि मनमोहन राय,भारत भूषण चूघ,दिलीप अधिकारी,विकास शर्मा,तरूण दत्ता समेत अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।