Page 283

बियर बार के खिलाफ तहसील आ धमके बैजनाथ के ग्रामीण

0

बोगेश्वर। गरुड़ कत्यूर घाटी के बैजनाथ में बियर बार के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। बियर बार के खिलाफ बैजनाथ के ग्रामीण तहसील कार्यालय आ धमके और उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बैजनाथ में बियर बार खोला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

बैजनाथ के पास डंगोली रोड में पुराने स्थान पर बियर बार खोले जाने की सुगबुगाहट से बैजनाथ की महिलाएं और ग्रामीण भड़क गए हैं। बैजनाथ के नवयुवक मंगल दल के अध्यक्ष सूरज बिष्ट और महिला मंगल दल की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह को ज्ञापन सौपकर विरोध जताया। उप जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों व महिलाओं ने कहा कि कुछ शराब माफिया बैजनाथ-ग्वालदम हाई-वे पर बियर बार खोलने का प्रयास कर रहे हैं। जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर आईटीआई स्थित है। कुछ दूरी पर प्रसिद्ध बैजनाथ मंदिर है। यहां से प्रतिदिन कई महिलाएं अपने खेतों को आती-जाती हैं। सैकड़ों स्कूली बच्चे आते-जाते हैं। उन्होंने कहा कि यहां बियर बार खुलने से युवा पीढ़ी पर गलत असर पड़ेगा और आए दिन अशांति का माहौल कायम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां पर बियर बार खोले जाने का पुरजोर विरोध किया जाएगा। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यहां पर बियर बार खोलने की कोशिश की गई तो महिलाएं व ग्रामीण सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। मामले में उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह ने बताया कि बैजनाथ के ग्रामीणों की भावना का पूरा ध्यान रखा जाएगा। प्रशासन जन भावना का सम्मान करता है। जनता के हित के विपरीत कोई कार्य नहीँ किया जाएगा और न ही किसी को इजाजत दी जाएगी। यहां पर बियर बार नहीँ खुलने दिया जाएगा। प्रदर्शन में कमला देवी, पूजा देवी, गीता देवी, पानुली देवी, राजेंद्र गिरी, धीरज पुरी, दीपक गिरी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

बसपा नेता सहित पांच को सजा

0

नैनीताल- बसपा नेता को हथियार लहराने और अभद्रता करने पर हुई शिकायत पर हाईकोर्ट ने बसपा नेता सुन्दर लाल सहित पांच को दोषी करार देते हुए ढाई साल की सजा सुनाई है, 2008 में दर्ज शिकायत पर हाईकोर्ट ने आज ये फैसला सुनाते हुए  अभियोजन पक्ष को राहत दी है।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमकुंम रानी की कोर्ट ने मारपीट, हथियार लहराते हुए गालीगलौज करने के मामले में आरोपी बसपा नेता सुंदर लाल आर्य समेत पांच को दोषी करार देते हुए ढाई-ढाई साल की सजा सुनाई। कोर्ट से अंतरिम जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। दोषी बसपा नेता विधान सभा चुनाव में नैनीताल सुरक्षित सीट से पार्टी प्रत्याशी था और वर्तमान में भीमताल ब्लॉक से क्षेत्र पंचायत सदस्य है। अभियोजन पक्ष के अनुसार 16 अक्टूबर 2008 को रानीबाग निवासी नितिन साह पुत्र हरीश साह ने काठगोदाम थाने में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बसपा नेता सुंदर लाल, उसके भाई खुशाल राम, लीलाधर व उसके पिता दानी राम तथा ललित बिष्ट पुत्र हयात सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

जिला जज की कोर्ट ने मामले में फैसला सुनाते हुए बसपा नेता सुंदर लाल आर्य व अन्य अभियुक्तों को ढाई-ढाई साल सजा सुनाई जबकि दूसरे पक्ष साह परिवार के लोगों को दोषमुक्त करार दिया। अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी एडीजीसी अतुल साह ने की।

पांच जिलों में हिमस्खलन के आसार, एडवाइजरी जारी

0

देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़ के 2500 मीटर के ऊपर के इलाकों में अगले 24 घण्टे तक हिमस्खलन की संभावना जताई है। इसके मद्देनजर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने एडवाइजरी जारी कर संबधित जिलों के जिलाधिकारियों को जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।

उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में 14, से 16 दिसम्बर को सुबह के समय पाला भी पड़ सकता है। मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय कुछ क्षेत्रों में अगले 48 घण्टों में विशेषकर हरिद्वार तथा उधम सिंह नगर जनपदों में घना कोहरा पड़ने की संभावना है। लिहाजा सावधानी बरतने की जरूरत है। 

कार्यालय में ही छलकते हैं जाम

0

रुद्रपुर के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में जमकर जाम छलकते हैं, और कार्यों के एवज में उपहार के तौर पर अधिकारियों को शराब को बोतल पेश की जाती है, जी हां औचक निरीक्षण के दौरान सामने आयी इस हकीकत से अधिकारी भी हैरान थे, डीएम को लगातार रजिस्ट्रार कार्यलाय से भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही थी, जिसके निरीक्षण के दौरान भ्रष्टाचार की तो किसी ने शिकायत नीं की मगर अलमारी और सब रजिस्ट्रार के केबिन में शराब की बोतल का मिलना और मादक पदार्थों का मिलना ही इस ओर संकेत करता है कि कार्यालय में क्या चल रहा है।

p2

डीएम के आदेश पर एसडीएम रोहित मीणा ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान उन्हें सब रजिस्टार शिव प्रसाद पांडेय के कार्यालय की एक अलमारी से पान मसाला, धुम्रपान की सामग्री सहित शराब की बोतल भी बरामद की।

एसडीएम प्राइवेट वाहन में अचानक सब रजिस्टार कार्यालय पहुंचे और छापामार कार्रवाई की। जांच में एसडीएम को सब रजिस्टार शिव प्रसाद पांडेय के कार्यालय से अलमारी में शराब की बोतल मिली, कार्यवाही के दौरान एसडीएम ने बताया कि कार्यालय में रजिस्ट्री के साथ ही अन्य कार्यो के नाम पर रिश्वत की शिकायत मिल रही थी, लेकिन मौके पर ऐसी पुष्टि नहीं हो पाई है।

यात्रियों व निराश्रितों के लिए रैन बसेरा निःशुल्क

0

रुद्रपुर। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए नगर निगम रुद्रपुर ने यात्रियों व निराश्रित व्यक्तियों के रात्रि निवास के लिए रैन बसेरे की निःशुल्क व्यवस्था किया है। नगर निगम द्वारा पं.दीनदयाल उपाध्याय चेक के निकट रोडवेज बस स्टैण्ड पर रैन बसेरा संचालित किया जा रहा है।

बुधवार को जानकारी देते हुए आयुक्त नगर निगम जय भारत सिंह ने बताया कि महिलाओं, पुरुषों के लिए रात्रि निवास के लिए अलग-अलग दस-दस बेड के बिस्तरों की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि शीत ऋतु के आगमन को देखते हुए यात्रियों एवं निराश्रित व्यक्तियों के रात्रि निवास के लिए रैन बसेरे की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि कोई भी यात्री एवं निराश्रित व्यक्ति रात्रि निवास के लिए अपेक्षा रखता है या उसे इस की आवश्यकता हो तो उसे रैन बसेरे सीधे जाकर सम्पर्क कर निवास कर सकता है।

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से ठंड बढ़ी, पर्यटकों में उत्साह

0

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। चमोली जिले के औली में बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल गए।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छायें रहेंगे। कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा व बर्फ पड़ सकती है। बुधवार की रात्री में उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ हिस्सों में पाला पड़ने की सम्भावना है। 2500 मीटर तथा उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फ पड़ने की संभावना है।

केदारनाथ में सोमवार रात से शुरू हुआ हिमपात का सिलसिला मंगलवार सुबह तक जारी रहा। इस दौरान करीब दो फीट बर्फ पड़ी। तुंगनाथ, मदमहेश्वर, पंवालीकांठा के साथ चमोली में औली और गोरसो में जमकर हिमपात हुआ । बर्फबारी से औली में होने वाली स्कीइंग प्रतियोगिता की उम्मीदें बढ़ गई है।

तीसरी आंख से होगी बोर्डर-शहर की निगहबानी

0

तीसरी आंख से अब उत्तरप्रदेश और उत्तराखण्ड की सीमा पर पैनी निगाह रखने के लिए थर्ड आई का सहारा लिया जाएगा, जिससे आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के साथ ही शहर में बढते अपराधों पर भी अंकुश लगेगा।

जसपुर मे पुलिस प्रशासन की कवायद रंग लाई तों तीसरी आखॅ  ना सिर्फ शहर की निगेहबानी करेगी बल्कि सीमा मे प्रवेश करने वालों की हर एक गति विधियाॅ को केमरे मे केद करेगी।पुलिस ने शहर मे 44 तो सीमा पर 8 कैमरे लगाने का प्रस्ताव बनाकर क्षेत्रीय विधायक को भेजा है। जिससे अपराधिक गतिविधियो को अंजाम देने वालों को जल्द पकडा जा सके। इसके लिये पुलिस ने क्षेत्रीय विधायक को नगर मे 21 स्थानों पर विधायक निधि से सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के लिये एक प्रसताव भेजा है।
शहर के स्थानों को चिंहित कर 44 सीसीटीवी कैमरों को लगाया जाना है तथा आठ केमरे बोर्डर क्षेत्रों वाले मार्गों पर लगाये जाने हैं।इसके अलावा पुलिस ने नगर के व्यापारियो से भी अपने अपने प्रतिष्ठानों पर भी सीसी कैमरे लगाने की अपील की हैा अगर पुलिस के प्रयासों ने मूर्त रूप लिया तो पूरा शहर तीसरी आंखॅ की निगहबानी मे रहेगा।

प्रदेश भर में बीएसएनएल कर्मचारियों की हड़ताल शुरू

0

देहरादून, भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के कर्मचारियों ने कल वेतनमान और बीएसएनएल के टावरों को निजी कम्पनी को देने के विरोध में अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल प्रदेश भर में शुरू करी। इस दौरान कर्मचारियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया।

बीएसएनएल कर्मचारियों ने क्रास रोड स्थित कार्यालय के बाहर करीब सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए यूनियन के जिला सचिव एमआर उनियाल ने कहा कि, “उत्तराखंड में यूनियन के सभी संगठन हड़ताल पर हैं, कार्यालय में मौजूद नॉन एक्ज्क्यूटिव और एक्ज्क्यूटिव श्रेणी के करीब 150 से अधिक कर्मचारी अगले दो दिनों तक पूरी तरह से हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान कार्यालय में कोई काम नही किया जााएगा।”

प्रदर्शन कर्मचारियों ने कहा कि तीसरे वेतन संशोधन में 15 फीसदी फिटमेंट और सभी भत्तों को दुरुस्त करने की मांग लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है। इससे पहले भी सरकार से अपनी मांगों को रखा गया था लेकिन इस पर सरकार द्वारा सार्थक पहल नही किया। सचिव एमआर उनियाल ने कहा कि केंद्र से मांग की जा रही है कि सहायक टावर कंपनी का गठन पूरी तरह से बंद किया जाए। अगर सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नही किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

नैनीताल में बीएसएनएल कर्मचारियों ने न सिर्फ कार्यालय के बाहर धरना दिया बल्कि सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि सरकार बीएसएनएल की दशा सुधारने के बजाय निजी कम्पनियों के साथ गठबंधन कर टावर दे रही है जो धीरे-धीरे बीएसएनएल को ख़त्म करने की साज़िश है।

बीएसएनएल कर्मचारी संगठन नैनीताल के अध्क्ष एमसी उपाध्याय ने कहा कि, “उन्हें तीसरे वेतन संशोधन और सभी भत्तों का लाभ नहीं दिया जा रहा है। कर्मचारियों ने आगाह किया है कि अगर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो आन्दोलन को उग्र किया जाएगा। हालांकि उपाध्याय यह भी कहते हैं कि यह आंदोलन केंद्रीय स्तर से नियंत्रित हो रहा है और जो भी फ़ैसला दिल्ली से लिया जाएगा से उसे संगठन को मंजूर है।” 

दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड को भी ज़रूरत है “एक्सिडेंट विक्टिम स्कीम” की

0

राजधानी दिल्ली में सड़क दुर्घटना के शिकार हर व्यक्त का अब मुफ्त इलाज होगा। इसकी जिम्मेदारी अब दिल्ली सरकार उठाएगी।इसके लिये दिल्ली मत्रिमंडल की बैठक में ‘एक्सिडेंट विक्टिम स्किम’ को मंजूरी दे दी गई है। दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद उत्तराखंड में भी इस तरह के कानून के पक्ष में बाते होने लगी हैं।

अगर उत्तराखंड की बात करें तो पिछले साल यानी 2016 में हुई 1591 सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या 962 रही और घायल होने वालों का आंकड़ा 1735 था। राजय में चारधाम यात्रा के दौरान भारी संख्या में वाहनों का आना जाना होता है जिसके चलते सड़कों पर होने वाले हादसों में भी इजापा होता है। इसके साथ ही पिछले कुछ सालों में देहरादून, नैनीताल,हरिद्वार जैसे शहरों में स्कूटर मोटरसाइकिलों की संख्या में भारी इज़ाफा हुआ है। ऐसे में दिल्ली की तर्ज पर हादसे के शिकार लोगों के बीमा का कानून कारगर हो सकता है।

दिल्ली सरकार के इस कदम के पीछे वजह बताते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा “अगर दिल्ली की सड़कों पर किसी भी नागरिक का एक्सीडेंट होता है तो उसके इलाज़ का सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी। पहले एक घंटे में जब जान बचने की सबसे ज्यादा उम्मीद होती है, उस दौरान उन्हें सरकारी अस्पताल में ले जाने का प्रयास किया जाता है।

इस कानून को मंजूरी मिलने के बाद हर साल इस वजह से लगभग जिन 16 हजार लोगों की मौत राजधानी में इसके चलते होती थी उसमे कमी आएगी।”इससे पहले भी दिल्ली सरकार ने दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के लिए 2000 रुपये की प्रोत्साहन राशि को मंजूरी दी थी। लेकिन, फिलहाल उपराज्यपाल की ओर अभी तक इन दोनो ही फैसलों को मंजूरी नहीं मिली है।

 

अनुष्का और वरुण की फिल्म ‘सुई धागा’ का नया लुक जारी

0

शरत कटारिया की आने वाली फिल्म ‘सुई धागा’ का पहला लुक यश राज फिल्मस के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से जारी किया गया है। जारी हुए लुक में वरुण धवन सिलाई करते हुए थके हुए लड़के की तरह नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और वरुण धवन मुख्य भूमिका में होंगे।

varun dhawan

हाल ही में एक इंटरव्यू में अनुष्का ने कहा था कि इस फिल्म की कहानी आत्मनिर्भरता की है। मुझे विश्वास है कि इससे हर भारतीय युवा अपने आपको जुड़ा हुआ महसूस करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मनीष शर्मा और वरुण धवन के साथ काम करने के लिए बहुत उत्सुक हूं।

वरुण ने कहा, ‘महात्मा गांधी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने हमेशा ‘मेड इन इंडिया’ की विचारधारा का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मुझे इस विचारधारा को फिल्म के माध्यम से प्रासंगिक तरीके से लाखों लोगों तक पहुंचा पर गर्व है।’

उल्लेखनीय है कि शरत कटारिया 2015 में आई फिल्म ‘दम लगा के हइसा’ का भी निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में थे।