Page 879

रजनी रावत: उत्तराखंड ट्रांसजेंडर कैंडिडेट

0

उत्तराखंड राज्य के इतिहास में यह पहली बार नहीं है जब किसी ट्रांसजेंडर जो पहले प्रदेश की राजधानी देहरादून की मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं, 2012 में रायपुर क्षेत्र से विधानसभा चुनाव के साथ ही टिहरी सीट से निर्दलीय एम.पी चुनाव लड़ने का फैसला(कांग्रेस पार्टी के सर्पोट में आखिरी पल में अपना नामांकन वापस ले लिया) किया हो।

ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी की देहरादून हेड रजनी रावत ने 41 साल की उम्र से चुनाव को और ज्यादा रंग और अपने प्रतिद्वदों को कठिन लड़ाई दी है। 2008 से 2017 के चुनाव में एक बार उन्होंने अपना नामांकन रायपुर क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी की तरह भरा है।रवीना जो एक युवा ट्रांस्जेंडर है वह सबकी तरफ से कहती हैं, “जनता ने आज भी मैडम को वही मान,सम्मान और प्यार दिया है।चुनाव जनता से होती है नेता से नहीं होती, और हमारी मैडम जनता की सेवा करती है,फ़कीर है,अगर मैं दो रोटी आपसे मांग कर खा सकती हूं तो आपसे वोट भी मांग सकती हूं,शर्म नेता को आनी चाहिए जो 5 साल में आते है वोट लेते हैं और चले जाते है।” पूर्ण विश्वास के साथ बोले गई बात।

यह लोगों का प्यार ही है जिसने 41 साल की देहरादून की रजनी रावत को एक निर्दलीय प्रत्याशीकी तरह खड़ा कर दिया है,जिन्हें उनके सर्मथक प्यार से मैडम बुलाते हैं, रजनी रावत नेता वादा करती है, ‘बीजेपी कांग्रेस दोनों पर मैं भारी पड़ूंगी,’ शायद राजनीति के विषय में उनके अपनी कोई अलग प्लानिंग है,लेकिन जैसे वह देहरादून की सकरी गलियों में चुनाव कैंपेन कर रही,भीड़ दिल खोल के उनका स्वागत कर रही और उनके वादों को सुनने के लिए तत्पर रह रही है।हालांकि बहुत से लोगों को उनकी जीत पर आशंका है लेकिन काफी लोगों को लगता है कि उनकी पापुलारिटी बहुत से प्रत्याशीयों के चुनाव समीकरण को गड़बड़ा देगी।

ऋषिकेश में बीजेपी के बागी संदीप गुप्ता ने बढ़ाई दोनों राष्ट्रीय दलो की मुसीबते

0

एक लाख बावन हजार  से ज्यादा मतदाता जनसँख्या वाली ऋषिकेश विधान सभा में जैसे जैसे मतदान का दिन नजदीक आते जा रहे है चुनाव रोचक मोड़ पर पहुच गया है ,दोनों राष्ट्रीय पार्टिया जंहा एक दूसरे को पछाड़ने के लिए दिन रात एक कर रही है है वही बीजेपी के बागी और पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता ने बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस के प्रत्याशी की भी नींद उडा  दी है अभी तक कांग्रेस के प्रत्याशी राजपाल खरोला बागी निर्दलीय प्रत्याशी को बीजेपी का वोट कटुवा केंडिडेट मान रहे थे और जीत के मुगलाते में थे और भाजपा प्रत्याशी प्रेम चन्द अग्रवाल के लिए बड़ा झटका मान रहे थे इसके विपरीत संदीप गुप्ता ने ऋषिकेश विधान सभा छेत्र के कांग्रेस के पारम्परिक वोट पर सेंध लगा कर और भाजपा के असन्तुस्ट नेताओ के साथ मिलकर नए समीकरण  बना लिए है जिस से ये चुनाव रोचक मोड़ पर पहुच गया ,मतदाता ख़ामोशी बनाये हुए जिस से प्रत्याशियों में बेचेनी बढ़ती जा रही है ,हालात ये है कि 180 बूथों वाली विधान सभा में  71,792 महिला वोटर और  79,256 पुरुष वोटर  11 प्रत्याशियों  के भाग्य का फैसला करने जा रहे है जिसमे बागी और निर्दलीय प्रत्याशी का तड़का इस सीट को रोमांचक मोड़ पर ले आया है

चुनाव प्रचार के साथ ही बंद हो जाऐंगे शराब के ठेके

0

सोमवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और साथ ही आज जिलें में शराब के सभी ठेके बंद हो जाऐंगें।राज्य में 15 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार सोमवार शाम 5 बजे से बंद हो जायोगा।इसके बाद जनसभा,रैली,जुलूस,रोड शो,लाउड स्पीकर, आदि पर प्रचार नहीं किया जा सकेगा।इसके साथ ही होर्डिंग लगाना,फ्लैक्स लगाना और पोस्टर चिपकाना भी आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।इन सबके अलावा सोशल मीडिया पर,अखबारों,मैगजीन या किसी भी तरह से चुनाव प्रचार करने के पहले अनुमति लेनी पड़ेगी।

प्रदेश में चुनाव से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।जिला आबकारी अधिकारी पवन सिंह ने बताया कि प्रचार थमने के साथ ही जिले में शराब की दुकानें भी बंद हो जाऐंगी।शाम पांच बजे सभी शराब की दुकानें बंद करने के आदेश दिए गए हैं।ठेके 14 और 15 फरवरी को मतदान खत्म होने तक बंद रहेंगे।सोमवार को सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी है राज्य में 10854 पोलिंग बूथ बनाएं गऐं हैं,जिसमें सबसे ज्यादा 1725 बूथ देहरादून और सबसे कम 312 बूथ रुद्रप्रयाग में  बनाए गए हैं।चुनाव के लिए 10854 सीयू ईवीएम और 11240 बीयू ईवीएम लगाई गई है।

गोपेश्वर में चुनाव बहिष्कार का निर्णय ग्रामीणों ने लिया वापस

0

जिले के घाट विकास खंड के कनौल के ग्रामीणों ने निर्माण विभागों से हुई वार्ता और सहमति के बाद चुनाव वहिष्कार का अपना निर्णय वापस ले लिया है। बता दें कि सड़क का काम अधूरा रहने से नाराज कनौल के ग्रामीणों ने चुनाव वहिष्कार लिया था और इसकी जानकारी प्रशासन को पूर्व में ही दे दी थी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ग्रामीणों की समस्याओं जानने के लिए गांव में जाए।

रविवार को ग्रामीणों की बैठक अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड के प्रतिनिधि के रूप में सहायक अभियंता के साथ गांव में हुई। मंमद अध्यक्ष शकुंतला देवी ने बताया कि कनौल को जोड़ने वाले मोटर मार्ग के प्रथम चरण की कार्यवायी को छह के भीतर पूर्ण किया जाएगा तथा प्रगति की जानकारी बार-बार गांव को दी जायेगी। सहमति के बाद ग्रामीणों ने चुनाव वहिष्कार निर्णय वापस लिया।

मोदी के आरोपो पर रावत का पलटवार,कहां जाँच क्यों नही कराते पीएम

0

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरदा टैक्स व भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्रधानमंत्री को खुली चुनौती देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार सीबीआई या अन्य एजेंसियों से मेरे खिलाफ जांच करा ले, अगर दोष साबित हुआ तो सजा भुगतने को तैयार हूं।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पीएम के भाषण में धमकाने की शैली में प्रधानमंत्री की गरिमा को ख्याल नहीं रखा जा रहा है। उन्होंने पीएम को चुनौती देते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के कार्यरत जज या सी.बी.आई. को लगाकर उनकी सरकार पर लगे तमाम आरोपों की जॉच छह महीने के अंदर कराई जाये। अगर किसी भी मामले में मेरे खिलाफ कोई शिकायत मिलती है तो सजा भुगतने को तैयार हूं। अगर ऐसा नही हुआ तो खुद पीएम को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
पूर्व प्रधानमंत्री के नाम से वोट मांगने पर भी हरदा तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी अपनी पूरी कैबिनेट को लेकर स्ंघीये ढ़ाचे को अपमान करते हुए छोटें से राज्य और मुझ जैसे अदने कार्यकर्ता पर टूट पड़े हैं । चुनाव को प्रधानमंत्री ने अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बनाकर तमाम भ्रष्टाचारी, घोटालेंबाजों के लिए वोट मांग रहे हैं ।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 18 मार्च 2016 को धनबल से उनकी सरकार को गिराने व दलबदल का पाप करने के बाद मोदी जी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का नाम से वोट मांगने का अधिकार नहीं रहा है।
चुनाव को हरीश रावत बनाम मोदी बनाने पर उन्होने कहा कि मेरी पूंछ में आग लगाकर भाजपा अपनी लंका में आग लगाने को तैयार बैठी है। भूतपूर्व सैनिक, सैनिकों व जनता को गुमराह कर हजारों करोड़ रुपये खर्च कर सत्ता में काबिज होने का प्रयास को जनता सफल नहीं होने देगी।

बीजेपी का बहिष्कार

0

वन रैंक वन पेंशन मामले पर सरकार से नाराज पूर्व सैनिको का एक गुट अब भी जंतर मंतर पर धरने में बैठे हुआ हैं । ये पूर्व फौजी केंद्र सरकार पर सैनिकों के सांथ धोखा करने का आरोप लगा रहे हैं । इसी को लेकर आज सेवानिवृत सैनिकों का एक दल हल्द्वानी पहुंचा और उन्होंने आगामी 15 फरवरी को उत्तराखण्ड में होने वाले विधान सभा चुनावों में कॉंग्रेस पार्टी को सपोर्ट करने का ऐलान किया है, सेवानिव्रत मेजर जरनल सतवीर सिंह ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने सैनिकों के सांथ भेदभाव किया है,उनके अनुसार वर्तमान में उत्तराखण्ड में 20 लाख सैनिकों के वोट हैं ,उन्होंने फौजी भाइयों से अपील करते हुए कहा कि यूनाइटेड पॉवर ऑफ़ वोट का इस्तेमाल करें,  मेजर जरनल सतवीर सिंह के अनुसार लगभग 30 से 35 विधान सभा सीटों पर सैनिकों के वोट आगामी विधान सभा चुनावों में प्रभाव डाल सकते हैं । यदि ऐसा होता है तो कहीं न कहीं बीजेपी को इसका नुकसान चुनावों के नतीजों पर पड़ सकता है ।

चुनाव में शराब की तस्करी करता पकड़ा गया पुलिस अधिकारी

0

उत्तराखण्ड में अल्मोड़ा जिले के सल्ट में चुनाव के दौरान शराब सप्लाई का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ अल्मोड़ा पुलिस के सल्ट थानाध्यक्ष मंगी राम आर्या अपनी सरकारी बोलेरो जीप में शराब की बोतलें सप्लाई करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। सल्ट के विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना के अनुसार उन्हें उनके समर्थकों से सूचना मिली थी कि पुलिस की गाडी में विपक्षियों की शराब सप्लाई की जा रहा है जिसके बाद उन्होंने पुलिस की गाड़ी को रोका और उसमें से 12 बोतल महँगी अंग्रेजी शराब बरामद की। उन्होंने बताया कि पहले टीओ थानाध्यक्ष ने शराब को अपनी निजी बताई और फिर बयान बदलते हुए कहा कि ये उन्होंने मर्चूला से एक मोटर साईकिल चालक से बरामद की जो रात में भाग गया था। आरोप लगाया की ये श्राप पुलिस की मिलीभगत के साथ लोगों तक पहुंचे जा रही थी जिसे यहाँ रँगे हाथो ग्रामीणों की मौजूदगी में पकड़ा गया और अब इसे उड़न दस्ते को सौंप दिया गया है। पुलिस के उच्च अधिकारीयों ने आरोपी थानाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। थानेदार को तत्काल सस्पेंड कर उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है । चुनाव में पुलिस की गाडी में एक राजनितिक पार्टी को फायदा पहुँचाने के लिए की गई शराब सप्लाई की इस घटना से क्षेत्रवासियों में रोष है।

रविवार को सल्ट में एक थानेदार की जीप से शराब की बोतलों से भरी पेटियां पकड़े जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि राज्य के अफसर कांग्रेस का समर्थन करने से बाज आयें। उन्होंने कहा कि कुछ अफसरों की इस तरह की हरकतों से सारी ब्यूरोक्रेसी की छवि खराब होती है।
भट्ट ने कहा की हरीश रावत ने शराब माफिया के बूते राज्य में तीन साल तक लूट मचाई और अब शराब माफिया और पुलिस के चहेते अफसरों के बूते वोटरों की जमीर खरीदने की कोशिश कर रहे हैं, जिस में वह पूरी तरह नाकाम रहेंगे, क्योंकि उत्तराखंड की जनता राज्य के पर्यावरण और संस्कृति को बरबाद करने वाले को दुबारा सता सौंपने की गलती नहीं करेगी।
अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस बुरी तरह हार रही है, इसलिए बौखलाई हुई है। भाजपा को दो तिहाई सीटों पर जीत हासिल हो रही है, ब्यूरोक्रेसी को जनता के आदेश को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को भी इस पर निगाह रखनी चाहिए कि कांग्रेस सरकार में उपकृत होने वाले अफसर चुनाव आयोग की आचार सहिंता का उलंघन नहीं कर पाएं।

कर्णप्रयाग बसपा प्रत्याशी का निधन,क्षेत्र में चुनाव हुआ रद्द

0

गौचर से कर्णप्रयाग जाते हुए चटवापीपल पुल के निकट एक कार i 20 A/F दुर्घटना ग्रस्त हुई, कार में कर्णप्रयाग विधान सभा से बसपा के प्रत्याशी कुलदीप कनवासी की मृत्यु हो गयी जिस कारण कर्णप्रयाग विधान सभा का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। सड़क दुर्घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं।

कुलदीप कनवासी की मृत्यु पर सीएम रावत ने दुख जाहिर किया और सुरेंद्र सिंह रावत ने दुख जाहिर करते हुए परिवार को शक्ति और इस दुख से उभरने की कामना की है।

उत्तराखण्ड की सरकार 12 मार्च को हो जाएगी भूतपूर्व : पीएम

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रविवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत को घेरते हुए कहा कि राज्य को बर्बाद करने वाली कांग्रेस सरकार अब 12 मार्च को भूतपूर्व हो जाएगी। रविवार को उत्तराखण्ड के गढ़वाल के श्रीनगर में एक चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने गढ़वाली में जनता का अभिवादन किया। इसके बाद भारत माता के जय के नारे से अपना संबोधन शुरू किया। पीएम ने कहा कि श्रीनगर की जनता इतनी बड़ी संख्या में मुझे आशीर्वाद देने आई है| मैं श्रीनगर की जनता को नमन करता हूँ| मैं श्रीनगर की धरती पर आकर गदगद हो गया हूं।

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश में चुनाव का माहौल तेजी से आगे बढ़ रहा है| आज 12 फरवरी है जबकि 12 मार्च को यह सरकार भूतपूर्व हो जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री हरीश रावत से पूछा कि पांच साल में उत्तराखण्ड के कितने गांव खाली हो गये इसकी तो जानकारी आपको देनी ही पड़ेगी। पीएम ने राज्य के विकास में हरीश रावत को बाधक बताते हुए कहा कि हम नहीं चाहते कि उत्तराखंड के किसी जवान को रोजगार के लिए प्रदेश छोड़कर बाहर जाना पड़े। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के दिल में इस राज्य के प्रति लगाव न हो क्या वह आप लोगों का भला कर सकता है। यही हाल यहां की कांग्रेस सरकार की है।
पीएम ने कहा कि केन्द्र प्रदेश के विकास के लिए आतुर है। यही कारण है कि 12 हजार करोड़ रुपयों की लागत से चारधाम के रोड बनाने का काम शुरू कर दिया है जिससे यहां के लोगों रोजगार मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब चारधाम और बद्रीनाथ के कपाट बंद हो जाते हैं तो यहां की सरकार विज्ञापन देती है| लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि कपाट बंद होने पर प्रदेश सरकार विज्ञापन क्यों देती है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद करने में तुली हुई है|
उन्होंने कहा कि यूपी के साथ-साथ उत्तराखण्ड में कांग्रेस-सपा का पर्दे के पीछे से खेल जारी है लेकिन जनता इसे सफल नहीं होने देगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग पीएम मोदी को सुनने को पहुंचे थे।

फौजियों के लिए सातवाँ पे कमीशन होगा लागूःमोदी

0

पिथौरागढ़ में विशाल जनसअभी को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले हजारों की संख्या में मौजूद लोगों को यहाँ के स्थानीय देवी देवताओं जैसे माँ पूर्णागिरी, हाट कालिका, बागनाथ, माँ कोठगाड़ी के नाम लेकर प्रणाम किया । प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने कहा सभाएं कई देखी हैं लेकिन यह छह मंजिली सभा पहली बार देख रहा हूँ । आज पिथौरागढ़ ने कमाल कर दिया । हैलीपैड से यहाँ तक सड़कें भरी हुई थी । उन्होंने पार्टी और उम्मीदवार को आशीर्वाद देने आए लोगों को धन्यवाद दिया । उत्तराखण्ड चुनाव से पहले ये आंखिरी सभा है । उन्होंने लोगों से कहा कि उत्तराखण्ड की धरती वीरों की धरती है, वीर माताओं और बलिदानों की धरती है । यहाँ के घरों में शायद ही कोई घर होगा जहाँ से कोई माँ भारती की रक्षा करने नहीं गया होगा । नया राज्य बन्ने के बाद छत्तीसगढ़ और झारखण्ड में विकास हुआ लेकिन उत्तराखण्ड में विकास नहीं हो रहा है इसका कौन जिम्मेदार है । चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ऊँगली में वो ताकत है कि आप लूटने वालों को 15 फरवरी को कमल पर वोट देकर सजा दो । कहा कि यहाँ से पलायन बहुत होता है, यहाँ की जवानी और पानी यहाँ के काम आए इसका सपना लेकर हम काम कर रहे हैं ।
पिथौरागढ़ के लोगों में ऐसा क्या गुस्सा है कि यहाँ से मुख्यमंत्री पलायन कर गए है । देश का दुर्भाग्य होता है की कुछ राजनेता भी देश के लिए बलिदान करने वालों पर शक करते हैं । सर्जिकल स्ट्राइक के बाद फ़ौज पर देश के नागरिकों ने सवाल नहीं किया लेकिन यहाँ की राजनीतिक पार्टियों ने सवाल खड़े कर दिए । सर्जिकल स्ट्राइक फ़ौज के इतिहास में अभूतपूर्व है जिसकी दुनिया की सभी फौजें इसपर रिसर्च कर रही हैं कि ये भारतीय फ़ौज ने कैसे कर दिया । राजनेताओं का ये कदम देश की सेना का अपमान है ।

लगभग 40 मिनट दिए अपने भाषण में उन्होंने कहा कि वो लोग मोदी पर गुस्सा निकालें लेकिन फ़ौज पर शक ना करें । कहा कि उन्होंने सन् 2013 में आकर कहा था कि अगर भाजपा कि दिल्ली में सरकार बनेगी तो वन रैंक वन पेंशन लागु करेंगे जिसे उन्होंने कर दिया है । मेरी सरकार ने साढे बारह हजार करोड़ रुपया खर्च करने का फैसला किया जसमें से साढे छह करोड़ रुपया पहली क़िस्त के रूप में दे भी दिया है।फौजियों के लिए सातवाँ पे कमीशन भी लागु करेंगे।जख्मी फौजियों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कभी कभी फौजी लड़ते हुए शरीर से बेकार हो जाता है तो डॉक्टर तय करते है कि उसकी इंजरी कितनी है  जिसपर उसे आर्थिक मदद दी जाती है । सरकार ने फैसला किया है कि अब घायल फौजी को 50 प्रतिशत मान लिया जाएगा, दूसरा स्लैब 50 से 75 और तीसरा 75 से 100 प्रतिशत माना जाएगा । फौजियों के लिए उन्होंने देशभर में 500 अस्पताल खोले हैं । सेवा निवृत्त फौजी की बेटी की शादी में भी अब 16 हजार रुपयों की जगह तीन गुना अधिक रुपया दिया जाएगा ।
पहाड़ की महिलाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहाड़ों में ख़ाना पकाना होता है तो महिलाओं को जंगल से सूखी लकड़ी लानी पड़ती है और धुंए से माँ की छाती में 400 सिगरेट का धुआं भर जाता है । उन्होंने इस पीड़ा को देखते हुए गैस सिलेंडर दिया जिससे एक करोड़ 80 लाख गैस सिलेंडर ऐसी महिलाओं तक पहुंचे हैं।उन्होंने दावा किया है कि अगर बेटे या बेटी का इंटरव्यू आता है तो घरवाले गहने बेचकर घूस देकर नौकरी पाते हैं, ये इंटरव्यू फरेब है । वर्ग तीन और चार में कोई इंटरव्यू नहीं होंगे जिससे करप्शन में रोक लगी है जो लुटेरों के खिलाफ लड़ाई है ।आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि जब बीती आठ नवम्बर की शाम उन्होंने नोट बन्दी की घोषणा की थी तो उसी दिन देश को लूटने वालों का खेल खत्म हो गया था । कहा कि जिसने भी देश की भोली भली जनता को लूटा है उनका लूट का पैसा वापस लाऊंगा । नोटबंदी के बाद जनता तकलीफ झेलकर खड़े रही जिससे मेरी हिम्मत बड़ गई है ।
प्रदेश में चर्चित हरदा टैक्स पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यहाँ हरदा टैक्स चल रहा है, एक मुख्यमंत्री इस प्रकार की हरकत कर रहा है वो अशोभनीय है और वो केंद्र सरकार के खिलाफ बातें बोलते है वो दुर्भाग्यपूर्ण हैं । उत्तराखण्ड में तपोवन हाइडिल प्रोजेक्ट रुका हुआ है जिसमें 4000 करोड़ रूपये आने हैं, प्रदेश की सरकार ने ईको सेंसिटिव जोन के नाम पर काम रोका है । गंगा सफाई अभियान, नमामि गंगे अभियान में मुख्यमंत्री प्लान ही नहीं बना पा रही है । नैपाल के साथ भी पंचेश्वर का विद्युत प्रोजेक्ट 23 वर्ष से अटका हुआ था जिसे अब जाकर पूरा कर लिया गया है जिससे यहाँ के लोगों को रोजगार मिलेगा । उन्होंने उत्तराखण्ड को रीसौर्सेस भरा बताते हुए कहा कि यहाँ पहाड़, परमेश्वर, पानी, पर्यावरण और पौधे है जिससे उत्तराखण्ड का भाग्य बदल जाएगा ।