मतदान के बाद नेताओं को मिले फुर्सत के कुछ पल

0
822
चुनाव का खुमार अब लोगों के सर से उतर चुका है और इसके बाद चुनावी दल भी राहत की सांस ले रहें हैं।जी हां बुधवार को उत्तराखंड चुनाव में मतदान प्रक्रिया खत्म हो चुकी है और साथ ही सभी नेता अलग अलग तरह से रिलैक्स करेंगें।आईए जानते हैं प्रदेश के कुछ नामी नेताओं से कैसे करेंगे वो रिलेक्स।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय से यह पूछने पर कि कैसे करेंगें वो रिलेक्स उन्होंने बताया कि राजनीतिक जीवन में रिलैक्स नही होता।राजनीतिक जीवन में हम एक और चुनौती के लिए तैयार है , परिणाम चाहें जो भी हो, हमने आज से ही अपना काम शुरू कर दिया है।इसेक साथ ही 11 मार्च को आने वाले चुनाव के परिणाम से पहले कांग्रेस ने 46 सीटों को जितने का दावा ठोंक दिया है।
उधर धर्मपुर विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशीे  देहरादून मेयर, विनोद चमोली ने कहा चुनाव की वजह से जो काम रुका हुआ था उसे फ़िर चालू कर दिया गया है और शहर में अभी भी ऐसी समस्याएं है जो मेरी पहली प्रथिमिकता है शहर के लोगों की सेवा करना ही मेरा आराम है ।
दूसरी तरफ धर्मपुर सीट से दिनेश अग्रवाल ने कहा कि मेरा आराम उनके साथ है जिन्होंने मेरा इस चुनाव में साथ दिया है।मैं उनके बीच में रिलैक्स कर रहा हूँ और यही मेरी सबसे बड़ी खुराक हैं ।उन्होंने कहा कि अभी मैं अपने घर में सुबह से ही उनके बीच बैठ कर रिलैक्स कर रहा हूँ, इससे बढ़ के मेरे लिए कुछ नहीं है।

वहीं राजपुर से बीजेपी प्रत्याशी खजान दास ने कहा कि चुनाव के बाद आने वाले दो दिन तक मैं अपने कार्येकर्ताओं के साथ मिलना जुलता रहूंगा और उनको बधाई व धन्यवाद दूंगा की उन्होंने इस चुनाव में रात दिन एक करके,इतनी मेहनत करके और बिना आराम किए इस चुनाव को शांतिपूर्ण खत्म करने में मेरी मदद की है।इसके अलावा 2 दिन के आराम के बाद सारे कार्यकर्ता फिर से चुनाव के समीकरण मे जुट जायेंगे और मेरे हिसाब से निश्चित रूप से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने वाली है।

लेकिन चुनाव अभी आधा खत्म हुआ है।यह तो ट्रेलर था पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त