नोटबंदी की शिकार शिल्पा शेट्टी की कंपनी को ताला लगा

0
735

केंद्र सरकार द्वारा विगत आठ नवम्बर को लागू नोटबंदी के फैसले से हिन्दी फिल्मोद्योग तो अब धीरे-धीरे बाहर निकल रहा है, लेकिन खबर आई है कि इस नोटबंदी का शिकार होने की वजह से शिल्पा शेट्टी की कंपनी को ताला लग गया है। शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने कुछ समय पहले होम शॉपिंग को लेकर बेस्ट डील टीवी नाम से एक कंपनी शुरू की थी, जिसमें ऑन लाइन सामान की बिक्री होती थी। नोटबंदी का इस कंपनी पर इतना बुरा असर हुआ कि तीन महीनों से इस कंपनी में काम करने वालों को वेतन भी नहीं मिला है और राज कुंद्रा इस कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे चुके हैं।

सूत्रों का कहना है कि जल्दी ही कंपनी स्थाई रूप से बंद होने जा रही है। शिल्पा शेट्टी की ओर से कंपनी के बंद होने की खबरों को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह कंपनी को ताला लगाने का मन बना चुकी हैं। उनके हवाले से संकेत मिले हैं कि जल्दी ही कर्मचारियों को उनका बकाया भुगतान करके उनकी सेवाओं को समाप्त कर दिया जाएगा। इससे पहले शिल्पा अपनी प्रोडक्शन कंपनी को भी ताला लगा चुकी हैं। शिल्पा ने बतौर प्रोड्यूसर ढिशक्यायूं बनाई थी, जिसमें सनी देओल और हरमन बवेजा थे। फिल्म सुपर फ्लॉप रही और शिल्पा की कंपनी को ताला लग गया। शिल्पा का फिल्मी करिअर भी ठप्प है। शादी के बाद उनको कोई फिल्म नहीं मिली है। वह अब टीवी शोज में जज के तौर पर ही नजर आती हैं।