Page 301

देश का नाम रोशन करेंगे आर्यन और कमलेश

0

हल्द्वानी। आर्यन और कमलेश ने अपने खेल कौशल से उत्तराखंड का नाम रौशन किया है। 2018 में होने वाले अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए चयनित होने पर सीएम रावत ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए हल्द्वानी के आर्यन जुयाल एवं बागेश्वर के कमलेश नगरकोटि को ढेरों बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी।

अंडर-19 क्रिकेट टीम में शामिल हुए आर्यन जुयाल का हल्द्वानी पहुंचने पर जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान आर्यन ने कहा कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे।

सोमवार को आर्यन अपने होम टाउन हल्द्वानी पहुंचे। जहां शहर के क्रिकेट प्रेमियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान आर्यन ने उनके स्वागत को पहुंचे पंडितों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। आर्यन 2018 में न्यूजीलैंड में होने वाले अंडर -19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाग लेंगे।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संजय जुयाल ने बेटे आर्यन के भारतीय टीम में शामिल होने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि मुंबई से चैलेंजर कप खेलकर लौट रहे आर्यन ने कहा कि अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन करेगा। उन्होंने बताया कि आर्यन का घरेलू सीजन में अच्छा प्रदर्शन रहा है। जिससे उनका चयन अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप की टीम में हुआ है। वीनू मांकड़ ट्रॉफी में आर्यन ने दो शतक बनाए थे। इसके बाद कूच बिहार ट्रॉफी के तीन मैच में भी दो शतक के साथ विकेटकीपिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया। 

गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाएगी जर्मन संस्था

0

देहरादून। उत्तराखंड में गंगा नदी की स्वच्छता, चिकित्सा व कौशल विकास में तकनीकि और आर्थिक सहयोग देने के मकसद से जर्मनी की संस्था जीआईजेड (जर्मन एजेंसी फाॅर इंटरनेशनल टेक्निकल को-आॅपरेशन) आगे आई है। इसी क्रम में जर्मन संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी मिशन चीफ डाॅ जेस्पर वेक के नेतृत्व में सचिवालय में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से मुलाकात की। जहां उन्होंने कई तकनीकी और वित्तीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।

गंगा नदी की स्वच्छता के लिए जर्मनी के मिशन चीफ के समक्ष 920 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। जीआईजेड को बताया गया कि हरिद्वार, ऋषिकेश, तपोवन, मसूरी, देहरादून में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नेटवर्किंग का कार्य किया जाएगा। इन शहरों में 265.47 एमएलडी सीवेज निकलता है। इनके नेटवर्किंग 574.26 किमी में की जानी है। जर्मन मिशन ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार द्वारा बनाये गये डीपीआर का मूल्यांकन जर्मन तकनीकी टीम द्वारा किया जा रहा है। जीआईजेड गंगा नदी की स्वच्छता के लिए 920 करोड़ रुपये दिये जाने पर जल्द निर्णय लेगी।
मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तराखंड सरकार का संकल्प है कि गंगा नदी स्वच्छ व निर्मल हो। कोई भी नाला गंगा नदी में नहीं गिरने दिया जाएगा, इसके लिए गंगा किनारे के कस्बों में कार्य चल रहा है। जर्मनी के सहयोग से इस कार्य में और गति मिलेगी। बैठक में जीआईजेड मिशन चीफ के साथ फेडरल मिनिस्ट्री के साउथ एशिया डिवीजन हेड डाॅ रोलफ्राम क्लेन, जर्मन डेवलपमेंट बैंक के सीनियर पाॅलिसी आॅफिसर, जीआईजेड के कंट्री डायरेक्टर डाॅ यूरिक रिवेरे, सिल्के पालविज, प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, कमिश्नर गढ़वाल दिलीप जावलकर, सचिव शहरी विकास नितेश झा, एमडी सिडकुल सौजन्या, सचिव पेयजल अरविंद सिंह ह्यांकी, अपर सचिव विनोद कुमार सुमन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

तीर्थनगरी में बिक रही हैं प्रतिबंधित वस्तुएं

0

ऋषिकेश। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में सिर्फ शराब ही प्रतिबंधित नहीं है। बल्कि धर्मनगरी की धार्मिक अस्मिता को देखते हुए मांस एवं अंडो की बिक्री पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। यह दीगर बात है यहां सुलभ यह सभी आसानी से हो जाते हैं।

शहर में मांस की दुकानें नगर पालिका क्षेत्र से बाहर रेलवे स्टेशन के पीछे इन्दिरा नगर क्षेत्र में हैं। जहां तमाम विरोध के बावजूद वर्षों से मीट की दुकानें चल रही हैं। जबकि अंडों की बिक्री दुकानों में काउंटर के नीचे छुपाकर की जाती है। शहर के तमाम क्षेत्रों में वर्षों से प्रतिबंध के बावजूद अंडे बेधड़क बिकते रहे हैं।
पालिका के अधिशासी अधिकारी महेन्द्र सिंह का कहना था कि पालिका द्वारा अवैध रूप से अण्डों की बिक्री करने वाले लोगों के विरुद्ध समय-समय पर कार्रवाई भी की जा रही है। उसके बावजूद भी दुकानदार नहीं मान रहे हैं। अण्डों व शराब की बिक्री के विरोध में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा भी आंदोलन को समर्थन दिया जा रहा है। 

डीएम ने ली आॅल वेदर रोड की प्रगति समीक्षा बैठक

0

गोपेश्वर, जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आॅल वेदर रोड़ से जुडे कार्य एवं प्रगति की समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने आॅल वेदर रोड के तहत कमेडा से नंदप्रयाग, चमोली, हेलंग माणा तक एनएच, बीआरओ एवं तहसील प्रशासन ने अभी तक संपन्न किये गये कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने आॅल वेदर सड़क के 3ए व 3डी का कार्य पूर्ण होने पर सड़क निर्माण में आ रहे खसरा नंबरों का ही 3जी कार्य कराने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि जांच सर्वे रिपोर्ट में सामने आया है कि बीआरओ ने पूर्व में जिन खसरा नंबरों का मुआवजा वितरित किया जा चुका है, उन खसरा नंबरों का फिर से बीआरओ ने 3डी कार्य कराया है। जो कि बीआरओ की गंभीर लापरवाही है। आॅल वेदर रोड के कार्यो में बीआरओ से की गयी गंभीर लापरवाही पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने बीआरओ के अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश सक्षम प्राधिकारी भू-अर्जन,अपर जिलाधिकारी को दिये है।

बैठक में उन्होंने बीआरओ को हेलंग-मारवाडी वाईपास का भूमि अधिग्रहण प्रोग्राम (एलएपी) भी शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ताकि भूमि अधिग्रहण की आगे की कार्यवाही की जा सके। 

सेलाकुई में कंपनियों के भारी वाहनों के आवागमन से जाम

0

विकासनगर, हरबर्टपुर-देहरादून हाईवे पर औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में कंपनियों के भारी वाहनों के आवागमन से दिन भर जाम की समस्या बनी रहती है। इससे आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

भाजयुमो ने सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन देकर सुबह छह से लेकर रात के नौ बजे तक औद्योगिक क्षेत्र में हाईवे पर कंपनियों के भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है। भाजयुमो ने सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपे ज्ञापन में कहा कि औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में करीब तीन सौ से अधिक छोटी बड़ी कंपनियां काम करती हैं। इन कंपनियों से सामान के ढुलान के लिए बड़े-बड़े ट्रक डंपरों का इस्तेमाल किया जाता है। कंपनियों से वाहनों के निकलने व हाईवे पर चलने के दौरान सेलाकुई में हाईवे पर चौबीस घंटे जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा आये दिन भारी वाहनों के आवागमन के कारण दुर्घटनायें होती रहती हैं।

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक से मांग की है कि सामान ढुलान वाले बड़े ट्रकों व डंपरों के आवागमन का समय रात नौ बजे से लेकर सुबह छह बजे तक सुनिश्चित किया जाए। सुबह छह बजे से रात के नौ बजे तक इन वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए। 

संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची लापता

0

हरिद्वार, घर के बाहर खेल रही आठ साल की बच्ची मेला अस्पताल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने रात भर बच्ची की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए हरिद्वार कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी है, पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी है। सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली गई है।

मेला अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत सतीश की आठ साल की बच्ची सारिका शनिवार की शाम बिल्वकेश्वर रोड की बस्ती में घर के बाहर खेल रही थी। अचानक वह लापता हो गई। सोमवार की सुबह पुलिस ने बच्ची के अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी केदार सिंह चौहान ने बताया कि बच्ची के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास के लोगों ने बच्ची का उठा ले जाने की संभावना कचरा बीनने वाली एक महिला पर जताई है। उनका कहना है कि बच्ची के पास कचरा बीनने वाली एक महिला को देखा गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कुणाल वर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर जमाई धाक, जीता स्वार्ड आफ ऑनर

0

उत्तराखंड की एक और विभूति ने अपना लोहा राष्ट्रीय स्तर पर मनवाया है। यह विभूति फ्लाईट अफसर कुणाल वर्मा हैं, कुणाल वर्मा देहरादून के खुड़बुड़ा निवासी हैं और उन्होंने वायु सेवा तकनीकी कॉलेज जालहल्ली बेंगलूरू की शानदार पासिंग आउट परेड के उपरांत स्थायी व शार्ट-सर्विस कमीशन वैमानिकी अभियांत्रिकी पाठ्यक्रम पूर्ण किया तथा स्वॉड आफ ऑनर प्राप्त किया।

kunal verma

स्वॉड आफ ऑनर के साथ-साथ उन्होंने चीफ आफ आर्मी स्टॉफ मेडल भी अपने नाम किया जो श्रेष्ठ एयरोनॉटिकल इंजीयरिंग के रूप में उन्हें मिला है। पॉसिंग आउट परेड का निरीक्षण मेंटेंस कमांड के वायुसेना के अधिकारी कमांडिंग इन चीफ एयरमार्शन हेमंत शर्मा ने किया। हेमंत शर्मा विशिष्ट सेवा मैडल अति विशिष्ट सेवा प्राप्त अधिकारी हैं। देहरादून की इस विशिष्ट विभूति की केवल सेना में ही विशिष्टता नहीं रही है।

उन्होंने अध्ययन काल में भी यूनिवर्सिटी आफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्ट्डीज यूपीईएस में बी.टेक ने प्रथम स्थान प्राप्त कर वर्ष 2012-16 में प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ-साथ सिल्वर मैडल भी प्राप्त किया है। अपने प्रतिभा का लोहा उन्होंने वायु सेना तकनीकी कॉलेज जालहल्ली बेंगलूरू में भी मनवाया।

कुणाल वर्मा ने 6 महिला व 10 विदेशी अधिकारी विशेष रूप से परेड में हिस्सा लिया,जिसमें इन अधिकारियों में पाठ्यक्रम 40 प्रशिक्षु अधिकारी पास आउट होकर नियमित तरीके से वायु सेना में शामिल हुए। इन अधिकारियों ने 74 सप्ताह कठिन प्रशिक्षण प्राप्त किया था और सफलता प्राप्त की।

कदमों तले दुनिया लेकर चलें एवरेस्ट पर फतह करने

0

उत्तराखंड राज्य के लिए एक अच्छी खबर है, प्रदेश के दो युवाओं ने जोकि टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन, उत्तरकाशी से जुङे है उन्हें एवरेस्ट के 7 सदस्यों की टीम का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका मिला है। संदीप टोलिया और पुनम राणा जो नाल्ङ गांव उत्तरकाशी की हैं और संदीप जो नाकुरी गांव के है इन दोनों के लिए यह खास मौका है । जनवरी के मध्य से यह टीम दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट-एकांकागुआं को फतह करने निकलेंगे और फिर मार्च में यह दोनों एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने की चाह रखते है।

9b71020e-a6ed-4b7a-a8dc-fbbf9564c334

बीस साल की पुनम राणा जिनके माता-पिता बचपने में ही गुजर गए थे, पिछले दो सालों से टाटा स्टील फाउंडेशन में ट्रेनिंग ले रही हैं,वहीं संदीप 13 साल से टाटा स्टील फाउंडेशन में सीनियर इंस्ट्रक्टर के पध पर काम कर रहे हैं। इन दोनों का एवरेस्ट मिशन का पूरा खर्चा टीएसएफ उठाएगी। संदीप और पुनम ने फाउंडेशन से बेसिक और एडवांस कोर्स भी किया है और दोनों ही एवरेस्ट बेस तक भी पहुंचे हैं।

अपने दोनों शिष्यों के बारे में टीम न्यूजपोस्ट से खासबातजीत में भारत की पहली महिला पर्वतारोही जिन्होंने एवरेस्ट को फतह किया बछेंद्रीपाल कहती हैं, “उन दोनों के अंदर एक आग है, पुनम राणा और संदीप में जज्ब़ा, जूनुन और मेहनत कूट-कूट के भरी है। मुझे पुनम राणा जैसी लडकियों की सालों से तलाश थी और पुनम उन सभी मायनों में उत्तराखंड की भावी यूथ आइकन में से एक होगी, मुझे पूरा यकीन है।”

पुनम और संदीप के लिए अब आने वाले महीने कठिन परिश्रम से भरे होंगे, मानसिक और शारिरिक ट्रेनिंग के साथ-साथ सहनशीलता फिटनेस भी होगी। पुनम बताती हैं, ”पांच दिन का माउंटेन क्लाइमबिंग का जो प्रोग्राम होता है, वो आज कल हम एक दिन में पूरा करते हैं, 22 किमी कि रनिंग हम 24-27 किलो का भार उठा कर करते हैं,” लेकिन इस सबके बावजूद पुनम मुस्कुरा कर बोलती हैं, ”खुशी क्या होती है यह मैनें अब महसूस की है,” और संदीप के लिए यह मौका मिलना, “एक सपने की तरह है जो हर एक माउंटेनियर का होता है।”

टीम न्यूज़पोस्ट संदीप और पुनम को एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने के लिए शुभकामनाएं देती हैं।

लंबी बीमारी के बाद 79 साल की उम्र में शशि कपूर का निधन

0

अभिनेता शशि कपूर का निधन हो गया है। वे मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में भर्ती थे। पृथ्वीराज कपूर के सबसे छोटे बेटे और वेट्रन एक्टर शशि कपूर का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है। शशि कपूर राज कपूर और शम्मी कपूर के सबसे छोटे भाई थे। वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। शशि कपूर का असली नाम बलबीर राज कपूर था। उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर अपने भाई राज कपूर की फिल्म आवारा और आग में काम किया था। साल 2011 में उनको भारत सरकार ने पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया था। साल 2015 में उनको 2014 के दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मेरे और टाइगर के रिश्ते से किसी को कोई परेशानी नहीं: दिशा पटानी

0

बागी-2 के निर्माताओं ने दिशा पटानी और टाइगर श्राफ के साथ में मीडिया के सामने आने पर नारजगी जाहिर की है। इस पर दिशा पटानी से मीडिया ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि, “एसा कुछ नहीं है, मेरे और टाइगर के रिश्ते से किसी को कोई परेशानी नहीं है। अगर हम दोनों साथ में घूमते हैं तो इस पर फिल्म पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा, हमें इस बात का ध्यान होना चाहिए की फिल्म की कहानी उसे लोकप्रिय बनाती है।”

उल्लेखनीय हो कि बागी-2 की शूटिंग 18 सितम्बर से शुरू हुई थी जो कि लगभग पूरी हो चुकी है। हाल ही में टाइगर की शूटिंग की सेट से खून से लथपथ एक फोटो वायरल हुई थी, जिससे यह अन्दाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में भरपूर एक्शन देखने को मिलने वाला है।

अहमद खान के निर्देशन में टाइगर श्राफ और दिशा पटानी स्टारर फिल्म ‘बागी-2’ 2016 में आई फिल्म ‘बागी’ का सिक्वेल है इस फिल्म को साबिर खान ने निर्देशित किया था। बागी में टाइगर श्राफ और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे।