Page 299

जेसीबी की गरज के आगे विरोध के स्वर फिके

0

रुद्रपुर- एनएच चौडीकरण के मार्ग में बादा बने भवनों पर जेसीबी जमकर गरजी जिसकी गरज के सामने विरोध के स्वर भी धीमे पड गये, एसडीएम ने भी विरोध करने वालों को जमकर फटकारा और मुआवजा लेने के बाद भी ना छोडने पर कटोर कार्यवाही की बात कहीं। रुद्रपुर में एनएच 74 के चौड़ीकरण में बाधा बने भवनों को ध्वस्तीकरण के लिए मंगलवार को प्रशासन एवं पुलिस फोर्स एक्शन में आ गया। अनेक भवनों को ध्वस्त कर दिया गया। अभियान की शुरूवात में कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू किया, मगर एसडीएम ने लोगों को फटकार कर पुलिस फोर्स की मदद से भगा दिया।

भारी विरोध के बावजूद जेसीबी की गरज के सामने विरोध फिका पड गया और प्रशासन ने लम्बे समय से कब्जा जमाये बैठे लोगों के भवनों को ध्वस्त करने में आखिर कामयाबि हासिल कर ही ली। एनएच 74 की जद में आ रहे भवनों को हटाने की कवायद काफी समय से चल रही है, लेकिन बीच में मुआवजा वितरण पर रोक के कारण भवनों को नहीं हटाया जा सका। मुआवजा वितरण के साथ ही प्रशासन एक्शन में आ गया। मंगलवार को किच्छा रोड पर दूधिया मंदिर के समीप से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो कुछ लोगों ने विरोध किया, मगर उन्हें फटकार कर भगा दिया गया। जेसीबी गरजी तो पक्के भवन भरभरा कर गिरने शुरू हो गए। पूरी पुलिस फोर्स मुस्तैदी से लगी रही। देखते ही देखते अनेक भवनों को ध्वस्त कर दिया गया। किसी की चाहरदीवारी टूटी तो किसी का पूरा मकान ही टूट गया। एनएच 74 चौड़ीकरण का कार्य यहां भवनों के ध्वस्त न होने के कारण रुका हुआ था।

भविष्य निर्माताओं के भूत ही फर्जी, कैसे संवरेगा बच्चों का भविष्य

0

रुद्रपुर- फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी करने वाले शिक्षकों की मुसिबते लगातार बढती जा रही है, एसआइटी के हाथों में फर्जी शिक्षकों की जांच जबसे आइ है, तबसे लगातार शिक्षकों के फर्जी तरीके से नौकरी करने का मामला प्रकाश में आ रहा है। ऐसे में एसआइटी ने अब नए सिरे से जांच शुरू करने का फैसला किया है। 2012के बाद से सभी बीएड, बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और टीईटी के नई भर्ती शिक्षकों के दस्तावेज खंगाले जाएंगे।

उधमसिंनगर जिले में फर्जी शिक्षकों की जांच एसआइटी कर रही है। जांच में अब तक फर्जी शिक्षकों के कई खुलासे हो चुके हैं। ऐसे मामले सामने आने के बाद एसआइटी ने वर्ष 2012 के बाद नौकरी पाने सभी शिक्षकों के शैक्षिक व नियुक्ति दास्तावेज खंगालने की तैयारी की है। इस मामले में एसआइटी हल्द्वानी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। खास बात यह है कि अब ऐसे शिक्षक भी फंसते नजर आ रहे हैं जो अब तक नजरों से बचे हुए थे। क्योंकि अब एसआइटी ने बीटीसी शिक्षकों के साथ ही बीएड, टीईटी और विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों की कुंडली खंगालेगी। इसके लिए ऊधमसिंह नगर के 2012, 2013 और 2015 सन के दायरे में आने वाले सभी शिक्षकों की गर्दन फंसने वाली है।

मुख्य सचिव ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण के प्रगति की समीक्षा की

0
सचिवालय में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण के प्रगति की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। 125.20 कि.मी. की लम्बाई में बनने वाली इस नई रेलवे लाइन में 16216 करोड़ रूपये की लागत आयेगी।
वीरभद्र रेलवे स्टेशन से 6 कि.मी तक रेल लाइन निर्माण की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। चंद्रभागा नदी पर पुल का निर्माण हो रहा है। 6 कि.मी तक का निर्माण कार्य अवार्ड कर दिया गया है। बताया गया कि रेलवे लाइन का 85 प्रतिशत हिस्सा टनल (सुरंग) से होकर जायेगा। यानि 125 कि.मी मे 105 कि.मी की 17 टनल बनेगी। मात्र डेढ़ घंटे में ऋषिकेश से कर्णप्रयाग पहुंचा जा सकेगा। इससे तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों की यात्रा सुगम हो जायेगी।
बैठक में बताया गया कि 98.54 कि.मी एस्केप टनल का निर्माण भी किया जायेगा। इस तरह से 218 कि.मी टनल बनाया जायेगा। 2835 मीटर लम्बाई में 16 पुलों का निर्माण होगा। 100 कि.मी प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन चलेगी। माल गाड़ियों की गति 65 कि.मी रखी जायेगी। रेलवे लाइन के निर्माण में 791 हेक्टेयर भूमि का इस्तेमाल होगा। इसमें 564 हेक्टेयर वन भूमि, 60 हेक्टेयर सरकारी भूमि, 167 हेक्टेयर निजि भूमि के अधिग्रहण की कार्यवाही अंतिम चरण में है। बताया गया कि इसके अलावा चार धाम रेल कनेक्टिविटी की 327 कि0मी0 रेल लाइन का फाइनल लोकेशन सर्वे हो गया है। तकनीकी परीक्षण का कार्य चल रहा है।

सब्जी बनाते हुए कैसे जली आग, युवक झुलसा

0

काशीपुर- लजीज पकवान की चाह में छोंका लगाते समय कढ़ाई में अचानक आग लगने से युवक आग की चपेट में आ गया। जिससे युवक का पूरा शरीर आग ने कब्जे में ले लिया। चीख पुकार सुनकर परिजनों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। युवक को एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों युवक की हालत गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

काशीपुर के बरखेड़ा पांडे निवासी राजेश मजदूरी करता है। पत्नी ने बताया कि वह शराब पीने का आदी है। मंगलवार दोपहर भी राजेश शराब के नशे में घर पहुंचा और परिजनों को गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान युवक नशे में गैस पर कढ़ाई रख हरे साग में छोंका लगाने लगा। अचानक कढ़ाई में आग की लपटें उठ गईं। इससे युवक आग की चपेट में आ गया। युवक का पूरा शरीर झुलस गया। चीख पुकार सुन परिजनों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। साथ ही 108 एंबुलेंस सेवा को सूचित कर दिया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से परिजनों ने युवक को एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर बताकर उसे हर सेंटर रेफर कर दिया।

पड़ोसी देश नेपाल की सीमा सील

0

खटीमा- बुधवार को प्रतिनिधि व प्रदेश सभा के चुनाव के मद्देनजर पड़ोसी देश नेपाल की सीमा सील कर दी गई है। साथ ही सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। चुनाव के मध्येनजर खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों को एलर्ट कर दिया गया है।

पड़ोसी देश नेपाल में प्रतिनिधि सभा एवं प्रदेश सभा के दूसरे चरण में बुधवार को नेपाल के कंचनपर, महेंद्रनगर, बाबाथान, चांदनी क्षेत्रों में मतदान होना है। जिसके बाद सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा को लेकर खासी चौकसी बरती जा रही है। सीमा पर तैनात एसएसबी जवान सीमा पर आने-जाने वाले नागरिकों की सघनता से चेकिंग कर रहे है। सीमा से लगे जंगलों में भी गश्त बढ़ा दी गई है। इतना ही नहीं खुफिया एजेंसियां चप्पे-चप्पे की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखे हुए है।

त्रिवेणी को मैली कर रही उत्तराखण्ड की नदियां

0

उत्तराखण्ड के उधमसिंहनगर जनपद कि नदियां कर रही है युपी की त्रीवेणी को मेली, जिसके लिए युपी सरकार ने उत्तराखण्ड सरकार को नोटिस जारी कर इसके लिए ठोस रणनीति बनाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को लखनऊ तलब किया है।

कल युपी के सचिवों के साथ बैठ कर आने वाले माघ मेले के मध्येनजर नदियों को स्वच्छ रखने पर रणनीति बनाकर मसोदा तैयार करेंगे, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि इलाहाबाद त्रीवेणी मे होने वाले माघ मेले के मध्येनजर उत्तराखण्ड की नदियों को स्वच्छ रखने के लिए अधिकारियों की बैठक लखनऊ मे रखी गयी है, जिसमें त्रीवेणी को स्वच्छ रखने में उत्तराखण्ड सरकार से सहयोग मांगा गया है, जिसके लिए अधिकारियों ने पहले ही इन नदियों में दूषित पानी छोडने वाले उघोगों को नोटिस जारी कर दिया है, जिससे मेले के दौरान गंगा को शुद्ध रखा जा सके।

नोटबंदी के बाद बढ़ा डिजिटल लेनदेन

0

देहरादून, कैशलेश अर्थ व्यवस्था लोगों के लिए लगातार मददगार साबित हो रही है। धीरे-धीरे समाज कैशलेश इकोनॉमी की ओर बढ़ रहा है। यह कहना है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का। मंगलवार को उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं का सुपरिणाम दिखने लगे हैं।

भट्ट के अनुसार, अगस्त 2016 में 87 करोड़ का डिजिटल लेनदेन हुआ था। अगस्त 2017 में यह संख्या बढक़र 138 करोड़ हो गई।यानि 58 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पीओएस मशीनों की संख्या अक्तूबर 2016 में 15.11 लाख की तुलना में अगस्त 2017 में 28.82 लाख हो गई। ये आंकड़े चौंकने वाले हैं। पीओएस मशीनों पर डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन की संख्या अगस्त 2016 में 13.054 करोड़ से बढ़कर अगस्त में 26.55 करोड़ हो गई। इन मशीनों पर डेबिट कार्ड के द्वारा अगस्त 2016 में 18.370 करोड़ के ट्रांजेक्शन हुए थे, जबकि अगस्त 2017 में 35.413 करोड़ हो गए।

प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का मानना है कि कैशलेश अर्थव्यवस्था की ओर हम लगातार बढ़ रहे हैं। अगस्त 2016 में मोबाइल वॉलेट के द्वारा 7.07 करोड़ का लेनदेन हुआ, अगस्त 2017 में यह बढ़कर 22.58 करोड़ हो गया। इस व्यवस्था से जनसामान्य को अच्छा लाभ मिला है। इसका प्रमाण यह भी है कि रियल स्टेट की कीमतों में भारी कमी आई है। 

छाया कोहरा, बढ़ी ठंड और लोग परेशान

0

ऋषिकेश,  धार्मिक एवं पर्यटन नगरी में मंगलवार को दिनभर कोहरा छाया रहा। इससे ठंड का असर भी देखने को मिला। पारा करीब तीन डिग्री लुढ़क गया।

कोहरे के चलते शहरवासियों की सुबह सामान्य दिनों के मुताबिक कुछ देर से हुई। कोहरा छाने से ठंड ज्यादा लगी। मौसम का मिजाज भी एकदम से बदल गया। सुबह से चल रही ठंडी हवाओं ने कंपकपी बढ़ा दी। तापमान में गिरावट व ठंडी हवाओं के चलते लोगों की दैनिक दिनचर्या प्रभावित होने लगी है। वहीं सुबह-शाम घिरा रहने वाला कोहरा अब दिन भर छाया रहता है। सड़कों पर धुंध के कारण वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है।

डीपीएस में मीजल्स रूबेला टीकाकरण शिविर शुरू

0

हरिद्वार, मिजल्स रूबेला के खिलाफ जंग को गति देते हुए जिला प्रशासन के सहयोग से दिल्ली पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय शिविर के पहले दिन को कक्षा प्रेप जूनियर से कक्षा 10 तक के लगभग 2200 छात्र-छात्राओं को मीजल्स रूबेला के टीके लगाए गए।

दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर प्रशासन द्वारा टीकाकरण अभियान के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई थी। छोटे बच्चों के अभिभावकों ने भी इस अभियान की सफलता के लिए बढ़-चढ कर अपना सहयोग दिया तथा बच्चों को लेकर नियत समय पर विद्यालय पहुंचे।

प्रधानाचार्य केसी पाण्डेय ने हरिद्वार प्रशासन कहा कि मीजल्स रूबेला के संक्रमण की गंभीरता को समझते हुए प्रशासन द्वारा उठाया यह कदम प्रशंसनीय एवं सराहनीय है। विद्यालय स्तर पर यह प्रयास निश्चित ही इस वायरस को जड़ से खत्म करने में महती भूमिका निभाएगा।

ऋषिकेश में सिद्धार्थ की शूटिंग में शशि ने निभाया था बुद्ध का किरदार

0

अमेरिकी उपन्यासकार एवं फिल्म निर्माता कोनार्ड रूक्स ने आधारित अंग्रेजी फिल्म ‘सिद्धार्थ’ की शूटिंग ऋषिकेश में भी की। इसमें शशि कपूर ने यहां बुद्ध के किरदार को निभाया था।

ऋषिकेश तीर्थनगरी हमेशा ही शूटिंग के लिए फिल्म निर्माताओं की विशेष पसंद रही है। बड़ी बात यह कि अमेरिकी उपन्यासकार एवं फिल्म निर्माता कोनार्ड रूक्स ने गौतम बुद्ध के जीवन पर आधारित अंग्रेजी फिल्म ‘सिद्धार्थ’ की शूटिंग के लिए ऋषिकेश और राजस्थान में भरतपुर के महाराजा के महल को चुना था। भले ही आज महान अभिनेता शशि कपूर हमारे बीच नहीं रहे, मगर फिल्म ‘सिद्धार्थ’ के माध्यम से वे हमेशा के लिए तीर्थनगरी से नाता जोड़ गए।

सिने जगत के अन्य प्रसिद्ध सितारों की तरह शशि कपूर का भी नाता ऋषिकेश से रहा है। प्रसिद्ध अंग्रेजी उपन्यासकार कोनार्ड रूक्स ने जब बुद्ध के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सिद्धार्थ’ बनाने का निर्णय लिया तो इस किरदार के लिए शशि कपूर को ही चुना। 1972 में रिलीज हुई इस फिल्म की शूटिंग के लिए ऋषिकेश और राजस्थान में भरतपुर के महाराज के किले व महल को चुना गया।

फिल्म में नायिका कमला की भूमिका सिमी ग्रेवाल ने निभाई थी। 70 के दशक में स्वर्गाश्रम, चौरासी कुटी व आसपास के क्षेत्र को ही शूटिंग के लिए बेहतर समझा जाता था। यहां सिमी ग्रेवाल व शशि कपूर पर कई सीन फिल्माए गए। उस दौर की फिल्मों में चुंबन के दृश्य फिल्माने की अनुमति नहीं थी।

मगर, निर्माता कोनार्ड रूक्स ने इस फिल्म में सिद्धार्थ और कमला के अंतरंग दृश्य भी फिल्माए थे। जिस कारण फिल्म विवादों में भी घिरी रही। साहित्य प्रेमी एवं दार्शनिक गिरीश डोभाल बताते हैं कि किसी हिंदी फिल्म के अभिनेता पर अंग्रेजी फिल्म का यह पहला फिल्मांकन था।