Page 280

नैनीझील के गिरते स्तर पर बढ़ी चिंता, मांगे सुझाव

0

अल्मोड़ा/देहरादून। नैनीझील के गिरते स्तर पर शासन चिंतित है। समस्या का जल्द समाधान करने के लिए अब शासन ने विशेषज्ञों व पर्यावरणविदों से भी सुझाव मांगे हैं। इतना ही नहीं मुख्य सचिव ने शहर में अवैध रूप से वर्षा जल को सीवरेज में डालने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं। करें।

बुधवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने नैनीझील के गिरते जल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नैनीझील को कतई सूखने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने प्रशासन अकादमी नैनीताल में अधिकारियों एवं पर्यावरणविदों के साथ बैठक करते हुए सुझाव लिए और मुख्य अभियंता सिंचाई डीके पचैरी को निर्देश दिये कि वे शहर में अवैध रूप से वर्षा जल को सीवरेज में डालने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही करें। साथ ही वर्षाजल को झील में लाने हेतु नालियों की सफाई करायें व नई नालियों के निर्माण हेतु आंगणन प्रस्तुत करें। मुख्य सचिव ने नैनीझील के संरक्षण एवं जलस्तर को बनाए रखने के लिए सूखाताल झील कैचमेंट एरिया से अतिक्रमण हटाया जाएगा। साथ ही अवैध निर्माण पर पूर्ण रोक लगाई जाएगी, जिससे वर्षाकाल में सूखाताल झील से पानी नैनीझील में आ सके। उन्होंने कहा कि नैनीझील के कैचमेंट एरिया ग्रीन बैल्ट में निर्माण कतई होने नहीं दिया जायेगा व कैचमेंट एरिया में जल स्रोतों के संरक्षण हेतु वन विभाग द्वारा वृहद पौधा रोपण कराया जायेगा। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि शहर के जिन घरों का पानी सीवरेज में जाता है उनपर अभियान चलाकर कार्यवाही करें और वर्षा जल को नालियों द्वारा नैनीझील में लाया जाए।
बैठक में मुख्य सचिव ने अमृत योजनान्तर्गत झील संरक्षण कार्यो की समीक्षा के दौेरान पाया कि शहरी विकास में नगरपालिका का 7.27 करोड़ की धनराशि अवमुक्त होनी है। उन्होंने आयुक्त कुमाऊ मंडल चन्द्रशेखर भट्ट से कहा कि वे इस संबंध में अपनी ओर से शासन को पत्र प्रेषित करें ताकि वांछित धनराशि अवमुक्त हो सके। उन्होंने जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चौधरी से कहा कि वह सिंचाई, जलनिगम, जलसंस्थान, लोक निर्माण, नगरपालिका द्वारा किये गए झील संरक्षण के कार्यों की समय-समय पर समीक्षा एवं मूल्यांकन करें।
विशेषज्ञों ने दिए सुझाव
बैठक में पर्यावरणविद डा. अजय रावत ने सुझाव देते हुए कहा कि नैनीझील को बचाने को सूखाताल झील एवं उसके कैचमेंट एरिया को पुर्नजीवित करना होगा। विलुप्त एवं बंद नालियों को खोलना होगा जिससे सूखाताल झील में पानी का रूकाव हो सके व धीरे-धीरे रिस कर नैनीझील में लगातार आए। कहा कि नैनीताल के ग्रीन बैल्ट एरिया के साथ ही शहर में गु्रप हाउसिंग एवं बहुमंजिला भवनों के निर्माण पर पूर्ण रोक लगायी जाए। साथ ही नैनीताल में सीसी सड़क निर्माण कार्य बंद करने होंगे ताकि वर्षा जल जमीन के भीतर होते हुए नैनीझील में आ सके। उन्होंने बताया कि नैनीताल में पूर्व में 30 जलस्रोत चिन्हित थे जो अब मात्र 08 रह गए हैं जिनमें निर्माण कार्यो के कारण पानी की कमी हुई।
प्रो. जीएल साह व होटल एसोसियेशन के अध्यक्ष दिनेश साह ने कहा कि नैनीताल शहर के लगभग सभी भवनों के छतों का वर्षा पानी सीवरेज से होते हुये शहर से बाहर चला जाता है व वर्षाकाल में आए दिन सीवरेज ओवरफ्लो होते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि सभी घरों का वर्षा के पानी को नालियो द्वारा नैनीझील में लाया जाए जिससे नैनीझील का 20 प्रतिशत जलस्तर बढ़ेगा। बैठक में निदेशक एटीआई एएस नयाल, मुख्य अभियंता लोक निर्माण बीसी बिनवाल, मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र सहित कई अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। 

बस व डंपर की टक्कर

0

चौकी आशारोडी पर सूचना मिली कि एक रोडवेज बस  व एक ट्रक डंपर की आरटीओ चेकपोस्ट के पास आपस में टकर हो गई  है।

उक्त सूचना पर चौकी आशारोडी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल बस ड्राइवर देवेंद्र को प्राइवेट वाहन से महंत इंदिरेश अस्पताल पहुंचाया गया तथा दोनों वाहनों को सड़क के किनारे खड़ा कर यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित तरीके से चलाया  गया।

आयकर विभाग का कोटा क्लासेस शिक्षण संस्थान पर छापा

0

हरिद्वार। मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाली चर्चित संस्था कोटा क्लासेस पर बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। अपर आयकर आयुक्त मोहन जोशी के नेतृत्व में देहरादून से आई टीम ने छापामार कार्रवाई की।

बुधवार दोपहर करीब 12 बजे आयकर विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ रानीपुर मोड़ स्थित चर्चित कोचिंग संस्था कोटा क्लासेस पर छापे की कार्रवाई की। इस दौरान कोचिग क्लास में पढ़ रहे सभी छात्रों को टीम ने एक कमरे में बैठाकर संस्थान के महाप्रबंधक रवि वर्मा को मौके पर तलब किया। उनसे टीम के सदस्यों ने गहन पूछताछ की और संस्थान से कम्प्यूटर, हार्ड डिश, लैपटॉप तथा अन्य दास्तावेज जब्त किए। देर शाम तक छापे की कार्रवाई जारी रही।
गौरतलब है कि कोटा क्लासेस पर इस बात को लेकर शिकायत रही है कि वे भारी फीस लेकर कक्षा नौ से ही छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग व मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं में निश्चित सफलता का दावा करते हैं। विगत चार वर्षों से इनकी फीस में लगातार इजाफा हो रहा है। 

भैसों को घर से चोरी करने पर दो गिरफ्तार

0

सुंदर सिंह राणा विकासनगर ने चौकी डाकपत्थर पर लिखित तहरीर दी की अज्ञात चोरों ने उसकी दो भैसों को घर से चोरी कर लिया है। सूचना पर चौकी डाक पत्थर पर मुकदमा अपराध संख्या 501/17 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया। घटना के शीघ्र अनावरण के लिये क्षेत्राधिकारी विकासनगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, विकासनगर के निर्देशन ने टीम गठित की।

buffaloes

प्राप्त जानकारी के आधार पर चोरी की भैसों को सहारनपुर ले जाने की बात प्रकाश में आई, जिसकी पुष्टि चेक पोस्ट दर्रारेट पर रखे चेकिंग रजिस्टर के अवलोकन से हुई, जिसमें छोटा हाथी के रात को गुजरने व उसमें 2 भैंसे बंधे होने का विवरण अंकित था। जिस पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए सहारनपुर कमेला पशु मंडी में दबिश दी, जहां पर छोटा हाथी में बैठे दो व्यक्ति मुकर्रम व रिहान को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना से संबंधित चोरी गई भैंसे बरामद की गयी।

अभियुक्त मुकर्रम ने पूछताछ में बताया कि उसने बरामद भैसे असलम व अकरम, विकासनगर के साथ मिलकर हारून  के कहने पर चोरी की थी, जिनको हम लोग एक पिकअप में लोडकर विकासनगर हारून की डेरी पर लेकर आए थे, वहां से हमने रेहान उपरोक्त को ज्यादा किराया देकर उसके छोटे हाथी में भैंसों को पुनः लोडकर सहारनपुर की कमेला पशु मंडी पर ले आये थे तथा बिकने का इंतजार कर रहे थे। अभियुक्त हारून को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

मदूरई, हावड़ा सहित आधा दर्जन गाड़ियां घंटों लेट पहुंची दून

0

देहरादून। देहरादून आने वाली आधा दर्जन गाड़ियां अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से पहुंची मदुरई देहरादून चेन्नई एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे तो हावड़ा उून साढ़े छह घंटे की देरी से बुधवार को दून पहुंची। जिस कारण यात्रियों व उसके परिजनों को परेशानी उठानी पड़ी।

बुधवार को लंबी दूरी की कई गाड़ियां अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से देहरादून पहुंची। हावड़ा से चलकर देहरादून आने वाली दून हावड़ा एक्सप्रेस का देहरादून आने का समय 7:35 मिनट है लेकिन वह लगभग 6:30 मिनट की देरी से आइ। मदुरई से चलकर देहरादून वाने वाली मदूरई एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 7:30 की विलंब से आई।
नई दिल्ली सराय से देहरादून आने वाली मसूरी एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से पहुंची। काठकोदाम देहरादून एकसप्रेस 1:50 मिनट की देरी आई। नई दिल्ली से चलकर देहरादून आने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस 1:30 मिनट की देरी पहुंची। जबकि उपासना एक्सप्रेस अपने तय समय से एक घंटे लेट आई। जबकि इलाहाबाद से चलने वाली लिंक एक्सप्रेस 5:30 मिनट की देरी से पहुंची। अमृतसर देहरादून लाहौरी एकसप्रेस दो घंटे विलंब से आई। गाड़ियों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों व उसकों परिजनों को इंतजार में परेशानी उठानी पड़ रही है।
स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि मैदानी इलाकों में घने कोहरे पड़ने के कारण लंबी दूरी की कई गाड़ियां अपने तय समय से विलंब चल रही है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभाग की और से सावधानी बरती जा रही हे। जिस कारण यात्रियों और उसके परिजनों को दिक्कतें हो रही है। उन्होंने बताया कि देहरादून से जाने वाली गाड़ियों को समय से रवाना किया जा रहा है। ताकि यात्रियों को ज्यादा परेशानी न हो। 

जलभराव से शहर को नहीं मिल रही निजात

0

हरिद्वार। धर्मनगरी की सबसे बड़ी समस्याओं में शुमार बारिश के दौरान यहां होने वाला जलभराव है। जिसका मुख्य कारण राजाजी टाइगर रिजर्व और भेल से आने वाला बरसाती पानी है। नुकसान को देखते हुए अब शासन-प्रशासन इस आने वाले बरसाती पानी की रोकथाम में जुट गया है।

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की पहल पर अब प्रशासन इस पानी को रोकने की रणनीति पर काम करने लगा है, जिसे लेकर कल से सर्वे भी शुरू हो गया है। वहीं पिछले कई वक्त से लोगों के लिए यह समस्या जी का जंजाल बनी हुई है, जिसका हल निकालना बेहद जरूरी है। बरसात के दौरान मध्य हरिद्वार जलमग्न हो जाता है।
वही राजाजी टाइगर रिजर्व से बरसात में आता है भारी पानी। भेल के नालों से होकर ये पानी चंद्राचार्य चैक पहुंचता है। जहां लोगों के लिए यह मुसीबत का सबब बन जाता है। इस पानी से मॉडल कॉलोनी, विवेक विहार, खन्ना नगर और नया हरिद्वार होता है सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। पिछले कई दशकों से इस समस्या का समाधान नहीं हुआ। हर साल बरसात के दौरान दुकानों और मकानों में पानी घुसता है।
वहीं, चार बार से लगातार बने विधायक मदन कौशिक पर इस समस्या से जनता को निजात दिलाने का बड़ा दबाव है। इसे देखते हुए उन्होंने निगम, प्रशासन और भेल के आला अधिकारियों से वार्ता कर इस समस्या का स्थायी समाधान खोजने को कहा है। जिसके बाद मेयर मनोज गर्ग ने प्रशासन और भेल के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का सर्वे भी किया।
मेयर का कहना है कि बाहर से कंसल्टिंग एजेंसी को भी बुलाया गया है, ताकि जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान निकल सके। एडीएम ललित नारायण मिश्रा ने बताया कि इस इलाके का टेक्निकल सर्वे कर लिया गया है। कई स्थानों पर जलभराव को रोकने पर अपने-अपने विचार भी दिए गए हैं। सर्वे के बाद इसका स्थाई निराकरण अवश्य होगा। गौर हो कि इस इलाके में होने वाले जलभराव को रोकने के लिए पहले भी कई बार सर्वे हो चुके हैं, लेकिन कभी समस्या का समाधान नहीं हुआ। वहीं, इस बार शहरी विकास मंत्री के खुद बीच में आने से क्षेत्र की जनता को कुछ उम्मीद जगी है कि अब इस समस्या का हल जरूर होगा। लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि क्या इस बार शासन-प्रशासन जनता की उम्मीदों पर खरा उतर पाता है या नहीं?

बियर बार के खिलाफ तहसील आ धमके बैजनाथ के ग्रामीण

0

बोगेश्वर। गरुड़ कत्यूर घाटी के बैजनाथ में बियर बार के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। बियर बार के खिलाफ बैजनाथ के ग्रामीण तहसील कार्यालय आ धमके और उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बैजनाथ में बियर बार खोला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

बैजनाथ के पास डंगोली रोड में पुराने स्थान पर बियर बार खोले जाने की सुगबुगाहट से बैजनाथ की महिलाएं और ग्रामीण भड़क गए हैं। बैजनाथ के नवयुवक मंगल दल के अध्यक्ष सूरज बिष्ट और महिला मंगल दल की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह को ज्ञापन सौपकर विरोध जताया। उप जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों व महिलाओं ने कहा कि कुछ शराब माफिया बैजनाथ-ग्वालदम हाई-वे पर बियर बार खोलने का प्रयास कर रहे हैं। जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर आईटीआई स्थित है। कुछ दूरी पर प्रसिद्ध बैजनाथ मंदिर है। यहां से प्रतिदिन कई महिलाएं अपने खेतों को आती-जाती हैं। सैकड़ों स्कूली बच्चे आते-जाते हैं। उन्होंने कहा कि यहां बियर बार खुलने से युवा पीढ़ी पर गलत असर पड़ेगा और आए दिन अशांति का माहौल कायम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां पर बियर बार खोले जाने का पुरजोर विरोध किया जाएगा। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यहां पर बियर बार खोलने की कोशिश की गई तो महिलाएं व ग्रामीण सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। मामले में उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह ने बताया कि बैजनाथ के ग्रामीणों की भावना का पूरा ध्यान रखा जाएगा। प्रशासन जन भावना का सम्मान करता है। जनता के हित के विपरीत कोई कार्य नहीँ किया जाएगा और न ही किसी को इजाजत दी जाएगी। यहां पर बियर बार नहीँ खुलने दिया जाएगा। प्रदर्शन में कमला देवी, पूजा देवी, गीता देवी, पानुली देवी, राजेंद्र गिरी, धीरज पुरी, दीपक गिरी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

बसपा नेता सहित पांच को सजा

0

नैनीताल- बसपा नेता को हथियार लहराने और अभद्रता करने पर हुई शिकायत पर हाईकोर्ट ने बसपा नेता सुन्दर लाल सहित पांच को दोषी करार देते हुए ढाई साल की सजा सुनाई है, 2008 में दर्ज शिकायत पर हाईकोर्ट ने आज ये फैसला सुनाते हुए  अभियोजन पक्ष को राहत दी है।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमकुंम रानी की कोर्ट ने मारपीट, हथियार लहराते हुए गालीगलौज करने के मामले में आरोपी बसपा नेता सुंदर लाल आर्य समेत पांच को दोषी करार देते हुए ढाई-ढाई साल की सजा सुनाई। कोर्ट से अंतरिम जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। दोषी बसपा नेता विधान सभा चुनाव में नैनीताल सुरक्षित सीट से पार्टी प्रत्याशी था और वर्तमान में भीमताल ब्लॉक से क्षेत्र पंचायत सदस्य है। अभियोजन पक्ष के अनुसार 16 अक्टूबर 2008 को रानीबाग निवासी नितिन साह पुत्र हरीश साह ने काठगोदाम थाने में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बसपा नेता सुंदर लाल, उसके भाई खुशाल राम, लीलाधर व उसके पिता दानी राम तथा ललित बिष्ट पुत्र हयात सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

जिला जज की कोर्ट ने मामले में फैसला सुनाते हुए बसपा नेता सुंदर लाल आर्य व अन्य अभियुक्तों को ढाई-ढाई साल सजा सुनाई जबकि दूसरे पक्ष साह परिवार के लोगों को दोषमुक्त करार दिया। अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी एडीजीसी अतुल साह ने की।

पांच जिलों में हिमस्खलन के आसार, एडवाइजरी जारी

0

देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़ के 2500 मीटर के ऊपर के इलाकों में अगले 24 घण्टे तक हिमस्खलन की संभावना जताई है। इसके मद्देनजर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने एडवाइजरी जारी कर संबधित जिलों के जिलाधिकारियों को जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।

उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में 14, से 16 दिसम्बर को सुबह के समय पाला भी पड़ सकता है। मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय कुछ क्षेत्रों में अगले 48 घण्टों में विशेषकर हरिद्वार तथा उधम सिंह नगर जनपदों में घना कोहरा पड़ने की संभावना है। लिहाजा सावधानी बरतने की जरूरत है। 

कार्यालय में ही छलकते हैं जाम

0

रुद्रपुर के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में जमकर जाम छलकते हैं, और कार्यों के एवज में उपहार के तौर पर अधिकारियों को शराब को बोतल पेश की जाती है, जी हां औचक निरीक्षण के दौरान सामने आयी इस हकीकत से अधिकारी भी हैरान थे, डीएम को लगातार रजिस्ट्रार कार्यलाय से भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही थी, जिसके निरीक्षण के दौरान भ्रष्टाचार की तो किसी ने शिकायत नीं की मगर अलमारी और सब रजिस्ट्रार के केबिन में शराब की बोतल का मिलना और मादक पदार्थों का मिलना ही इस ओर संकेत करता है कि कार्यालय में क्या चल रहा है।

p2

डीएम के आदेश पर एसडीएम रोहित मीणा ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान उन्हें सब रजिस्टार शिव प्रसाद पांडेय के कार्यालय की एक अलमारी से पान मसाला, धुम्रपान की सामग्री सहित शराब की बोतल भी बरामद की।

एसडीएम प्राइवेट वाहन में अचानक सब रजिस्टार कार्यालय पहुंचे और छापामार कार्रवाई की। जांच में एसडीएम को सब रजिस्टार शिव प्रसाद पांडेय के कार्यालय से अलमारी में शराब की बोतल मिली, कार्यवाही के दौरान एसडीएम ने बताया कि कार्यालय में रजिस्ट्री के साथ ही अन्य कार्यो के नाम पर रिश्वत की शिकायत मिल रही थी, लेकिन मौके पर ऐसी पुष्टि नहीं हो पाई है।