Page 280

शिक्षा को केवल रोजगार का साधन न मानें: सीएम

0

देहरादून। शिक्षा हमारे संस्कारों, संस्कृति और जीवन को नई दिशा देती है। इसे केवल रोजगार पाने का माध्यम ने मानें। प्रधानाचार्यों एवं अध्यापकों के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के शुभारंभ पर सीएम ने उक्त विचार व्यक्त किए। गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पेसलवीड कॉलेज देहरादून में प्रिंसिपल प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा का संबंध केवल रोजगार तक सीमित नहीं है। शिक्षा को रोजगारपरक होने के साथ सांस्कारिक होना जरूरी है। शिक्षा सकारात्मक जीवन एवं सोच प्रदान करने वाली होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए मन में आशा और विश्वास होना जरूरी है। यह शिक्षा के रचनात्मक संस्कार से ही संभव है। शिक्षा का मतलब सह अस्तित्व एवं पारस्परिकता है। समाज के सर्वांगीण विकास के लिए समाज के पिछड़े वर्गों को साथ लेकर चलना जरूरी है। यह सबके शिक्षा के स्तर में सुधार से ही संभव है। उन्होंने कहा कि भारत शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा से ही अग्रणी रहा है। शिक्षा का स्तर जितनी ऊंचाई तक पहुंचेगा, उतनी ही तेजी से देश और प्रदेश का विकास होगा।
माध्यमिक शिक्षा महानिदेशक कैप्टन आलोक शेखर तिवारी ने कहा कि राज्य में शिक्षा के तीव्र विकास के लिए प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक मॉडल स्कूल विकसित किए जा रहे हैं। स्कूलों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सीएसआर सेल का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा को रोजगारपरक बनाने के लिए कौशल विकास एवं व्यवसायिक शिक्षा पर विशेष बल दिया जा रहा है। शिक्षा के चहुमुखी विकास के लिए कम्प्यूटर शिक्षा, लाइफ स्किल डेवलपमेंट, योग एवं नैतिक शिक्षा एवं आध्यात्मिक शिक्षा पर बल दिया जा रहा है। इस अवसर पर पीपीएसए के अध्यक्ष प्रेम कश्यप, सीनियर वाइस प्रेसीडेन्ट डीएस मान, वाइस प्रसीडेन्ट एमसी बाइला, पुनीत मित्तल, केजी बहल, सेक्रेटरी पीपीएसए एके दास एवं अन्य शिक्षाविद उपस्थित रहे।

24 पेटी अवैधी अंग्रेजी शराब बरामद

0

विकासनगर। जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस द्वारा कुल्हाल चेक पोस्ट पर 24 पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया गया है।

गुरुवार को नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली विकासनगर के प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में बॉर्डर क्षेत्र कुल्हाल व डाकपत्थर बैराज आदि स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। सुबह करीब 10:30 बजे कुल्हाल चेक पोस्ट पर एक वाहन बुलेरो पौंटा से उत्तराखण्ड की ओर आ रहा था। कुल्हाल चेक पोस्ट पर पुलिस ने वाहन को रुकने के लिए कहा तो चालक गाड़ी को भगाकर विकासनगर की ओर ले गया। पुलिस ने शक होने पर वह वाहन का पीछा शुरू किया, कोतवाली विकासनगर व अन्य थानों को वाहन के कुल्हाल से भागने की सूचना दी। वाहन चालक कुल्हाल ढालीपर होते हुए नहर की पटरी से लाइन जीवनगढ़ मे कालिन्दी अस्पताल पास एक गली में ले गया और दोनों युवक शराब को तेजी से एक घर में उतारने लगे, लेकिन पुलिस ने पेटियों को उतार रहे दोनों युवकों को देख लिया। इस पर दोनों युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगे।
पुलिस ने चालक जसमेर सिंह निवासी ग्राम रामपुरा थाना इंद्री हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि लक्ष्मण जोशी निवासी लाइन जीवनगढ़ भागने में सफल हो गया। पुलिस ने वाहन से 24 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की। निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि लगातार क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी करने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। मौके से फरार हुए लक्ष्मण सिंह जोशी की तलाश की जा रही है जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

दुर्लभ गाय कौतूहल बनी, लोगों ने किए दर्शन की वजह

0

ऋषिकेश। देश मे चमत्कार को नमस्कार की लम्बी परम्परा रही है। कुछ ऐसा ही नजारा तीर्थनगरी मे भी देखने को मिला। सोलापुर महाराष्ट्र के राधे कृष्ण गौशाला से देवी देवताओं के प्रतिमाओं से सुसज्जित रथनुमा वाहन मे लोगों ने एक गाय को को देखा तो दंग रह गए।
यह गाय कोई आम गाय नहीं थी, बल्कि कुदरत के चमत्कार की जीती-जागती मिसाल है, जिसे हर कोई देख दंग था। सामान्यतः गाय के चार पैर और चार थन होते हैं, लेकिन इस दुर्लभ गाय के छह पैर और छह थन हैं। इसके अलावा इसके सींघ के स्थान की आकृति शिवलिंग की तरह बनी हुई थी, जिसे देख लोग दंग रह गए और देखते ही देखते करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक माने जाने वाली गऊ माता के प्रति श्रद्धा का भाव उमड़ने लगा। कुछ ने विलक्षण सी दिखने वाली गऊ को चारा खिलाया, तो कुछ ने बकायदा उसके पैर छूकर आर्शीवाद लिया। दुर्लभ दिखने वाली गऊ के बारे में पूछे जाने पर राधे कृष्ण गौशाला के महारथी गोस्वामी ने बताया कि गौशाला द्वारा तैयार किए गए वाहन मे वह पूरा देश भ्रमण कर रहे हैं। उत्तराखंड में भी गऊ भक्तों द्वारा बेहद भक्ति भाव से इस दुर्लभ गऊ के दर्शन कर आर्शीवाद लिया गया है।

जल निगम की प्राथमिकताओं में नहीं जरूरतमंद इलाके

0

देहरादून। भले ही पेयजल निगम व एडीबी विंग शहर में पुरानी लाइनों के स्थान पर नई डालने का काम कर रहे हों। हालांकि, जनवरी में एडीबी विंग का अनुबंध समाप्त हो रहा है तो अब इन लाइनों को बदलने की पूरी जिम्मेदारी पेयजल निगम के पास है। लेकिन, हैरत की बात ये है कि अब तक वो इलाके निगम की अमृत प्रोजेक्ट की सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं, जहां की पेयजल लाइनें अति जर्जर हालत में पहुंच चुकी हैं। जिस कारण इन नौ इलाकों में दो लाख से ज्यादा लोगों को आए दिन पेयजल किल्लत व गंदे पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। हालांकि, जल संस्थान ने इन जगहों पर लाइन बदलने के लिए दो साल पहले प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे थे और ये प्रस्ताव शासन ने पास भी कर दिए थे। लेकिन, कुछ समय पहले सरकार ने जल संस्थान से नई योजनाएं बनाने का काम छीन लिया और यह जिम्मेदारी पूरी तरह से पेयजल निगम को सौंप दी। जिसके बाद ये इलाके लावारिस जैसी हालत में पड़े हैं।

ईसी रोड की 18 इंच की लाइन
जल संस्थान ने नेहरू कॉलोनी से सर्वे चोक तक तीन नलकूपों का पानी लेकर आ रही 18 इंच की सीमेंट की लाइन लगभग खत्म हो चुकी है। जल संस्थान ने इसके लिए तीन करोड़ प्रस्ताव बनाया जरूर, लेकिन पैसा नहीं मिला और न पेयजल निगम व एडीबी विंग ने इसे बदलना जरूरी समझा। ये अकेली लाइन 50 हजार उपभोक्ताओं पर असर डालती है।
विजय कॉलोनी-हाथीबड़कला
यहां की लाइन भी अति जर्जर हालत में पहुंच चुका है। जल संस्थान आठ करोड़ रुपये में इस क्षेत्र की दशा बदलने का प्रयास किया था, लेकिन बजट का रोड़ा फिर आड़े आ गया। यहां भी निगम का कोई प्रस्ताव नहीं है। यहां भी तीस हजार से ज्यादा आबादी प्रभावित है।
अन्य भी कई इलाके प्रभावित
इनके अलावा करनपुर क्षेत्र, चुक्खुमौहल्ला, नेहरू कॉलोनी, डीएल रोड, कैनाल रोड, पूर्वी पटेलनगर आदि जगहों पर भी लाइनों की हालत भी बहुत खराब है। यहां भी एक लाख से ज्यादा लोग प्रभावित है, लेकिन कोई सुध लेने को ही तैयार नहीं। मामले में पेयजल निगम के प्रबंध निदेशक भजन सिंह ने बताया कि अमृत प्रोजेक्ट के तहत निगम इन इलाकों को भी शामिल किया जाएगा। शीघ्र ही यहां भी लाइनें बदली जाएगी, जिससे लोगों को राहत मिल सके।

कूड़ा न उठाने पर भड़के व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

0

देहरादून। नगर निगम द्वारा काॅम्पलेक्स के सामने कूड़े का ढेर न उठानेे के विरोध में भड़के व्यापारियों ने सड़कों पर उतरकर घंटाघर डिस्पेंसरी रोड पर जामकर विरोध प्रदर्शन किया।

गुरुवार को प्रातः राजीव गांधी काॅम्पलेक्स के सामने डिस्पेंसरी रोड पर काॅम्पलेक्स के व्यापारियों ने सड़क पर बोर्ड लगाकर पलटन बाजार को जाने वाले रास्ते को रोक दिया। व्यापारियों ने नगर निगम के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मचारी समय पर कूड़ा नहीं उठाते। जिस कारण राजीव गांधी कॉम्पलेक्स के चारों ओर कूड़ें का पहाड़ बना हुआ है। कूडें के ढेर के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इससे उनके व्यापार पर भी काफी असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द कूड़ा नहीं उठाया गया तो बड़े स्तर पर विरोध करेंगे। इस मौके पर पुनीत आनन्द, अजय राना ,तनवीर अहमद समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे। 

हरिद्वार से शुरू होगी ‘छड़ी मुबारक’ यात्रा

0

हरिद्वार। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रसिद्ध ‘छड़ी मुबारक’ यात्रा को हरिद्वार से भी शुरू करने की घोषणा की। जो अभी तक यह यात्रा जम्मू से प्रारम्भ होती थी। इसके साथ ही अखाड़ों के संतों ने सभी दशनामी संन्यासियों और देश के हिन्दू जनमानस से अपील की है कि वे हरिद्वार पहुंचकर बाबा अमरनाथ बर्फानी की छड़ी मुबारक यात्रा में शामिल हों।
जूना अखाड़े के थानापति महंत शिवम पुरी के नेतृत्व में अखाड़े के संतों ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में महंत शिवमपुरी ने बताया कि आदी जगद्गुरु शंकराचार्य की दिव्य व पवित्र छड़ी, जो वर्षों से अमरनाथ यात्रा के प्रारम्भ में बाबा अमरनाथ की गुफा में ले जाई जाती है। वह अब हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी से भव्य शोभायात्रा के साथ अमरनाथ ले जाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह छड़ी यात्रा जम्मू से आरम्भ की जाती है, जबकि विगत में छड़ी यात्रा को हरिद्वार से ले जाया जाता था। हम उसी पुरानी परम्परा को पुर्नस्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस निर्णय में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद तथा अन्य अखाड़ों के साधु-संत उनके साथ हैं।
महंत शिवम पुरी ने सरकार से अनुरोध किया कि सरकार इस यात्रा में सुरक्षा प्रबंध व अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराए। साथ ही देश के सभी सम्प्रदायों के साधु-संतों और आम हिन्दू जनमानस से अपील की कि वह जुलाई माह में आयोजित होने वाली अमरनाथ बाबा की छड़ी मुबारक यात्रा में शामिल होने के लिए हरिद्वार पहुंचे। उनको अमरनाथ तक लाने ले जाने का खर्च निःशुल्क किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छड़ी मुबारक यात्रा करीब 250 वर्ष पूर्व यह यात्रा हरिद्वार से निकलती थी। अंग्रेजों के समय में इस यात्रा को बंद कर दिया गया था। संत समाज हिन्दू जनमानस के साथ मिलकर इस यात्रा को पुनः शुरू करने जा रहा है। प्रेसवार्ता में महंत भास्कर पुरी, महंत पंजाब गिरि, महंत रघुनन्दन गिरि, नमन पुरी, रूद्रगिरि आदि मौजूद थे।

शहीद स्मारक पर अतिक्रमण, प्रशासन की नहीं खुल रही नींद

0

चकराता। चकराता शहीद स्मारक पर फेरी वालों ने कपड़े की दुकान लगाकर अतिक्रमण कर रखा है। इससे जहां शहीदों का अपमान हाे रहा है, वहीं आस्थावान लोगों को भी तकलीफ पहुंची है। इसके बावजूद प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है।
जौनसार बाबर के आजादी की जंग के वीर शहीद केसरी चंद, फुनकूदास, नेता केदार सिंह, कलीराम ककाड़ी सहित 12 से ज्यादा रणबाकुंरो की याद में इन शहीदों के लिए चकराता मुख्य बाजार में शहीद स्मारक बनवाया गया है। प्रशासन को सिर्फ शहीदों की जयंती और पुण्यतिथि पर ही यात आती है। एक नवम्बर को वीर शहीद केसरी चंद की जयंती पर प्रशासन ने यहां समारोह आयोजित किया था। उसके बाद इस ओर मुड़कर कभी नहीं देखा। जबकि क्षेत्र में बूढ़ी दीपावली के लिए सजे बाजार में फेरी वालों ने शहीद स्मारक पर कपड़ों की दुकानें लगा ली हैं और फल सब्जी वाले अपनी ठेलियां लगाते हैं। शहीद स्मारक के आस-पास गंदगी फैली रहती है।
स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण की शिकायत कई बार प्रशासन से की, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। एसडीएम बृजेश तिवारी ने इस संबंध में बात करने पर बताया कि शहीद स्मारक पर जो अतिक्रमण कर रहे हैं, उन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

उक्रांद ने किया मुख्यमंत्री आवास कूच, पुलिस ने रोका

0

देहरादून। फाइनेंस कंपनी द्वारा स्थानीय गरीबों का उत्पीड़न करने के मामले में कार्यवाही न होने से नाराज उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं तथा पीड़ित परिवारों ने गुरुवार को यूकेडी के महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री की अगुवाई में मुख्यमंत्री आवास कूच किया। उत्तराखंड क्रांति दल ने 11 और 12 दिसम्बर को शासन-प्रशासन को एक ज्ञापन देकर जनलक्ष्मी फाइनेंस सर्विसेज कंपनी के खिलाफ जबरन वसूली की शिकायत की थी।
गुरुवार को 12:30 बजे कार्यकर्ताओं तथा उक्रांद नेताओं के परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास कुच करते ही प्रशासन ने कनक चौराहे पर बेरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया, जिससे नाराज प्रदर्शनकारी शासन-प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए सड़क पर ही धरना देने बैैठ गए, जिससे जुलूस एक सभा में तब्दील हो गया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री ने कहा कि जनता को भयमुक्त शासन देना सत्तारूढ़ सरकार का परम कर्तव्य होता है, लेकिन वर्तमान सरकार जनता को भय युक्त माहौल दे रही है, इससे शासन-प्रशासन के ऊपर से भी जनता का विश्वास उठ चुका है। उन्होंने बताया कि 17 दिसम्बर को उत्तराखंड क्रांति दल इन फाइनेंस कंपनियों पर सीधी कार्रवाई करते हुए जनलक्ष्मी फाइनेंस सर्विसेज के सीमा द्वार स्थित कार्यालय में स्वयं तालाबंदी करेगा।
इस मौके पर उक्रांद के नेताओं ने गुरुवार दोपहर दो बजे तहसीलदार एसएस राणा के हाथों सीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा। उक्रांद नेता लताफत हुसैन ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले चार दिनों में तीन बार मांग करने के बावजूद शासन-प्रशासन की कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है, जबकि पीड़ित परिवार जनलक्ष्मी फाइनेंस से भयभीत होकर जीवन यापन करने को मजबूर है। सरकार का आलम यह है कि बार-बार मांग किए जाने के बावजूद शासन-प्रशासन की ओर से संदिग्ध फाइनेंस कंपनी की जांच कराए जाने के बजाए पीड़ित परिवारों की आवाज को दबाने के लिए पुलिस बल का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता के सामने कांग्रेस और भाजपा की इस विषय पर चुप्पी से राष्ट्रीय दलों का चेहरा उजागर हो चुका है।

नियुक्तियों पर हाईकोर्ट का नोटिस जारी

0

नैनीताल- कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सेटिंग गेटिंग कर नियुक्ति पाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की मुसिबतें बड गयी है, हाईकोरट ने सभी को नोटिस जारी कर नियुक्ति वैध बताने को कहा है। बागेश्वर जिले के राजेश चंदोला की जनहित याचिका दायर 6 से 22 दिसंबर 2016 के बीच तत्कालीन स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल के कार्यकाल में चहेतों को विधान सभा नियमावली का उल्लंघन कर 164 पदों पर नियुक्तियां दी गईं। जिसपर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विधानसभा में अवैध तरीके से हुई नियुक्तियों के मामले में हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए 164 अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिया है। अब इन अधिकारी और कर्मचारियों को बताना होगा कि उनकी नियुक्ति वैध कैसे है और किस प्रक्रिया के तहत हुई है। कोर्ट ने यह भी पूछा कि तदर्थ नियुक्तियां किस प्रावधान के तहत की गई। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर खंडपीठ ने सभी 164 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिया है।

इसमें चपरासी, अपर सचिव, अपर निजी सचिव, समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, रक्षक, ड्राइवर आदि शामिल हैं। याचिका में इन नियुक्तियों को चुनौती देते हुए रद करने की मांग की गई है। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केएम जोसफ व न्यायमूर्ति वीके बिष्ट की खंडपीठ में याचिकाकर्ता के अधिवक्ता विनय कुमार ने बहस करते हुए कहा कि नियुक्तियों में तय प्रक्रिया के साथ ही विधान सभा नियमावली का खुला उल्लंघन किया गया, जबकि कोर्ट में विधानसभा की ओर से बताया गया कि नियुक्तियां नियमित नहीं बल्कि तदर्थ तौर पर की गई हैं।

सीवर लाइन के बावजूद कनेक्शन नहीं, निगम दफ्तर पर किया प्रदर्शन

0

देहरादून। सीवर लाइन डलने के बावजूद कनेक्शन न होने पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण न होने से गुस्साए लोगों ने पेयजल निगम की दून शाखा पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। साथ ही लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द प्लांट तैयार नहीं किया तो वह अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे।

बुधवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि कौलागढ़ वार्ड में कुछ साल पूर्व 13वें वित्त आयोग के पैसे से सीवर लाइन बिछाई गई थी। लाइन डले हुए दो साल से अधिक का समय हो गया है, लेकिन अब तक लोगों को सीवर लाइन के कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। इसके अलावा क्षेत्र में एक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निर्माण होना है। लेकिन अब तक यह कार्य शुरू भी नहीं किया गया। बताया कि सीवर लाइन चालू न होने के कारण लोगों को जहां शॉकपिट बनवाने में हजारों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। वहीं, हर महीने गड्ढों की सफाई कराने में भी काफी पैसे खर्चने पड़ रहे हैं। कहा कि शीघ्र ही क्षेत्र में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करते हुए लोगों को सीवर लाइन के कनेक्शन बांटे जाए। इस दौरान पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता एनएस बिष्ट ने लोगों को शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। प्रदर्शन करने वालों में वार्ड अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, विजय भट्टाराई, नाबूलाल, अमित शर्मा, ताराचंद, सुशील, रंजू, रिजवान आदि शामिल रहे।