Page 172

दून के रैपर अभिषेक भट्ट के रैप को ”उर्वशी रौतेला” से मिली वाहवाही

0

जहां एक तरफ उर्वशी रौतेला अपनी आने वाली फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं, वहीं देहरादून के अभिषेक भट्ट(एबीआरके) ने ‘हेट स्टोरी 4’ फिल्म के गाने ‘आशिक बनाया आपने’ के रैप से खुबसूरत उर्वशी को भी इंप्रैस कर लिया है।अभिषेक ने ‘आशिक बनाया ‘ गाने में रैप कर उर्वशी को डेडिकेट किया है।

जी हां, आशिक बनाया आपने गाने का मैजिक एक बार फिर चल गया है और इस बार यह गाना उत्तराखंड की बेटी और बॉलीवुड डिवा उर्वशी रौतेला पर फिल्माया गया है। इस गाने के बीच में दून के अभिषेक भट्ट ने रैप किया है जो उर्वशी को काफी पसंद आया है। यह अभिषेक भट्ट दून के वहीं युवा रैपर है जिन्हें अक्षय कुमार ने टिव्टर के माध्यम से उनके टायलेट फिल्म में गाने के रैप पर शुभकामनाएं दी थी और जमकर तारीफ की थी। देहरादून के वसंत विहार निवासी 20 साल के अभिषेक भट्ट ने अपने रैप से बॉलीवुड के हस्तियों से वाहवाही बटोरी है।

screenshot mail

न्यूजपोस्ट से बातचीत में अभिषेक ने बताया कि, “मुझे गर्व है कि मेरे बनाए हुए रैप बॉलीवुड के दिग्गजों को पसंद आए।पहले अक्षय कुमार ने टिव्टर के माध्यम से मेरे रैप की तारीफ की और अब उर्वशी रौतेला ने फेसबुक पर मेरे रैप को पसंद किया और मेरे द्वारा भेजे गए मेल के जवाब में मुझे शुभकामनाएं दी है।अभिषेक कहते हैं कि जब आप छोटे से शहर से होते हो और अपने सफर की शुरुआत करते हो ऐसे में अगर आपको आपके चहीते स्टार से तारीफें मिले तो सच में वह फिलिंग अलग होती है।”

अभिषेक भट्ट ने 16 साल की उम्र से रैप करना शुरु कर दिया था और उन्हें रैप करना बहुत पसंद है। फिलहाल वह ग्रॉफिक एरा हिल यूनिर्वसिटी से मास कम्यूनिकेशन कर रहे हैं। वह आए दिन गानों के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं, बीते दिनों अभिषेक का नया गना मेरी बिल्लों भी लॉंच हुआ जिसे लोगों से काफी प्यार मिल रहा है।वहीं दूसरी तरफ अभिषेक ने उर्वशी के गाने आशिक बनाया आपने में अपने रैप से खुद फिल्म की हीरोईन उर्वशी को भी अपना फैन बना लिया है।

अभिषेक कहते हैं कि, “मैं हमेशा से चाहता हूं कि अपने रैप के माध्यम से लोगों के बीच उत्तराखंड का नाम ऊंचा कर सकूं।इसके लिए मैं अपना संघर्ष शुरु कर चुका है और आगे भी करता रहूंगा।मुझे बहुत खुशी है कि उर्वशी जी को मेरा रैप पसंद आया और मेरी सारी शुभकामनाएं उर्वशी रौतेला के साथ है।

न्यूजपोस्ट अभिषेक भट्ट को उनके रैपिंग कैरियर के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता है।

यहां सुने एबीआरके का आशिक बनाया आपने रैपः

मुख्यमंत्री आवास में 9 महीने में 68 लाख 59 हजार 865 रुपए की चाय पी गए लोग

0

देहरादून, उत्तराखंड सरकार ने मेहमानों के चाय-नाश्ते पर बीते 9 महीने में सरकारी फंड से 68 लाख 59 हजार 865 रुपए खर्च कर दिए। एक आरटीआई में इस बात का खुलासा हुआ है, 18 मार्च 2017 को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

RTIदिसंबर में लगाई गई थी एप्लिकेशन:
हेमंत सिंह गौनियां नाम के आरटीआई एक्टिविस्ट ने 19 दिसंबर 2017 को एप्लिेकशन लगाई थी। इसमें पूछा गया था कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से अब तक चाय-पानी तक कितना सरकारी पैसा खर्च हुआ?नैनीताल के रहने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट ने सूचना के अधिकार के तहत यह जानकारी मांगी थी कि त्रिवेन्द्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद अतिथियों के लिए चाय-पानी कराने में कितना खर्च किया गया? उत्तराखंड की सचिवालय प्रशासन ने जवाब दिया है कि रावत के पद संभालने के बाद से अतिथि तक चाय-पानी में 68,59,865 रुपया सरकारी धन खर्च किया गया है। इस हिसाब से हर एक दिन लगभग 22 हजार रुपये चाय-नाश्ता कराने में खर्च किया गया, सचिवालय ने 22 जनवरी 2018 को यह जवाब दिया है।

चाय और नाश्ते को लेकर अब सियासत भी जोर पकड़ने लगी है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री आवास पर सरकारी खर्च का दुरुपयोग पर सवाल उठाए हैं कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि, “भ्रामक प्रचार किया जा रहा है, इसमें कैबिनेट बैठकों का खर्च भी शामिल है।” लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि चाय नाश्ते में इतना फिजूलखर्ची आखिर क्यों?

रणबीर एनकाउंटर में 11 लोग बरी,हाईकोर्ट ने 7 को माना दोषी

0

नई दिल्ली,  दिल्ली हाईकोर्ट ने देहरादून में एक एमबीए छात्र की हत्या के मामले में उत्तराखंड के सात पुलिसकर्मियों को दोषी ठहराने के ट्रायल कोर्ट के फैसले पर मुहर लगा दी है। हाईकोर्ट ने इस मामले में 11 पुलिसकर्मियों को बरी कर दिया है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने सौरभ नौटियाल, विकास बलूनी, सतबीर सिंह, चंद्रपाल, सुनील सैनी, नागेन्द्र राठी, संजय रावत, दारोगा इंद्रभान सिंह, मोहन सिंह राणा, जसपाल गुंसाई और मनोज कुमार को बरी कर दिया है। वहीं डालनवाला कोतवाली के तत्कालीन इंसपेक्टर डालनवाला एस के जायसवाल, आरा चौकी इंचार्ज जीडी भट्ट, कांस्टेबिल अजित सिंह, एसओजी प्रभारी नितिन चौहान, एसओ राजेश विष्ट, उप निरीक्षक नीरज यादव और चंद्रमोहन की उम्रकैद की सजा बरकरार रखी है।

इन सभी 18 पुलिसकर्मियों ने ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। मामला 3 जुलाई 2009 का है । गाजियाबाद के एमबीए के छात्र रणबीर सिंह को उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने मार डाला था। रणबीर के शरीर पर 29 गोलियों के निशान मिले थे। पुलिस के मुताबिक उसे ये संदेह हुआ था कि रणबीर वसूली गिरोह का सदस्य था।

2014 में तीस हजारी कोर्ट ने 18 पुलिसकर्मियों को हत्या, अपहरण, सुबूत मिटाने और आपराधिक साजिश रचने और गलत सरकारी रिकार्ड तैयार करने के मामले में दोषी करार दिया था।

जुलाई, 2009 में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए गए रणबीर सिंह को पुलिस ने बदमाश बताकर इसलिए मार डाला था,क्योंकि उसकी पुलिस कर्मियों से कहासुनी हो गई थी। पुलिस ने न केवल वाहवाही बटोरी बल्कि तत्कालीन राज्य सरकार ने फर्जी एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया था।

परिवार की मांग पर सीबीआई जांच हुई। जांच में खुलासा हुआ कि उत्तराखंड पुलिस ने खुन्नस निकालने के लिए रणबीर सिंह का फर्जी एनकाउंटर किया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मामला का ट्रायल दिल्ली ट्रांसफर हुआ था।

वहीं इस केस पर फैसला आने पर उत्तराखंड डीजीपी अनिल रतूड़ी का कहना है कि ”इस घटना के संबंध में न्यायालय में केस चल रहा था जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों की रिहाई हुई है तो कुछ की सज़ा बरकरार है।यह सूचना अभी मिली है।आदेश की सर्टिफाईड कॉपी को मंगवाऐंगे और अध्ययन करेंगे।हम पुलिसवाले हैं और कानून के अधीन ही काम करते हैं,कानून ने ही हमें शक्तियां दी है और हम कानून का पालन करेंगे।उत्तराखंड पुलिस का मुखिया होने के तौर पर मैं यह कह सकता हूं कि न्यायालय का जो भी फैसला है हम उसका सम्मान करते हैं और जो भी आदेश मिलेगा उसका विधि तौर पर जो भी ठीक होगा वह करेगें।”

उत्तराखंड के बच्चे ब्रूमस्टिक पर उड़ कर बने ”हैरी पॉर्टर”

0

जो लोग जादू नहीं जानते और जिसने हैरी पॉर्टर फिल्म देखी है उन्हें शायद पता होगा कि क्विडिच्च हैरी पॉर्टर की जादूगर दुनिया का सबसे पसंदीदा खेल है।लेकिन क्या आप जानते हैं कि गढ़वाल के दूरस्थ गांव कलाप के बच्चों ने क्विडिच्च खेला है वो भी झाड़ू,क्वेफल,स्निच आदि के साथ।

12645258_934822619940580_8450489377725301558_n27 साल के अंशू अग्रवाल फ्रील़ांसर फोटोग्राफर होने के साथ फिल्म हैरी पोर्टर के बड़े फैन हैं, एक फोटोग्राफर,एजुकेशनल ट्रेनर होने के साथ-साथ ट्रेवेलर भी हैं जो इस वक्त दिल्ली के ब्रिटिश काउंसिल में लैंग्वेज ट्रेनर हैं। लेकिन लगभग डेढ़ साल पहले उत्तराखंड के टोस वैली में स्थित कलाप गांव में अंशू मे वहा के बच्चों को एक एनजीओ के अंर्तगत पढ़ाया था। देहरादून से 200 किमी दूर कलाप के बच्चों को बहुत ही क्रिएटिव अंदाज़ में पढ़ाया व is दौरान अंशू ने अपने स्टूडेंट के साथ एक क्विडिच्च फोटो शूट भी किया ।यह फोटोशूट अपने आप में इतना नायाब हैं कि इसको देखने वाले को लगेगा यह किसी जादूई नगरी की फोटो हैं।हालांकि अंशू वेस्ट बंगाल के बाशिंदे हैं और उन्होंने अपना ज्यादा समय हैदराबाद में बिताया है।

इस फोटोशूट के बारे में न्यूजपोस्ट से बात करते हुए अंशू ने बताया कि ”इस 12688130_934828269940015_7192440624486450297_nबात को लगभग 2 साल हो गए हैं,मैं रविवार को बच्चों को इंग्लिश की क्लास दे रहा था और एक एक्टिविटी में मैने उन्हें हैरी पार्टर फिल्म दिखाई और इस फिल्म को देखकर बच्चें बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने मुझसे खुद जादूगर बनने की बात कही।बस तब मैने सोचा कि एक कोशिश की जा सकती हैं।”

Quidditch

अंशू ने कहा कि ”इन फोटो में लेविटेशनल फोटोग्राफी की गई है।आपको बतादें कि लेविटेशनल फोटोग्राफी का मतलब होता है कि कैमरे से ली गई फोटो में लेयर मास्किंग यानि की फोटोशॉप में लेयरिंग करना।इसमे पहले तस्वीर को अकेले बिनी किसी प्रॉप के कैप्चर किया जाता है फिर बाद में फोटोशॉप के माध्यम से उसमें अलग-अलग तरह के प्रॉप लगाए जाते हैं और फोटो में कैप्चर किए लोग हवा में उड़ए जा सकते हैं।

Quidditch

अंशू ने बताया कि ”लेविटेशनल फोटोग्राफी पर पहले भी काम करने की वजह से मैंने सोचा कि क्यों ना इन बच्चो की कल्पना को सच्चाई में बदला जाए।इसके लिए बच्चों ने बहुत तैयारी की और उनका जोश देखने लायक था। इसके लिए बच्चों ने एक मजबूत 1 मीटर ऊंची लकड़ी की बेंच बनाई हैरी पार्टर में दिखाई गई ब्रूमस्टीक जैसे दिखने वाले ब्रूम की व्यवस्था की और वालीबॉल की व्यवस्था की।”

Quidditch

अंशू ने बताया कि ”इस फोटोशूट को करने में लगभग दो महीने का समय लगा और यह गांव के बच्चों के जोश और उत्साह की वजह से पूरा हो पाया।अंशू ने कहा कि बच्चों का इतना उत्साहित होना इस फोटोशूट की हर फोटो में दिखता है।हमने अलग-अलग लोकेशन पर जाकर शूट किया और फिर बाद में इन फोटो को फोटोशॉप में एडिट किया गया और जब यह फोटो बनकर तैयार हुई तो बच्चों का रिएक्शन देखने लायक था।अपने आप को हवा में उड़ता देख बच्चों की आंखे खुली की खुली रह गई और मेरी और बच्चों की मेहनत रंग लाई।”

अंशू अपना अनुभव बताते हुए कहते हैं कि मुझे आज भी याद है जब मैने यह फोटो गांववालों और बच्चों को दिखाई वह खुशी के मारे चिल्लाने लगे और मैं भी खुश था क्योंकि मुझे पता था कि मैने पहले से जादुई गांव में थोड़ा जादू तो दिखाया है।

इस सीरिज़ की पूरी फोटो आप यहां देख सकते हैंः

Anshoots Photography

 

मिसाल: जहां चाह वहा राह कर दिखाया मसूरी के अंगार ग्रुप ने

0
pic courtesy: Sudhanshu Rawat

मसूरी की खोई रौनक को लौटाने का बीढ़ा उठाने वाले ‘अंगार’ ग्रुप ने एक मिसाल औऱ पेश की है। रविवार की सर्दी में जब ज्यादातर लोग अपने घरों से बाहर निकलना पसंद नहीं करते ऐसे में शहर के एवलॉन रिसोर्ट के पीछे कचरे का पहाड़ इस दल के 13 जनों ने साफ कर दिखाया।

मसूरी की सफाई के लिए निरंतर काम करने वाले ‘कीन’ ग्रुप के साथ केवल 2 दिनों के समय में ‘अंगार’ जुङा व झाडू,डिस्पोजेबल बैग, दस्तानों से लैस इन लोगों ने महज़ दो घंटे के समय में 300 किली प्लासटिक कूड़ा जमा कर दिया।

इस ग्रुप के पीछे सुधांशू रावत हैं जो हमें बतातें हैं, “जैसा कि हम हमेशा कहते रहे हैं कि किसी और की आलोचना करना, और दोष लगाना बहुत आसान है मगर अपने आस पास के हालातों के बारे में वास्तव में कुछ करने के लिए आपको खुद में परिपक्वता लानी होगी और आगे बढ़ना होगा। इस काम में भी एक छोटी सी कॉल पर कुछ स्वयंसेवकों ने अपनी तरफ से सही दिशा में कदम उठाया।” 

टीम अंगार, को शुरू हुए अभी तीन ही हफ्ते हुए हैं व सोशल मीडिया पर 500 से ज्यादा समर्थक हैं। यह ग्रुप खुद को साफ तौर पर एक गैर राजनीतिक समूह कहना वाला ग्रुप मानता है जो मसूरी को उसकी खोई हुई रौनक लौटाने  की तरफ लगन और मेहनत से काम कर रहा है।

शहर में कचरा, सफाई और रख ऱकाव इस ग्रुप की प्राथमिकता है। पर आने वाले समय में ये ग्रुप शिक्षा औऱ रोज़गार के क्षेत्र में भी काम करने के तैयारी में है।

आईडीपीएल के दिन अब बहुरेंगे ऋषिकेश में कन्वेंशन सेंटर बनाए जाने का रास्ता साफ

0

ऋषिकेश, सालों से उपेक्षा का दंश झेल रही ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल फैक्ट्री के दिन बहुरने वाले हैं, भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना यहां पर बनने जा रही है जिससे क्षेत्र के विकास में चार चांद लगने जा रहे हैं।

ऋषिकेश में आरडी तेल की भूमि पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के कन्वेंशन सेंटर के लिए रसायन मंत्रालय ने डीपीआर मांगी है 800 एकड़ क्षेत्रफल वाले क्षेत्र में 7 बड़े हॉल,3 फाइव स्टार अौर दो बड़े होटल बनाने की योजना है।

idpl

गंगा के किनारे योग और मेडिटेशन के लिए एक विशेष केंद्र  बनेगा, लगभग 300 करोड़ कि इस कनेक्शन सेंटर की आधारशिला रखने के लिए खुद प्रधानमंत्री मोदी का आना संभावित है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार दिल्ली के दौरों में इस सेंटर के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे थे, अब डीपीआर मांगे जाने के बाद इस सेंटर का अस्तित्व में आना तय हो गया है जिससे राज्य में पर्यटन के विकास को एक नई दिशा मिलेगी।

ऋषिकेश देवभूमि का प्रवेश द्वार होने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय टूरिस्ट की पहली पहचान भी है, लेकिन सुविधा के नाम पर अभी यहां इस तरह के कोई भी बड़ा फाइव स्टार होटल नहीं था, अब कन्वेंशन सेंटर के जरिए उत्तराखंड में टूरिज्म सेक्टर में एक नई शुरुआत होगी, जिससे अंतर्राष्ट्रीय योग नगरी ऋषिकेश को एक अलग ही पहचान मिलेगी। एयरपोर्ट के पास होने के चलते बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां का रुख करेंगे और स्थानीय लोगों को नए रोजगार की संभावना मिलेगी।

स्वदेश लौटी भारतीय अंडर-19 टीम, हुआ जोरदार स्वागत

0

मुम्बई, न्यूजीलैंड में आयोजित आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौट आई। स्वदेश लौटी भारतीय टीम का मुम्बई हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया। भारतीय टीम ने कप्तान पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में अजेय रहते हुए रिकार्ड चौथी बार विश्व कप का खिताब जीता। भारत ने खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था।

भारत ने खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिये गए 217 रनों के लक्ष्य को मनजोत कालरा के बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी 101 रन की बदौलत 38.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मनजोत के अलावा कप्तान पृथ्वी शॉ ने 29, हार्विक देसाई नाबाद 47 और शुभम गिल ने 31 रन बनाए। मनजोत कालरा को उनके शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जबकि शुभम गिल मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।

राज्यसभा ने भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को दी बधाई

0

नई दिल्ली, न्यूजीलैंड में आयोजित आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का चौथी बार खिताब जीतने पर राज्यसभा ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है।

सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि भारत ने चौथी बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। इसके पहले कोई भी टीम यह प्रतियोगिता चार बार नहीं जीत सकी थी।

उन्होंने सदन और अपनी ओर से टीम को बधाई दी तथा कहा टीम की यह असाधारण उपलब्धि देश के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने टीम के सदस्यों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे देश की उभरती खेल प्रतिभाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे। सदस्यों ने मेज थपथपा कर भारतीय क्रिकेट टीम की इस उपलब्धि की सराहना की।

उल्लेखनीय है कि भारत ने खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिये गए 217 रनों के लक्ष्य को मनजोत कालरा के बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी 101 रन की बदौलत 38.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। मनजोत के अलावा कप्तान पृथ्वी शॉ ने 29, हार्विक देसाई नाबाद 47 और शुभम गिल ने 31 रन बनाए। मनजोत कालरा को उनके शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जबकि शुभम गिल मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।

सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर शासन ने कसी नकेल

0

देहरादून,  सरकारी एवं वन विभाग की भूमि पर फर्जी व धोखाधड़ी से कब्जा, अतिक्रमण, आवन्टन, विक्रय, खुर्द्ध-बुर्द्ध आदि प्रकरणों को लेकर आयुक्त गढवाल दिलीप जावलकर ने लैंड फ्राड समन्वय समिति की बैठक की। बैठक में आयुक्त ने ऐसे मामलों का चिह्निकरण व निपटारे के निर्देश भी दिए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त गढ़वाल दिलीप जावलकर ने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि भूमि से सम्बन्धित विभिन्न लम्बित प्रकरणों के लिए अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाए। जिसके बाद ऐसे मामलों की जांच आख्या जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से प्रेषित किए जाएं।

उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून को मौजा जोहड़ी गांव परगना केन्द्रीय देहरादून स्थित ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे के सम्बन्ध में तहसील के राजस्व अभिलेख में छेड़छाड़ करने के मामलों में एसआईटी में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने और अधीनस्थ कामिकों को सरकारी भूमि के अतिक्रमण रोकने के हर सम्भव प्रयास करने के साथ ही न्यायालयों में लम्बित मामलों की ठीक से पैरवी करते रहने और लगातार मामलों की माॅनिटिरिंग करने के निर्देश दिये।

उन्होंने त्यूनी में 26 बीघा सरकारी जमीन एक ही व्यक्ति के नाम दर्ज होने और अन्य व्यक्तियों द्वारा मुआवजे की मांग करने की जांच करते हुए आख्या शीघ्रता से प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि जहां प्रत्यक्ष रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा अथवा अतिक्रमण दिखता है। ऐसे मामलों में तत्काल बेदखली की कार्यवाही करें साथ ही सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही करें।

उन्होंने एमडीडीए, वन विभाग, नगर निगम और राजस्व विभाग सभी को हर हाल में सरकारी जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण/कब्जे रोकने के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल पुष्पक ज्योति, जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन, अपर आयुक्त गढवाल हरक सिंह रावत, प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून, सचिव एमडीडीए पीसी दुम्का सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे। 

अवैध खनन के मामले में 6 वाहन सीज

0

देहरादून, राजधानी के विभिन्न इलाकों में हो रहे अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने गंभीर रुख अपनाते हुए विशेष चैक पोस्ट स्थापित करने व अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में सोमवार को अवैध खनन के मामले में 6 वाहन सीज किए गए।

जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने बीते दिनों खनन चोरी की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए विशेष चैक पोस्ट तैयार करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये गये थे, जिसके अनुपालन में उनके निर्देशानुसार दुधली एवं लाल तप्पड़ एवं नेपाली फार्म धर्मावाला/लांघा रोड, रायपुर स्पोर्टस कालेज एवं सहस्त्रधारा रोड में विशेष चैक पोस्ट खोले गये है।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में अवैध खनन पर प्रभारी नियंत्रण रखने के लिये गठित टीम ने अवैध खनन पर कड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध खनन ले जाते हुए कुल 6 वाहन पकड़े गये जिसमें क्षमता से अधिक उप खनिजों का परिवहन /बिना वैद्य प्रपत्र के परिवहन करते हुए पाये गये। सभी वाहनों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया गया है।