Page 136

विधायक जोशी ने छात्र-छात्राओं को बांटे कोट

0

देहरादून। पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने तथा वंचितों को सीधी सहायता पहुंचाने के क्रम में बुधवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कैप्टन प्रतीक आचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज डोभालवाला में 168 छात्र-छात्राओं को कोट वितरित किये। उन्होंने सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या को बढ़ाने के लिए विद्यालय को प्रयास करने को कहा।
छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विधायक जोशी ने कहा कि उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान बच्चों को सर्दियों से बचने के लिए कोट दिये जाने की घोषणा की थी, जिसे आज पूरा किया। इससे पहले भी वह मसूरी गर्ल्स इण्टर कॉलेज में 400 कोट वितरित कर चुके हैं और इसी प्रकार कई प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों में भी कोट एवं स्वेटर वितरित किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिसने गरीबी देखी है, वही पुण्य के कार्यो में अपनी सहभागिता दे सकते हैं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संचालित केन्द्र सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जन धन योजना, डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर योजना तथा आम भारतीयों के लिए प्रारम्भ की गई दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना जैसी कई लाभकारी येाजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसका लाभ आम नागरिकों को मिलने भी लगा है। इसी का परिणाम है कि राज्य की प्रतिव्यक्ति आय में वृद्धि दर्ज की गई है।
भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार शिक्षा की गुणवत्ता एवं स्तर को सुधारने के लिए राज्य में एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू करने जा रही है। उन्होंने विधायक जोशी के इस पुण्य कार्य की भी सराहना की। प्रधानाचार्य एस0एस0 बिष्ट ने सम्पूर्ण विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों को स्वागत किया और कहा कि जिन बच्चों की आर्थिक स्थिति कमजोर है उनके लिए विधायक जोशी द्वारा समर्पित भाव से सेवा की जाती है।

होली पर रहेगी जिले की सभी शराब की दुकानें बंद

0

पौड़ी। जिला प्रशासन ने होली पर्व पर जनपद में सभी प्रकार की शराब की दुकानों को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी सुशील कुमार ने दो मार्च को होली पर्व के शुभ अवसर पर जनपद की सभी शराब की दुकानें, बार तथा सैन्य कैंटीनों में शराब की बिक्री, परिवहन एवं उपभोग के लिए शराब की दुकानों को पूर्णतय बन्द रखने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तराखंड आबकारी विदेश मदिरा की फुटकर दुकानों के व्यवस्थापन नियमावली के तहत जनपद में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने जिले के सभी उप जिलाधिकारियों तथा आबकारी निरीक्षक को निर्देशों को पालन करने को कहा है।

सरकार पर भारी पड़ रही स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही

0

देहरादून। स्वाइन फ्लू के उपचार में बरती जा रही कोताही अब ‘सरकार’ पर भारी पड़ गई है। सूबे के मुखिया को दवा और भाजपा के मंत्री समेत अन्य नेताओं को एहतियातन टेस्ट कराने की नौबत आ गई है। दिवंगत विधायक से ये लोग जब मिले तब यह पता भी नहीं था कि उन्हें स्वाइन फ्लू है। अब जब रिपोर्ट आई है, सरकार व संगठन भी अलर्ट मोड में हैं।

थराली विधायक मगलनाल की मौत स्वाइन फ्लू से होने की पुष्टि होने के बाद उनसे मिलने वाले वीवीआइपी के लिए भी एलर्ट जारी किया गया है। हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में उनके स्वास्थ्य का हाल जानने पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत तक को निगरानी में रखा गया है। बुधवार को डॉक्टर ने उन्हें टेमी फ्लू दवा की पहली खुराक दी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दवा का पांच दिन तक कोर्स है। इस दौरान वह सघन निगरानी में रहेंगे। मुख्यमंत्री के फिजिशियन डॉ. एनएस बिष्ट ने बुधवार को जांच कर उन्हें दवा दी। सीएम के अलावा विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, मंत्री अरविंद पांडे, धन सिंह रावत, विधायक महेंद्र भट्ट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी अस्पताल जाकर थराली विधायक की कुशलक्षेम पूछी थी। उस वक्त स्वाइन फ्लू की पुष्टि नहीं हुई थी, सो किसी ने एहतियात भी नहीं बरती। लेकिन अब यह सभी सकते में हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगलवार को ही वैक्सीन लगवा चुके हैं। मामला वीवीआईपी से जुड़ा होने के कारण स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सीएमओ डॉ. वाईएस थपलियाल ने बताया सीएम को पांच दिनों तक दवा खाने को दी जाएगी। इसके अलावा अन्य लोगों को भी जांच की सलाह दी गई है। 

Exclusive: होली से पहले मसूरी में मनेगी यह खास होली,जानिये क्यों

0

पहाड़ों की रानी मसूरी में 28 फरवरी को मनाई जाएगी होली।हैरान हो गए ना,जी हां, हम आपको बताते हैं क्यों पहली बार मसूरी में होली जल्दी मनाई जा रही है।दरअसल मसूरी के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब होली से दो दिन पहले यानि की 28 फरवरी को, गढ़वाली कलाकार और मसूरी के लोग मसूरी की गलियों में होली के गाने पर झूमते नज़र आऐंगे।

यह मस्तानों की टोली 28 तारीख को शाम 3 बजे मसूरी के शहीद स्थल पर एक घंटे का सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देगा,इस परफॉर्मेंस के बाद शहीद स्थल से शहर का चक्कर लगा कर लोगों को बधाईयां देते हुए यह लोग लेैंडोर मसूरी पहुंच कर बैठकी होली की प्रस्तुति देंगे।

न्यूजपोस्ट से बातचीत में डॉ.पुरोहित ने बताया कि, “सेंटर ऑफ फोल्क परर्फॉमिंग आर्टस् एंड कल्चर की तरफ से यह पहल की गई थी,पहाड़ों में होली की यही परंपरा है और बहुत पहले से चली आ रही है।लेकिन समय के साथ-साथ यह केवल श्रीनगर के 2-3 घर में सिमट कर रह गई थी।हमारे विभाग ने पहल की और उन गांवों को वापस संजोया।हम लोगों ने नौजवनों को ट्रेनिंग दी और विलुप्त हो रही इस परंपरा को एक बार फिर से शुरु किया है।जबरदस्ती बाज़ार में होली कराई,लोगों के घर में गए,और अब ये होली सार्वजनिक स्थानों में आयोजित की जाएगी और लोग इससे जुड़ भी रहे हैं।”

WhatsApp Image 2018-02-26 at 17.24.15 (1)

गौरतलब है कि जो साल 2008 में एक प्रयोग के रुप में शुरु किया गया था वह परंपरा अब आगे बढ़ चुकी है और एक शहर से दूसरे शहर की तरफ बढ़ रही है। डॉ.पुरोहित ने बताया कि, “श्रीनगर और देवप्रयाग में जो होली गायन की परंपरा थी उसे कुछ लोग मिलकर संजो रहे है। कुमाऊं बॉर्डर के पास रहने वाले गढ़वाली लोगों के बीच इस तरह की होली काफी प्रचलित थी।साथ-साथ टिहरी दरबार में भी यह होली गाई जाती थी जिन्हें यहां के बादी गाते थे।”

दुनिया में मशहूर कुमाऊंनी होली के बारे में और बात करते हुए डॉ.पुरोहित कहते है कि, “होली पौष के पहले रविवार से शुरु होती है जिसे निर्वाना की होली कहते हैं जिसमे भगवान शंकर की होली गाई जाती है।बसंत पंचमी में श्रींगार की होली की शुरुआत होती है, इस गीत के बोल कुछ ऐसे हैं:”नवल बसंत,सखी ऋतुराज कहां रहैं,य़ौ नवल बसंत,” यह कृष्ण और राधा के श्रीनगर के गीत गाए जाते होते है।”

होली अपने तरह का ऐसा पर्व है जिसमें स्वांग होता है, व्यंग होता है, सबसे बड़ी बात होली की यह भी है कि इसमें स्त्री स्वांग करती है, पुरुष बनती है और उनकी कमियों पर व्यंग करती है। प्रदेशभर के गांवो, शहरों में मंच बनाए जाते है, मंडलों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है, उत्तराखंड राज्य में चंपावत और नैनीताल की होली सबसे ज्यादा मशहूर है।

बहरहाल मसूरी के लोगों के लिए यह पहली बार होगा जब उत्तराखंड की पारंपरिक होली की एक छटा उन्हें देखने को मिलेगी, जब इस दल के लोग गाना गाते, बजाते और नाचते हुए मसूरी की गलियों को रंगारंग करेंगे और शहर में कोई ऐसा नहीं होगा जो इस होली को नहीं देखेगा।

आर्चरी में उत्तराखण्ड पुलिस का पहला मेडल

0

बुधवार यानि 28 फरवरी 2018 को पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून में अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने 6वीं ऑल इंडिया पुलिस आर्चरी चैंपियनशीप में पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनायें देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।

अशोक कुमार,प्रसिडेंट उत्तराखंड बैंडमिंटन एसोसिएशन ने बताया दिनांक19 फरवरी 2018 से 23 फरवरी  2018 तक इम्फाल, मणिपुर में आयोजित हुई 6वीं ऑल इंडिया पुलिस आर्चरी चैंपियनशीप  में उत्तराखण्ड पुलिस की 16 सदस्यीय टीम ने प्रतिभाग किया जिसमें कम्पाउंड मैन 50 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में आरक्षी संतोष कुमार ने रजत पदक अर्जित किया। उक्त प्रतियोगिता मे देशभर से लगभग 26 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस 11वें स्थान पर रही।

अभिनेत्री श्रीदेवी का शाम पांच बजे होगा अंतिम संस्कार, दर्शन के लिए उमड़े लोग

0

मुंबई| भारतीय सिनेमा जगत की चांदनी और स्टार अभिनेत्री श्रीदेवी का बुधवार को शाम पांच बजे अंतिम संस्कार विले पार्ले के पवन हंस श्मशान गृह पर होगा। सेलिब्रशन क्लब से दोपहर दो बजे शवयात्रा निकाली गई। अंतिम दर्शन के सितारों समेत उनके चहेते दर्शक उमड़ पड़े हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच शवयात्रा निकले जाने की तैयारी की गयी थी।

sridevi funeral

इससे पहले मंगलवार की रात दुबई से क्लियरेंस मिलने के बाद श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुम्बई में रात दस बजे के बाद पहुंचा।अंतिम संस्कार से पहले मुंबई के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में श्रीदेवी का पार्थिव शरीर सुबह से लोगों के दर्शनार्थ रखा गया। 12.30 बजे तक सेलिब्रशन क्लब में श्रीदेवी का अंतिम दर्शन किया जा सकेगा जिसके लिए सितारे और दर्शक सुबह से ही पहुँचने लगे। बड़ी भीड़ उमड़ गयी है जिसे नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है।

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे सितारे
सरोज खान , करण जौहर, तब्बू, माधुरी दिक्षित, जैकलीन फर्नांडिस, काजोल, अजय देवगन, विवेक ओबरॉय, आदित्य पंचोली, मनीष पॉल, जया प्रदा, जया बच्चन और उनकी बेटी श्वेता, सुष्मिता सेन, ऐश्वर्या राय, सोनम कपूर, फराह खान, हेमा मालिनी, रवि किशन, सुभाष घई, अक्षय खन्ना, हेमा मालिनी, अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन, फोटोग्राफर डब्बू रतनानी, जॉन अब्राहम, अब्बास-मस्तान, रेखा, प्रियंका चोपड़ा, अलका याज्ञनिक, चिरंजीवी, राजकुमार रॉव, उमंग कुमार, हिमेश रेशमिया, प्रेम चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, नितिन मुकेश अपने पिता नील रतन मुकेश के साथ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, उर्वशी रौतेला, राजपाल यादव, आदित्य ठाकरे, डेविड धवन, श्रद्धा कपूर, राजकुमार संतोषी, नीलिमा अजीम, रमेश सिप्पी और उनकी पत्नी समेत हजारों लोग दर्शन के लिए पहुंचे हैं | लोगों के आने का सिलसिला जो सुबह से शुरू हुआ है वह क्रम टूट नहीं रहा है |

6 मार्च से झंडा जी साहब में शुरु होगा मन्नतों का त्यौहार

0

दून के ऐतिहासिक झंडा जी साहब का 372वां मेला 6 मार्च से शुरु होगा। सातवें सिख गुरु हरराय जी के सबसे बड़े बेटे गुरु रामराय जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हर साल चैत्र माह की पंचमी यानि होली के 5 दिन बाद से इस मेले की शुरुआत होती है।मेले को लेकर दरबार साहिब का पूरा प्रशासन तैयारियों में जूट गया है। कहीं झंडे जी को चढ़ाने को लेकर व्यवस्थाएं की जा रही है तो कहीं संगत के ठहरने और उनके लिए लगने वाले लंगर की।

देश के साथ साथ विदेशों से आने वाली संगत को न्योता भेजा जा चुका है। वहीं संगत के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने मोर्चा संभालते हुए तैयारियों को लेकर अपने सेवाएं देनी शुरु कर दी हैं। मोहब्बेवाला स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में इस झंडे जी को तराशने का काम चल रहा है।

हर साल की तरह इस साल भी 6 मार्च को श्री गुरू रामराय दरबार के आँगन में पवित्र झंडे जी को सुबह शुभ समयानुसार उठाया जाएगा। यह वही जगह है जहां कई सौ साल पहले गुरू रामराय जी महाराज ने अपना डेरा स्थापित किया था। कहा जाता है कि झंडे जी के नीचे बैठकर गुरु रामराय जी महाराज लोगों को आर्शीवाद के साथ विश्व कल्याण का संदेश दिया करते थे।

हर साल पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश के साथ साथ विदेशों से आए भक्त पारंपरिक तरीके से श्री झंडा साहिब को नीचे उतारते हैं। इसके बाद श्री झंडा साहिब के पूराने वस्त्रों को उतारकर उन्हे दूध दही और गंगाजल से स्नान कराया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया के बाद श्री झंडा साहिब को मारकीन से बने नए वस्त्र पहनाए जाते है और अंत में दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का प्रावधान है। दर्शनी गिलाफ के बाद झंडे जी को वापस उनके स्थान पर चढ़ा दिया जाता है। जिसके बाद संगत न सिर्फ नाचती गाती है बल्कि इस खुशी के मौके पर लगने वाले मेले का आनंद भी उठाती है।

इस बार 6 मार्च को लुधियाना के अर्जुन सिंह दर्शनी गिलाफ चढ़ाएंगे। जिनके पिता ने 30 साल पहले मन्नत पूरी होने पर गिलाफ चढ़ाना कबूला था और बुकिंग कराई थी, वहीं दरवार साहिब के अनुसार 2116 तक दर्शनी गिलाफ चढ़ाने की बुकिंग हो चुकी है।

दरअसल दून के इतिहास और स्थापना से सीधे तौर पर जुड़ा श्री झंडा जी मेला श्री गुरु राम राय जी के पदार्पण सन् 1679 से मनाया जा रहा है। देहरादून की खूबसूरती और शांत आबोहवा को देखते हुए गुरु रामराय जी ने यहा डेरा जमाया और तभी से इस जगह का नाम डेरादीन से डेरादून और फिर देहरादून पड़ा। देहरादून ही श्री गुरुराम राय की कर्मस्थली रही है जहां हर वर्ष लाखों की संख्या में भक्त उनकी याद में पूरे विधि विधान के साथ झंडे जी को चढ़ा कर इस पारंपरिक मेले में भाग लेते हैं।

संस्कृति: फिर मनेगा मसूरी में हिमालयी सभ्यता का जश्न

0

एक बार फिर मसूरी का मशहूर वुडस्टॉक स्कूल मेजबान बनेगा मसूरी माउनटेन फेस्टिवल का। ये आयोजन 15 मार्च को शुरु होगा और 17 मार्च को खत्म होगा। इस तीन दिन के फेस्टिवल में हिमालयन संस्कृति को नवरस की पौराणिक भारतीय संस्कृति के झरोखे से दिखाया जाता है। पौराणिक भारतीय शास्त्रों में श्रृंगार, करुणा, अद्भुत, शांत, हास्य, वीर, भय विभत्स और रुद्र जैसे नौ रस कह गये हैं।

इन नौ रसों को में दंत कथाओं, शेरपाओं के जीवन, लेह में किये जा रहे संरक्षण, मणिपुर की ढोल परंपरा, पारंपरिक चिकित्सा, पारंपरिक निर्माण शैली और स्कूल के छात्रों द्वारा की गई कैंपिंग के ज़रिये दिखाया जायेगा। इस कार्यक्रम का खांचा, कला संयोजक अनूप शाह के साथ मिलकर तैयार किया गया है।

mmf

इस फेस्टिवल के पीछे स्टीफन ऑल्टर की सोच रही है। वो कहते हैं कि, “2005 में जब इस फेस्टिवल की शुरुआत की गयी थी तो मकसद था मसूरी में साहित्य और लेखन का उत्सव मनाना। लेकिन इतने सालों के सफर में हमने अपने आप को हिमालयन सभ्यता को दिखाने वाले एक प्लेटफॉर्म के रूप में ढाल लिया है। इस सबके बीच में मकसद पहाड़ी संस्कृति, सभ्यता, इतिहास का जश्न मनाने का ही है।

इस फेस्टिवल की शुरुआत सर्बियन निर्देशक गोरान पैसकलविच की फिल्म ‘देवभूमि: लैंड् ऑफ गॉड्स’ की स्क्रीनिंग और इसके बाद सवालों जवाब के सेशन से होगी। इसमें फिल्म के निर्देशक गोरान और मुख्य अभिनेता विक्टर बैनर्जी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा फेस्टिवल में हिस्सा लेने वालों में शेखर पाठक, परतेंबा शेरपा, लोकेश ओहरी, जॉन कीय, ध्रुव चंद्रा, अनुपम शाह, ऐंड्रू ऑल्टर जैसे जाने माने लेखक हिस्सा लेंगे।

बीजेपी देहरादून जिले की कार्यकारणी घोषित

0

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भटृ से विचार विमर्श के बाद जिला देहरादून की 27 सदस्यी कार्यकारिणी मंगलवार को घोषित कर दी है। जिसमे सात उपाध्यक्ष व सात मंत्री व दो महामंत्री सहित अन्य दायित्व सौंपे गए है।

मंगलवार को देहरादून के जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डिर ने जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भटृ से रायसुमारी के बाद जिला कार्यकारिणी की सूची जारी की गई है। उन्होंने बताया कि जिला उपाध्यक्ष यशपाल सिंह नेगी, सुरत सिंह चौहान, रविन्द्र राणा, अमित शाह, नगीना रानी, आशा चौहान, वीर सिंह चौहान को बनाया गया, जबकि जिला मंत्री सुरेन्द्र कण्डवाल और अरूण मित्तल को मनोनित किया गया है। कोषध्यक्ष आंनद अग्रवाल, और जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत तथा रामपाल सिंह रावत को बनया गया है।
उन्होंने बताया कि महिला मोर्चा के अध्यक्ष अनिता ममगाई, महामंत्री रचिता ठाकुर, युवा मोर्चा के अध्यक्ष विपुल मन्दौली, महामंत्री संजीव चौहान,अनुसूचित मोर्चा के मिता सिंह, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष विनोद कश्यप, किसान मोर्चा के विजय भटृ और अल्पसंख्यक मोर्चा के मोहम्द आरिफ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

सरकार गैरसैंण राजधानी बनाने को लेकर प्रयासरत: विस अध्यक्ष

0

श्रीनगर। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड की राजधानी गैरसैंण बनाने के लिए सरकार अपने स्तर से कार्य कर रही है। खुद सीएम भी क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। अभी सरकार को एक साल होने वाला है, उस दौरान ही गैरसैंण में सत्र आयोजित कर सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है।

श्रीनगर पुस्तक मेले में पहुंचे विस अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने कहा कि गैरसैंण को स्थाई राजधानी का प्रस्ताव पारित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार पहले गैरसैंण का विकास करेगी, उसके बाद सरकार उक्त मामले में फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि शराबबंदी का फैसला पहले जनता ले, शराब के उपयोग से आज कई तरह के अपराध हो रहे हैं। इसके लिए जनता को पहले खुद शराबबंदी का फैसला लेना चाहिए।
प्रदेश में सहारानपुर को मिलाने के सीएम के बयान पर विस अध्यक्ष ने कहा कि सीएम के बयान तो तोड़-मोड़ कर जनता के सम्मुख पेश किया गया है। उन्होंने श्रीनगर में पुस्तक मेला आयोजित कराने तथा गांवों में पुस्तकालय खोले जाने के फैसले का उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को मंच से जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि विस अध्यक्ष के कोटे से वह टॉपर छात्रों को सम्मानित करने के लिए बजट देंगे। उच्च शिक्षा मंत्री को 40 से जगह 80 छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने की बात कही। उच्च शिक्षा मंत्री ने टॉपर छात्र-छात्राओं को पांच हजार की धनराशि देकर सम्मानित किये जाने की बात कही। इस मौके पर एनआईटी के निदेशक डॉ.एसएल सोनी, एसडीएम मायादत्त जोशी, डॉ. सुशील चन्द्र सती, डॉ.प्रवीन जोशी, डॉ.रचना नौटियाल, डॉ. कविता काला, राकेश ध्यानी, अतर सिंह असवाल, लखपत भंडारी, अनूप बहुगुणा, पंकज सती आदि मौजूद थे।