Page 135

जीएम विशेषकर चौबे ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

0

हरिद्वार। उत्तर रेलवे जीएम विशेषकर चौबे ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर अधिनिष्ठों को दिशा निर्देश जारी किए। रेलवे स्टेशन पर खामियों का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान पत्रकार वार्ता में जीएम विशेषकर चौबे ने कहा कि रेलवे स्टेशन को बेहतर बनाने के प्रयास हर स्तर से किए जा रहे है। रेलवे स्टेशन का सौन्दर्यीकरण का कार्य लगातार जारी है। खामियों को दुरुस्त किया जायेगा। जो निर्माण कार्य संचालित है, उन्हें जल्द पूरा कर लिया जायेगा। रेलवे यात्रियों को स्टेशन पर सुरक्षा मुहैया कराने के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। इसी दौरान जीआरपी विभाग के अधिकारियों ने भी रेलवे स्टेशन की अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की। ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर चैकी की मांग को भी जीएस के समक्ष रखा। जीएम विशेषकर चौबे ने जीआरपी पुलिस के अधिकारियों को पूर्ण आश्वासन देेते हुए रेलवे स्टेशन पर पुख्ता इंतजाम किए जाने का आश्वासन दिया। जीएम ने कहा कि रेलवे स्टेशन को पर्यटन विभाग के सहयोग से और डेवलप किया जाएगा। मुख्य गेट का सौंदर्यीकरण जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। रेलवे विभाग यात्रियों की सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं करता है। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर देश विदेश से यात्री श्रद्धालुओ का आगमन बना रहता है, जिन कारणों से रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, जबकि निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य रेलवे गेट एवं प्लेटफार्मो का निरीक्षण करते हुए खामियों को देखा। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को लेकर निर्माण कार्य तेजी से किये जा रहे है। यात्रियों को सुविधायें प्रदान करने के लिए विभाग पूरी कोशिशें कर रहा है। रेलवे स्टेाशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों एवं सुरक्षा के इंतजामों का भी उन्होंने निरीक्षण किया।

धरना स्थल पर ही होली मनाएंगे साधन समिति सचिव परिषद कर्मचारी

0

देहरादून। साधन समिति सचिव परिषद उत्तराखंड एवं आंकिक कर्मचारी संगठन साधन सहकारी समितियां के कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना गुरूवार को 11वें दिन भी जारी रहा। परेड ग्राउंड धरना स्थल पर परिषद कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे है। समिति कर्मचारियों की तीन प्रमुख मांगे है। जिनमें पैक्स कैडर सचिवों को खाली पदों पर आंकिको की पदोन्नति की करने, समितियों के व्यवसाय अनुसार कर्मचारियों का वर्गीकरण कर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन लागू करने, समिति कर्मचारियों का जिला कैडर बनवाये जाने शामिल है।
धराने पर बैठे पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि विभागी अधिकारियों द्वार उन्हें धरना समाप्त करने के लिए बार-बार धमकाया जा रहा है। कहा कि जबतक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जएगा तबतक धरना जारी रहेगा। कहा कि सभी कर्मचारी संगठन होली का पर्व धरना स्थल पर ही मनाये जाने का फैसला किया है।
कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही मांग करते हुए कहा कि यदि कैडर सचिवों की सेवाओं का सरकारीकरण कर वेतन की स्थाई व्यवस्था जल्द नहीं की गई तो प्रदेश भर में आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। धरना स्थल पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेश महामंत्री लक्ष्मण सिंह रावत ने कहा कि कर्मचारी लंबे समय से कैडर सचिवों को सातवें वेतन मान का लाभ दिए जाने और उनका ग्रेड वेतन 2800 रुपए करने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने बताया कि इस बीच संघर्ष समिति द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट से वार्ता कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसपर उन्होंने सकारात्म कार्यवाही के लिए आदेश निर्गत किये है।
धरने पर आरएस मेंगवाल, धर्मेंद्रमल, श्यामपाल यादव, यदुवीर यादव, विजेंद्र शर्मा, हर्षमणी नौटियाल, लक्ष्मण सिंह रावत, विजय सिंह चौहान, देवेंद्रपाल यादव, मनोज खेतवाल परिषद के संरक्षक राजपाल तोमर, आदि मौजूद रहे।

होली के तुरंत बाद उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस ने की क्या तैयारियां

0

देहरादून। उपराष्ट्रपति, एम. वैंकेया नायडू के ज़िला कार्यक्रमको देखते हुए सुरक्षा में ड्यूटी लगाई गई पुलिस टीम कि गुरुवार को अधिकारियों ने जौलीग्रांट देहरादून में ब्रीफिंग की। ब्रीफिंग के दौरान उपराष्ट्रपति, भारत सरकार के कार्यक्रम को देखते हुए की गए सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की गई और सुरक्षा को देखते हुए सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सतर्क रहकर अपनी जिम्मेदारी निभाने को कहा गया।

ब्रीफिंग में पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने ड्यूटी में लगने वाले सभी पुलिस बल को कहा कि

  • वी.वी.आई.पी ड्यूटी के दौरान समय से 3 घण्टा पहले अपने ड्यूटी वाली जगह पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के बारेमें जानकारी लें और ड्यूटी वाली जगह और उसके आस पास के जगहों को भली-भांति चेक कर लिया जाए। किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों की दी जाए।
  • वी.वी.आई.पी से मिलने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाए और पहले दिए गए नाम वाले व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के बाद कार्यक्रम स्थल में जाने दिया जाए।
  • नोडल पुलिस अधिकारी अपने साथ वर्दी एवं सादे में लगने वाले सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चेक कर लें और उनको ड्यूटी के संबंध में अच्छी तरह ब्रीफ कर ले और इस बात का ध्यान रखें  कि ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारिगण अपने ड्यूटी वाली जगह को छोड़कर किसी एक जगह इकट्ठा न हो।
  • जिन स्थानो पर यातायात एवं भीड़ का दबाव अधिक रहता हो वहां रस्सों व बैरिकेटिंग की सहायता से यातायात नियंत्रित किया जाए।
  • संदिग्ध व्यक्तियो एवं वाहनों की चेकिंग ठीक से की जाए।
  • आपराधिक, अवांछनीय एवं सांप्रदायिक तत्वों पर कड़ी दृष्टि रखी जाए ताकि की सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी ना हो।
  • साथ ही प्रभारी अधिकारी जौलीग्रान्ट को निर्देशित किया गया कि वह एयरपोर्ट व उसके आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु सघन कांबिंग करा ले।
  • ड्यूटी पर लगने वाले समस्त कर्मियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का बिल्कुल इस्तेमाल ना किया जाए एवं ना ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट को छोड़ा जाए।

ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/ कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

होली के चलते बसों मे उमड़ी यात्रियों की भीड़, ट्रेनें भी रहीं पैक

0

ऋषिकेश। त्यौहार हो और अपनों की याद न सताए, ऐसा हो नहीं सकता। होली के आते ही कदम फिर घर परिवार की तरफ बढ़ चले हैं। बसों और ट्रेनों में खचाखच भीड़ देख साफ हो जाता है कि पर्वों का मजा परिवार के साथ ही है। बसों के पहिये जहां थम नहीं रहे हैं, वहीं ट्रेनों में भी बैठने की जगह मिलना मुश्किल हो रहा है। घर पहुंचने की जल्दी में लोग हर दिक्कत उठाने को तैयार नजर आ रहे हैं।
धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश की बात करें तो होली पर सबसे ज्यादा भीड़ रोडवेज की बसों में देखने को मिली। हरिद्वार, देहरादून, रुड़की आदि लोकल रूटों पर चलने वाली बसों के अलावा दिल्ली समेत सभी रूटों पर ऋषिकेश डिपो की बसों ने आज खूब फर्राटा भरा। होली का त्यौहार अपनो संग मनाने की चाह मे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़ दिल्ली रूट पर है। ऐसे में डिपो के अधिकारियों का अधिक ध्यान भी इसी मार्ग पर दिया जा रहा हैं। उधर, ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर भी आज यहां से चलने वाली तमाम ट्रेने यात्रियों से फुल पैक होकर रवाना हुई।

बिगड़ रही है अनशनकारियों की हालत

0

ऋषिकेश। चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे अनशनकारियों का आमरण अनशन गुरुवार को भी जारी रहा। हर गुजरते दिन के साथ अनशनकारियों की हालत बिगड़ती जा रही है।

गुरुवार को चिकित्सीय जांच मे सबसे अधिक नौ किलो वजन पूर्व सैनिक चंद्र मोहन भट्ट का गिरा, जबकि अरविन्द हटवाल और गौरव राजपूत का वजन सात-सात किलो और विनोद जुगलान, सरोजनी थपलियाल, कर्मचंद गुसाईं का वजन तीन-तीन किलो कम पाया गया। इनके अलावा उत्तम असवाल और चंद्रकांता जोशी के वजन में एक-एक किलो की गिरावट पाई गई। हैरानी की बात है कि अनशनकारियों के स्वास्थ्य में भारी गिरावट के बावजूद प्रशासन अभी तक मौन है। आज बड़ी मात्रा में अनशनकारियों के समर्थन को आए ग्रामीणों ने चंदन टीका लगा कर उनके स्वास्थ्य की कामना करते हुए होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर दीपक, प्रमोद भट्ट, लालमणि रतूड़ी, पंकज वर्मा, हर्षित गुप्ता, धीरेन्द्र रांगड़, जयेन्द्र रमोला, रवि कुकरेती, अंकित नैथाणी, यमकेश्वर प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भट्ट, खदरी ग्रामसभा प्रधान सरोप पुण्डीर, टेक सिंह राणा, गोहरी माफ़ी के पूर्व प्रधान संजय पोखरियाल, ऋषिकेश की ग्राम प्रधान अनीता असवाल, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी सजवाण, पंचायत सदस्य माया घले, यमकेश्वर मुस्कान एक पहल के रामेश्वर कुकरेती, दिनेश कुकरेती, युवा जनजागृति यमकेश्वर के यश पाल असवाल, रूप चन्द जखमोला, मैती की संस्थापक कुसुम जोशी आदि उपस्थित रहे। गुरुवार को अनशनकारियों के समर्थन में सुनीता देवी, पंकज वर्मा, युद्ध वीर चौहान, रवनीत छावड़ा, डॉ आशुतोष डंगवाल, मुकेश कुलियाल, दीपक कुलियाल आदि क्रमिक अनशन पर बैठे।

ऋषिकेश में शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव

0

ऋषिकेश, ऋषिकेश में 1 से 8 मार्च तक चलेने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के मौके पर गढ़वाल मंडल विकास निगम में पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, वन मंत्री हरक सिंह रावत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के साथ साथ योग से जुड़े तमाम बड़ी हस्तियां भी ऋषिकेश में पहुंचे।

WhatsApp Image 2018-03-01 at 13.38.51

योग के इस महाकुंभ में पहुंचे दुनिया के कोने-कोने से योग साधक भी योग नगरी पहुँचे। 30वं अंतरराष्ट्रीय इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल का आजाग, ऋषिकेश के गंगा तट पर हुअा। 1 से 7 मार्च तक चलने वाले इस महोत्सव में दिखेंगे कई रंग, 100 देशो से विदेशी साधक पहुंचे योग के रहस्य को जानने।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विश्व से आए योगा प्रेमिका का स्वागत करते हुए कहा कि, “पूरे विश्व में योग की पहचान ऋषिकेश से है और योग बड़ी तेजी के साथ विश्व में अपनी जड़ें जमा रहा है। इस फेस्टिवल के माध्यम से उत्तराखंड में टूरिज्म को एक नई दिशा मिलती है। मुख्यमंत्री ने एक वाक्या सुनाया कि, “एक बार मैं ऑस्ट्रेलिया गया मुझे लगा कि भारत को बहुत ज्यादा लोग जानते हैं, मेरे पास कुछ विदेशी आये उन्होंने कहा कहां से आए हो? मैंने कहा देहरादून से आया हूं। देहरादून कहां पड़ता है? जब मैंने कहा मैं ऋषिकेश से आया हूं तो  वह बड़े उत्साहित होकर बोले यह कैसा शहर है जहां योग और योगी रहते हैं।”

ऋषिकेश अंतरराष्ट्रीय योग नगरी के रूप में पुरे विश्व में अपनी पहचान बना चूका है। ऋषिकेश एक बार फिर योग के प्रसार-प्रचार के लिए तैयार हो गया है। योग का महाकुंभ कहे जाने वाले योग फेस्टिवल की तैयारी पूरी हो चूकि है, गंगा के तट पर विश्व के जाने माने योग गुरु अपनी-अपनी योगकलाओ का आदान-प्रदान करेंगे।

 

चारधाम यात्रा : व्यवस्था चाक-चौबंद बनाने में जुटा प्रशासन

0

गोपेश्वर। चमोली के जिलाधिकारी आशीष जोशी ने जिला सभागार गोपेश्वर में चारधाम यात्रा के संदर्भ में बुधवार को आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि बद्रीनाथ धाम एवं हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू होने से पूर्व क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का सर्वे कर समय से सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर लें। बैठक के दौरान सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए चिकित्सा व्यवस्था, रिलीफ सेंटरों में आवश्यक व्यवस्थाएं, टोल फ्री नंबरों को चस्पा करने आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी ने यात्रा शुरू होने से पूर्व सड़क मार्ग को दुरूस्त करने, सड़क मार्ग पर साइनेज बोर्ड लगाने, वैकल्पिक मार्गो को ठीक करने के साथ-साथ खाद्यान, पेयजल, बिजली, शौचालय, साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण की वजह से चारधाम यात्रा के दौरान सड़क मार्ग के बाधित होने की अधिक संभावनाएं हैं। उन्होंने एनएच, लोनिवि एवं बीआरओ के अधिकारियों को चारधाम यात्रा के दौरान अर्लट रहते हुए सभी चिह्नित संवदेनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में मैन पाॅवर, बुलडोजर, जेसीबी मशीन की तैनात करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि रोड कटिंग की वजह से नये संवदेनशील स्थलों को भी चिह्नित किया जाय। लोनिवि, वन एवं पर्यटन अधिकारियों को सभी वैकल्पिक मार्गों को ठीक कराने के निर्देश दिये। जिला पूर्ति अधिकारी को विगत वर्षों के आधार पर यात्रा काल के दौरान गैस आपूर्ति व खाद्यान्न तथा पेट्रोल पंपों पर ईंधन का पर्याप्त मात्रा में स्टाॅक रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष कम बारिश व बर्फवारी हुई है। इसलिए चारधाम यात्रा के दौरान पेयजल की समस्या हो सकती है। उन्होंने बद्रीनाथ धाम, गोविन्दघाट सहित पूरे यात्रा मार्ग पर पेयजल की व्यवस्था ठीक कर ली जाए।
चारधाम यात्रा की तैयारी बैठक में पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताया कि यात्रा के दौरान कई स्थानों पर पर्यटन पुलिस चैकियां अस्थाई रूप से खोली जाएंगी। संवेदनशील स्थानों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके अतिरिक्त यात्रा मार्गों पर यातायात पुलिस के साथ ही पुलिस सहायता केंद्र भी खोले जाएंगे। एसडीआरएफ व पैरामेडिकल टीम को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने यात्रा मार्ग पर कार्यरत गैंग, मशीन आॅपरेटरों की सूची भी समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भट्ट के अलावा एसडीएम योगेंद्र सिंह, एसडीएम केएन गोस्वामी, एसडीएम परमानंद राम, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, सीवीओ डॉ. लोकेश कुमार आदि मौजूद थे।

क्या है मोदी की राय केदारनाथ निर्माण कार्यों के बारे में

0
बुधवार को सचिवालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने केदारनाथ में हो रहे निर्माण के काम की जानकारी दी।
CS
केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सभी मुख्य सचिवों, भारत सरकार के सचिवों के सामने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की सराहना कर उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में तेजी से कार्य करने और नई तकनीक के जरिए ड्रोन से कार्य होते हुए लाइव दिखाने के लिए मुख्य सचिव  की सराहना की। उन्होंने मुख्य सचिव और उनकी पूरी टीम को भी बधाई दी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि
  • केदारनाथ मंदिर के चबूतरे का विस्तार 1500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल से बढ़ाकर 4125 वर्ग मीटर कर दिया गया है।
  • फर्श का आधार बन गया है, पत्थर बिछाने का कार्य चल रहा है।
  • मंदाकिनी और सरस्वती नदियों के संगम स्थल से मंदिर तक 270 मीटर में जमा 12 फीट मालवा हटा दिया गया है।
  • मंदिर तक 50 फीट चौड़ाई का रास्ता बनाया जा रहा है। इसके दोनों किनारों पर ड्रेन और डक्ट बनाया जाएगा।
  • 24 भागों में बंटे इस सड़क के 20 पैनल में सतह के कार्य पूरा हो गया है। पत्थर काटने, तराशने और बिछाने का कार्य चल रहा है।
  • मुख्य सचिव ने सुरक्षा दीवार और घाट निर्माण के बारे में बताया कि सरस्वती नदी पर 470 मीटर लंबाई में सुरक्षा दीवार का काम अभी चल रहा है।
  • 140 मीटर में खुदाई और 80 मीटर में 02 मीटर सुरक्षा दीवार बन गई है। घाट का बेस तैयार हो गया है। मौसम अनुकूल होने पर आरसीसी कार्य शुरू किया जाएगा।
  • इसके अलावा मंदाकिनी नदी पर 380 मीटर सुरक्षा दीवार निर्माण का कार्य भी चल रहा है। तापमान बहुत कम होने की वजह से आर.सी.सी. नही हो पा रहा है।
  • मौसम साफ होते ही 73 पुरोहितों के घरों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
  • आदि शंकराचार्य कुटीर और संग्रहालय निर्माण का नक्शा तैयार कर लिया गया है।
  • गरुड़चट्टी से केदारनाथ 3.5 किलोमीटर पैदल मार्ग पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हो गया है।
  • 1.6 किलोमीटर का काम पूरा हो गया है।
  • गौरीकुंड से लिंचैली होते हुए केदारनाथ मार्ग के चौड़ीकरण और सुधारीकरण का कार्य चल रहा है।
  • केदारनाथ में हिमस्खलन और भूस्खलन से बचाव के लिए 300 मीटर में बैरियर और ड्रेनेज का निर्माण चल रहा है।
  • अगले तीन महीने में कार्य पूरा हो जाएगा। मुख्य सचिव ने बताया कि पुनर्निर्माण के लिए केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट बनाया गया है। इस संबंध में वेबसाइट भी बनाई गई है।
आपको बतादें कि प्रधानमंत्री ने 27 अक्टूबर 2017 को केदारनाथ में 5 पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया था।
जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया था वह हैंः
  • केदारनाथ पहुंचने के लिए मुख्य मार्गों का चैड़ीकरण
  • सरस्वती नदी पर बाढ़ सुरक्षा और घाट निर्माण
  • मंदाकिनी नदी पर सुरक्षा और घाट निर्माण
  • तीर्थ पुरोहितों के आवासीय भवनों का निर्माण
  • आदिगुरु शंकराचार्य कुटीर और संग्रहालय का निर्माण
मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में भी जानकारी दी। मातृ वंदना योजना के तहत प्रसव से पूर्व और बाद में आराम करने के लिए महिला को 5000 रुपये देने की व्यवस्था है। इसके लिए उत्तराखण्ड को 24.27 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई है। अभी तक निलंब खाते(एस्क्रो एकाउंट) में 2.15 करोड़ रुपये स्थान्तरित किए गए हैं। 11243 लाभार्थियों के खाते में 2.52 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं। राज्य स्तर पर संचालित 20067 केंद्रों के सापेक्ष 18918 केंद्र पोर्टल पर अपलोड हो गए हैं। 26208 लाभार्थियों के आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे गए हैं।
इस मौके पर अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, सचिव कौशल विकास डॉ.पंकज कुमार पांडेय, निदेशक बाल विकास कैप्टन आलोक शेखर तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

खटारा वाहनों मे लोगों को करना पड़ रहा है सफर

0

ऋषिकेश। प्रशासनिक उदासीनता के कारण तीर्थनगरी की सड़कों पर लोग खटारा तिपहिया वाहनों में सफर करने को मजबूर हैं।
शहर की सड़कों पर सवारी लेकर चले रहे करीब 40 प्रतिशत से ज्यादा वाहन खटारा हो चुके हैं। इनका संचालन धड़ल्ले से हो रहा है। प्रशासनिक अधिकारी सबकुछ देखते हुए भी आंख बंद किए हुए हैं। इन्हीं खटारा वाहनों से आए दिन सड़क हादसे भी होते हैं। इससे ऋषिकेश -हरिद्वार राष्टीय राजमार्ग भी अछूता नहीं है। प्रशासन द्वारा जब भी कार्रवाई होती है, चेकिंग के नाम पर पुलिस व एआरटीओ विभाग खाना पूर्ति ही करते हैं।
इस मामले में एआरटीओ अनीता चमोला का कहना था कि अभी 15 साल की उम्र पूरी कर चुके वाहनों को सड़क से बाहर किए जाने का नियम सिर्फ एनसीआर दिल्ली में ही लागू है, अन्य प्रदेशों में यह लागू नहीं किया गया। इसके बावजूद समय-समय पर वाहनों के परमिट व अन्य कागजात चेक किए जाते हैं और जो सही वाहन होते हैं उन्हें ही अनुमति दी जाती है। यही नियम पूरे प्रदेश में लागू है। वहीं विक्रम ऑटो यूनियन के अध्यक्ष विनय सारस्वत का कहना है कि यूनियन में जो वाहन सड़क पर चल रहे हैं, उनके सभी कागजातों की समय-समय पर जांच की जाती है। उन्होंने कहा कि उन्हीं वाहनों को यूनियन में चलने की अनुमति होती है, जिनके सभी दस्तावेज दुरुस्त होते हैं। कुछ शिकायतें हरिद्वार व लक्ष्मण झूला मुनि की रेती यूनियन से जुड़ी गाड़ियों की आ रही है, जिनके कागजात अधूरे और वाहन 15 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग कार्रवाई करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।

चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग को लेकर आमरण अनशन जारी

0

ऋषिकेश। राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश समेत प्रदेशभर में सरकारी हॉस्पिटलों में चिकित्सकों की नियुक्ति को लेकर राइट टू हेल्थ का आमरण अनशन छठे दिन भी जारी रहा।
राइट टू हेल्थ संस्था के संयोजक अरविंद हटवाल, पूर्व सैनिक चंद्रमोहन भट्ट, विनोद जुगलान, उत्तम असवाल, कर्म चन्द गुसांईं, सरोजनी थपलियाल, चंद्रकांता जोशी समेत कुल आठ लोग आमरण अनशन पर हैं। उनकी मांग है कि शीघ्र ही राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की जाए। उनके समर्थन में क्रमिक अनशन में बैठने वालों में पंकज शर्मा, नवीन मोहन, विजय पंवार, प्रिया बिष्ट और मंजू शर्मा आदि प्रमुख रहे। इन सबके बीच बीती देर रात भारी पुलिस फोर्स द्वारा राजकीय चिकित्सालय पहुंच अनशनकारियों को जबरन उठाने की कोशिश की गई, लेकिन मौके पर बड़ी संख्या मे विभिन्न संस्थाओं ने एकत्र होकर पुलिस का पुरजोर विरोध किया। इसके चलते पुलिस के मंसूबे कामयाब न हो पाए और उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा। आज धरने को सर्मथन देने वालों मे गढवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजे नेगी, नगर पालिका ऋषिकेश के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, देवभूमि उत्तरांचल उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल, दुर्गा माता मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, पदम शर्मा, हर्षित गुप्ता, भवानी रावत, युद्धवीर चौहान, पूर्व सैनिक दिनेश सिंह असवाल, कमल सिंह भंडारी, हिमित कक्कड़, दिनेश कुलियाल, नवयुवक मंगलदल खदरी के पूर्व अध्यक्ष ख़ुशी राम भट्ट, पंचायत सदस्य खदरी श्रीकान्त रतूड़ी, कृष्ण स्वरुप रयाल,विशेश्वर बड़ोला, राजा धींगड़ा, दिनेश कोठारी, आशुतोष डंगवाल, महावीर उपाध्याय, सुनीता थापा, बबली पाल, सुशील रतूड़ी, जगमोहन झलवाल, उषा डोभाल, राम कृष्ण भट्ट, महावीर सिंह मैखुरी, युवा वेलफेयर मंच श्यामपुर, रमाकांत आदि शामिल थे।