क्लीन हिमालय अभियान का  22 सदस्यीय दल रवाना, केदारनाथ धाम में  चलायेगा सफाई अभियान  

0
400
रुद्रप्रयाग,  क्लीन हिमालय अभियान का 22 सदस्यीय दल को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने शुभकामनाएं देते हुए जिला कार्यालय कक्ष से हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत इंडियन माउंटनियरिंग फाउंडेशन नई दिल्ली के दल द्वारा केदारनाथ धाम, वासुकीताल सहित यात्रा के समस्त पड़ावों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
इंडियन माउंटनियरिंग फाउन्डेशन द्वारा ओएनजीसी के सहयोग से क्लीन हिमालया अभियान नाम से देश के विभिन्न स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। क्लीन हिमालय अभियान के 22 सदस्यीय दल द्वारा सफाई अभियान चलाकर सोनप्रयाग से वासुकीताल तक यत्र-तत्र पडे़ कूडे को एकत्रित कर नीचे लाकर पंचायत को हस्तगत किया जायेगा।
अभियान का नेतृत्व कर रहे टीम लीडर दिगम्बर सिंह पंवार ने बताया कि, “टीम के सदस्य  स्थानीय लोगों के साथ मिलकर गांव-गांव में स्वच्छता जागरूक कार्यक्रम व यात्रा पड़ावों से कूड़ा एकत्रित करेंगे । टीम की ओर से शुक्रवार को सोनप्रयाग,पांच जुलाई को गौरीकुण्ड, छः को जंगलचट्टी व भीमबली, सात को रामबाडा व छोटी लिनचैली, आठ को बड़ी लिनचैली व छानी कैम्प में सफाई अभियान चलाकर दल नौ जुलाई को केदारनाथ धाम पहुचेगा। नौ एवं दस जुलाई को धाम और 11 जुलाई को वासुकीताल मे वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। 12 जुलाई से दल केदारनाथ धाम से नीचे वापिस गौरीकुण्ड की ओर एकत्रित कूडे़ को लेकर वापिस आयेगा तथा कूडा नगर पंचायत को हस्तगत किया जाएगा। इसके साथ ही दल द्वारा आसपास के गांव के विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों व क्षेत्रीय जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा। “
पंवार ने बताया कि टीम के सभी सदस्य पर्वतारोहण में दक्ष है। टीम लीडर द्वारा आतिथि तक 24 पर्वत शिखरों पर फतह हासिल की गई है। इस अवसर पर आईएएस प्रशिक्षु प्रतीक जैन, साहसिक खेल अधिकारी सुशील नौटियाल उपस्थित थे।