अंतरराज्यीय सात लैपटॉप चोर गिरफ्तार

0
455
देहरादून, अंतरराज्यीय लैपटॉप चोर गैंग के सात शातिर चोरों को पुलिस ने  गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से पुलिस ने 43 लैपटॉप बरामद किए है, बरामद लैपटॉप की कीमत 20 लाख रुपये बताई गई।
 
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि, “देहरादून में साधारण, हाईटेक व वोल्वो एसी बसों में लगातार लैपटॉप चोरी के मामले सामने आ रहे थे। चोरों कि गिरफ्तारी ​के लिए प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गई थी। जांच के दौरान आईएसबीटी बस अड्डे के अन्दर व बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज एवं बस अड्डे के अन्दर संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चैकिंग की गई। “
पुख्ता जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने दो युवकों को आईएसबीटी से चार लैपटॉप के साथ पकड़ा। दोनों ने पूछताछ पर बताया कि उनके पांच साथी पौंटा साहिब में कुछ चोरी के लैपटॉप के साथ इन्तजार कर रहे है। इसपर पुलिस ने दोनों पकड़े गये युवकों के साथ लेकर पौंटा साहिब रवाना हुई। जहां पर पुलिस टीम को दिल्ली नम्बर की एक फोर व्हीलर वाहन में पांच संदिग्ध लोग बैठे मिले। पुलिस ने मौके पर वाहन को चैक किया तो अन्दर 39 लैपटॉप चोरी के बरामद हुए।
पुलिस ने सभी को पकड़कर देहरादून ले आई। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि आईएसबीटी, दिल्ली कश्मीरी गेट से विभिन्न शहरों (दिल्ली, चण्डीगढ, हल्द्वानी, जयपुर, आगरा व अन्य शहर) को रात में चलने वाली बसों में बैठते थे और अलग-अलग जगह पर लैपटॉप चोरी करने के बाद उनके स्थान पर टाईल्स रख देते थे। इसके बाद इन लैपटॉप को हनुमान गढ राजस्थान, अमरोहा उत्तर प्रदेश आदि जनपदों में सस्ते दामों में बेच देते थे।
गिरफ्तार आरोपित राजेन्द्र उत्तर प्रदेश, मौ. अजहर  उत्तरा प्रदेश, प्रमोद बिजनौर, संजीव कुमार उर्फ मोन्टू अमरोहा उप्र, अब्दुल सलीम हनुमानगढ राजस्थान, मो. सलीम अमरोहा उप्र, हाल पता अबुल फजल एन्कलेव, डी-331 जामियानगर. थाना जामियानगर नई दिल्ली बताया, जितेन्द्र नौगांवा सादात जिला अमरोहा उप्र का रहने वाला है।