अब महाविद्यालयों में 180 दिन की उपस्थिति होगी अनिवार्यः रावत

0
432
हरिद्वार, उच्च शिक्षा, सहकारिता राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने डाम कोठी में जनपद हरिद्वार में स्थित सभी राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ बैठक की। उन्होंने प्रत्येक छात्र के लिए 180 दिन उपस्थिति अनिवार्य करने के निर्देश दिए। कहाकि कम उपस्थिति होने पर परीक्षा से वंचित किया जाएगा।
श्री रावत ने बताया कि, “2 अक्टूबर से केन्द्र सरकार फिट इंडिया कार्यक्रम की शुरूआत कर रही है। राज्यभर में 2 अक्टूबर से 20 नवम्बर तक प्रत्येक कॉलेजों में सेमिनार, गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। इन सेमिनार एवं गोष्ठियों में अभिभावकों को आमंत्रित किया जाएगा एवं 180 दिन कॉलेज में उपस्थिति अनिवार्य तथा अन्य जानकारियां प्रदान की जाएंगी। कहा कि, “सरकार द्वारा ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि प्रत्येक 15 दिन में संदेश आदि के माध्यम से अभिभावकों को स्कूली छात्रों की उपस्थिति की जानकारी दी जाएगी। साथ ही अभिभावकों को कॉलेज के लिए पुस्तक दान अभियान के अंतर्गत पुस्तकें दान करने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।”
प्रत्येक कॉलेज में ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस अभियान चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत प्रत्येक छात्र द्वारा विद्यालय परिसर में एक वृक्ष लगाया जाएगा तथा अध्यापकों द्वारा संरक्षित किया जाएगा। इसके साथ ही नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक कॉलेज को एक-एक गांव गोद लेने, उन गांवों में 100 प्रतिशत साक्षरता के लिए अभियान चलाने तथा नशा मुक्ति से दूर रहने के लिए जागरूकता लाने के निर्देश दिये।
उन्होंने सभी राजकीय महाविद्यालयों से आये प्राचार्यों कॉलेज में आने वाली समस्याओं एवं आवश्यकताओं के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की। राजकीय उच्चतर महाविद्यालय मरगूबपुर, मंगलौर डिग्री कॉलेज, लक्सर डिग्री कॉलेज, खानपुर डिग्री कॉलेज चुड़ियाला डिग्री कॉलेज के प्राचार्यों द्वारा कॉलेज में स्मार्ट क्लास की मांग की गयी। उन्होंने प्राचार्यों को अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों से विधायक निधि से कॉलेजों को पुस्तक एवं फर्नीचर की मांग करने को कहा। कॉलेज की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आवश्यक फंड के लिए अन्य वैकल्पिक स्रोतों, सिडकुल, संत महात्माओं, दानदाताओं से अपील करने को कहा।