गाय के गोबर से बने साबुन और बांस की बोतल को गडकरी ने किया लॉन्‍च

0
938
The Union Minister for Road Transport & Highways and Micro, Small & Medium Enterprises, Shri Nitin Gadkari at the launch of the Special Sales Campaign & launch of the KVI Product’, at Khadi India Outlet, Connaught Place, in New Delhi on October 01, 2019.
नई दिल्‍ली,  केंद्रीय लघु, सूक्ष्‍म एवं मझोले उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के मंत्री नितिन गडकरी ने गाय के गोबर से बने साबुन और बांस से बनी पानी की बोतल को लॉन्‍च किया। गडकरी ने यहां जिन उत्‍पादों को लॉन्‍च किया है, उन्‍हें खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने उत्‍पादित (मैन्युफैक्चर) किया है।
खादी ग्रामोद्योग द्वारा उत्‍पादित बांस की बोतल की कीमत 560 रुपये और गोबर से बनी हुई 125 ग्राम के साबुन की कीमत 125 रुपये रखी गई है। वहीं, गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित खादी ग्रामोद्योग आयोग के कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि वे ऑर्गेनिक खेती के समर्थक हैं।
एमएसएमई मंत्री ने अच्छा प्रदर्शन करने वाली एक्सपोर्ट यूनिट्स से अपील किया कि वे खुद को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर रजिस्टर कराएं। उन्होंने कहा कि एमएसएमई मंत्रालय ने एक स्कीम का प्रस्ताव रखा है, जहां सूचीबद्ध सूक्ष्म, छोटी एवं मध्यम एंटरप्राइज में सरकार की तरफ से 10 फीसदी इक्विटी भागीदारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि 20 एमएसएमई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर रजिस्टर किया गया था और अब वे कैपिटल मार्केट में प्रवेश कर रही हैं। गडकरी ने कहा कि खादी ग्रामोद्योग को अगले दो साल में 10 हजार करोड़ रुपए का टर्नओवर हासिल करना होगा।