उत्तराखंड के सितारों को मिला सम्मान

0
802

यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स 2017 की सितारों से सजी शाम दिल्ली के सर्वपल्ली आडिटोरियम में सफलता पूर्वक संपन्न हो गयी। इस समारोह में उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद् के उपाध्यक्ष हेमंत पाण्डेय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे l वायस ऑफ़ इंडिया फेम नेहा खंकरियाल ने अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। उनकी परफॉरमेंस पर लोग देर रात तक थिरकते रहे, उन्होंने जनता के आग्रह पर एक के बाद एक तीन प्रस्तुतियां पेश की l नेहा ने यंग उत्तराखंड के प्रयास की प्रसंशा की और यूका को सफल आयोजन की बधाईयाँ दी। इस मौके पर उत्तराखंड, दिल्ली और मुंबई के आये कई फ़िल्मी और म्यूजिकल सितारे के मौजूद रहे |

म्यूजिकल अवार्ड्स में सोभन कैंत्युरा को सर्वश्रेष्ठ गीतकार, बीना बोरा को सर्वश्रेष्ठ गायिका और जीतेन्द्र चुनार को सर्वश्रेष्ठ गायक, अजय भारती को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, और हित मेरा डंडा गौ को सर्वश्रेष्ठ एल्बम के सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर पद्मश्री बंसंती बिष्ट को लाइफटाइम अचिवेमेंट अवार्ड और लोकगायक दीवान कनवाल को गोपाल बाबू गोस्वामी लेजेंड सिंगर अवार्ड से नवाजा गया। गौरतलब है की इस वर्ष जूरी सदस्यों में डॉ सतीश कलेश्वरी, सतेन्द्र पंडरियाल, सुभाष पाण्डेय शामिल थे|

unnamed (4)

इस अवसर पर तान्वा ग्रुप दिल्ली, रजनीकांत सेमवाल, प्रीतम भारतवाण, हीरा सिंह राणा, आशु ग्रुप दिल्ली, ब्रह्म कमल संस्था, काश फ्यूजन बैंड की परफॉरमेंस हुई। किशन महिपाल और नेहा खंकरियाल की प्रस्तुतियों ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।इस अवसर पर मुख्य प्रायोजक दामोदर हरी फाउंडेशन के ट्रस्टी संदीप शर्मा, अम्बे फय्तो एक्स्त्रक्ट्य्स प्रायवेट लिमिटेड के निदेशक श्री हर्षपाल चौधरी, एडमिरल ओपीएस राणा, पूरन नैनवाल, आदि अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। आयोजन समिति यंग उत्तराखंड के भाष्कर कांडपाल, नीरज रावत, अनूप डोबरियाल, किशोर रावत, राजीव बेलवाल, सुभाष कांडपाल, सोभा नेगी, विवेक पटवाल, मनोज द्विवेदी आदि मौजूद रहे।