योगा फेस्टिवल में उठी गंगा को साफ़ और निर्मल रखने की आवाज

योगनागरी ऋषिकेश में चल रहे अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव में आये योग साधकों और योग प्रेमियों योग के साथ-साथ अब गंगा को साफ़ रखने के लिए भी एक कदम उठाया है। नमामि गंगे परियोजना द्वारा गंगा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक पद यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें योग सिखने आये बच्चों और योग प्रेमियों ने बड़-चड़कर हिस्सा लिया। धरती की सबसे पावन और जीवनदायनी नदी गंगा जिसकी स्वतच्छता को लेकर एक तरफ सरकार तमाम प्रयास कर रही है तो वहीँ अब लोगों को जागरूक करने के लिए योग प्रेमियों ने भी अपने कदम आगे बढ़ाए है। ऋषिकेश में चल रहे इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल में पहुँचे योगाचार्यों और योग प्रेमियों ने गंगा की सफ़ाई के लिए जन जागरूकता रैली निकाली। नमामि गंगे परियोजना के तहत रैली गढ़वाल मंडल विकास निगम से त्रिवेणी घाट तक निकाली गई जिसमे बहुत से लोगों ने हिस्सा लिया। ऋषिकेश में देश के कोने-कोने से योग सिखने आये योग प्रेमियों ने इस पद यात्रा के दौरान गंगा घाटों की भी सफ़ाई की। अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव में जहाँ लोगो को योग गुर सिखने का मौका मिला है तो वहीँ गंगा की स्वतच्छता के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नमामि गंगे परियोजना के डायरेक्टर राघव लंगर ने बताया कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत इस जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है जिसमें योगा डेलीगेट्स ने काफी संख्या में हिस्सा लिया। मोदी की गंगा के संगरक्षण को लेकर मुहीम रंग लाने लगी है ,ऋषिकेश में योग सिखने आये योग प्रेमियों को भी अब स्वत्छ गंगा की मुहिम से जोड़ा जा रहा है ताकि हर कोई गंगा के संग्रक्षण के प्रति जागरूक हो सके।