उत्तराखण्ड के छह जिलो में 11 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी

0
589
उत्तराखंड
File Photo

देहरादून,  राजधानी देहरादून सहित राज्य भर में सोमवार सुबह से आकाश में बादल छाए हुए है। प्रदेश में आज कुमाऊं के पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में 13 जुलाई तक प्रदेश के छह जिलो में भारी बारिश की संभावना है। इसके चलते प्रदेशभर में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से संबंधित जिलों में 11 जुलाई तक जिलाधिकारी को अलर्ट जारी की गई है।

रविवार शाम से उत्तराखंड में शुरू बारिश सोमवार को देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग सहित पर्वतीय जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। टिहरी में घने कोहरे के बीच बूंदाबांदी हो रही है। चमोली जिले में भूस्खलन के चलते लामबगड़ के निकट बदरीनाथ हाइवे सुबह करीब आधा घंटा बंद रहा, बाद में इसे सुचारु कर दिया गया।

राजधानी देहरादून में भी भारी उमस के बीच सोमवार को कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। हालांकि सुबह हल्की हवा चली जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। फिर हवा बदं होने से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान नजर आए। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि, “10 और 13 जुलाई तक कुमाऊं एवं गढ़वाल के छह जिलों में भारी से भारी बारिश के आसार हैं। गढ़वाल मंडल के तीन जिले चमोली, पौड़ी एवं रुद्रप्रयाग को अलर्ट रहने की हिदायत दी है।”