ईको फ्रेंडली कूड़ेदान बनाकर गांव को स्वच्छ रखने की चलाई मुहिम

0
762

चमोली जिले के कर्णप्रयाग विकास खंड के देवलीबगड निवासी इंजीनियर भवान सिंह रावत ने गांव को स्वच्छ रखने के लिए एक अनुठी मुहिम छेडी है। उन्होंने ईको फ्रेंडली कूडेदान बनाकर ग्रामीणों को इसके उपयोग के लिए जागरूक कर रहे है। ताकि गांव स्वच्छ व सुंदर हो सके।
इंजीनियर रावत एक लंबे अर्से से चमोली जिले के गांवों में होने वाले सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजनों में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे है। यही नहीं वे स्वयं टीन के कनस्तरों पर पेंटिंग कर ग्रामीणों को कूडेदान के रूप में वितरित करते है और उसका उपयोग कर अपने घर, आंगन के साथ ही गांव को स्वच्छ रखने की अपील भी करते है। इसी कडी में अब उन्होंने अपने गांव देवलीबगड से इको फ्रेंडली कूडेदान बनाकर एक नई मुहिम शुरू की है। रावत बताते है उन्होंने गांव के रास्तों, सार्वजनिक स्थनों पर, स्कूल, पंचायत घर आदि स्थानों पर गढ्ढे बना कर उनके चारों और तारबाड कर उसमें कूडा डालने के लिए लोगों को पे्ररित किया है और प्रत्येक माह के प्रथम रविवार तथा तृतीय रविवार को ग्रामीणों के साथ मिलकर इन कूडेदानों की सफाई कर कूडे का निस्तारण किया जाता है। ऐसा करने से गांव भी स्वच्छ रहेगा और लोगों को कूडे के निस्तारण के प्रति जागरूक भी किया जा सकता है। उनकी इस मुहिम में गांव के युवा भी उनका साथ दे रहे है। यही नहीं उन्होंने पूरे गांव में टीन के कनस्तरों के कूडेदान बनाकर अलग-अलग स्थानों पर टांग रखे है ताकि लोग उनका उपयोग कर कूडा करकट इधर-उधर न फेंके। वे कहते हैं कि हम बिना पैसा खर्च किये हुए भी गांव को स्वच्छ रख सकते है। इस मौके पर उनके साथ गांव के मोहन सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिह, वीरेंद्र सिंह, कलम सिंह, राजेश्वरी देवी, संजू राणा आदि मौजूद थे।