उत्तराखंड में दो भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और प्रांतीय पुलिस सेवा के दो सहित कुल चार पुलिस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है।
प्रमुख सचिव आरके सुधांशु की ओर से जारी स्थानांतरण आदेश में आईपीएस बरिन्दरजीत को पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद से बदलकर उन्हें पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशिक्षण देहरादून मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। मंजूनाथ टीसी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अल्मोड़ा से बदलकर इसी पद पर उधमसिंह नगर में तैनाती दी गई है।
प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) ममता बोहरा को अपर पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर से बदलकर अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना देहरादून में तैनाती मिली है। इसे साथ ही प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) रेनू लोहिनी को अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना देहरादून हटाकर अब उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता देहरादून में जिम्मेदारी मिली है।





















































