हार के बाद प्रदेश अध्यक्षों से सोनिया ने मांगा पांचो पीसीसी चीफ से इस्तीफा

0
275

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को पांच राज्यों में मिली चुनावी हार के बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा देने को कहा है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांचों चुनावी राज्यों के प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्षों को इस्तीफा देने के लिए कहा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर की प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों को इस्तीफा देने के लिए कहा है ताकि प्रदेश कांग्रेस कमेटियों का पुनर्गठन किया जा सके।”कांग्रेस कार्यसमिति की दो दिन पहले हुई बैठक के बाद यह पहला बड़ा फैसला आया है।  पांच राज्‍यों के हटाए गए पार्टी प्रमुखों में पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिद्धू भी शामिल हैं और उत्तराखंड पीसीसी प्रमुख गणेश गोदियाल भी शामिल हैं।

वर्तमान में उत्तर प्रदेश से अजय कुमार लल्लू, पंजाब से नवजोत सिंह सिद्धू, उत्तराखंड से गणेश गोदियाल, गोवा से गिरीश चोडनकर और मणिपुर से केएच रतन कुमार सिंह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। प्रदेश अध्यक्षों के इस्तीफे के बाद अब इन प्रदेशों में कांग्रेस समितियों का पुनर्गठन संभव हो पाएगा।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा है। कांग्रेस ने पंजाब में सत्ता गंवाई है और अन्य चार राज्यों में बहुुमत हासिल करने में विफल रही है।