उत्तराखंड में बिगड़ेगा मौसम, आपदा प्रबंधन तंत्र दो दिन के हाई अलर्ट पर

0
533
मौसम
उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन विभाग ने दो दिन भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर राज्य के 6 जिलों में इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम (आईआरएस) से जुड़े अधिकारियों और सभी पुलिस थानों को वायरलेस सिस्टम के साथ हाई अलर्ट पर रहने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर 0135-2710334, टोल फ्री नम्बर 1070, 9557444486 एवं 8266055523, 24 भी जारी किए गए हैं। सभी अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि आपदा की सूचना इन नम्बरों पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे।
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार मौसम विभाग ने मंगलवार दोपहर जारी पूर्वानुमान में 29 और 30 जुलाई को पौड़ी और चंपावत के कुछ क्षेत्रों में तीव्र दौर के साथ बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अलावा पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश के साथ ही कहीं-कहीं बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की गई है। इसे देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने किसी भी आपदा की तुरंत सूचना देने का आदेश दिया है। प्रदेश में आईआरएस के अधिकारियों को कहा गया है कि वे हाई अलर्ट पर रहें। सभी राजस्व उपनिरीक्षकों, ग्राम विकास अधिकारियों और ग्राम पंचायत अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र में बने रहेंगे।
इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे। लोगों के फंसे होने की स्थिति में खाद्य सामग्री तथा मेडिकल की व्यवस्था की जाए। नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों के दूर किया जाए। एनएच, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित अन्य संबंधित विभागों से कहा गया है कि बंद सड़कों को तत्काल प्रभाव से खोलने को तैयार रहें।