उत्तराखंड में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा 4 मई से

0
369
हाईस्कूल
उत्तराखंड में हाइस्कूल और इंटर की लिखित परीक्षाएं चार मई से शुरू होंगी । यह परीक्षाएं 22 मई तक चलेंगी। दो पालियों में चलने वाली इस बोर्ड परीक्षा में सुबह हाईस्कूल व दोपहर को इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में हाईस्कूल के 148355 एवं इंटर के 122184  विद्यार्थी इस  परीक्षा में बैठेंगे।  सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक हाईस्कूल और दोपहर दो बजे से पांच बजे तक इंटर की  परीक्षा होगी। इससे पहले तीन अप्रैल से 25 अप्रैल तक इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी।  एक जून से 15 जून तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य होगा। 15 जुलाई से पहले परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। परीक्षाएं कोविड के नियमों को ध्यान में रखकर संपादित कराई जाएंगी।