रेलवे स्टेशन में घुसे आतंकवादी!

0
457
आतंकवादी
पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन में आतंकवादी घुस गए हैं। इसके बाद  जिला पुलिस समेत तमाम अनुषांगिक दलों ने दोनों रेलवे स्टेशन में मोर्चा संभाला। आतंकवादियों की तलाश शुरू की गई। शुक्रवार  देररात तक चले अभियान के बाद पता चला कि यह कुंभ मेला को देखते हुए पुलिस की मॉक ड्रिल थी।
-अधिकारियों ने महकमे को परखने के लिए किया मॉक ड्रिल
शुक्रवार रात्रि करीब 9:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को यह सूचना मिली कि ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर आतंकवादी घुस गए हैं। इसके बाद ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन और योग नगरी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई। दोनों जगह लाइट बंद कर दी गई। इसके बाद एडिशनल एसपी जीआरपी मनोज कतियाल, एसपी देहात स्वतंत्र कुमार सिंह समेत तमाम पुलिस बल ने दोनों रेलवे स्टेशन को घेर लिया। यहां सामान्य जन की आवाजाही बंद कर दी गई। बम स्क्वायड दल समेत डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया।
देर रात 12:00 बजे तक दोनों रेलवे स्टेशन सघन तलाशी ली गई। इस दौरान कहीं कुछ नहीं मिला। अंतिम क्षणों में पुलिस अधिकारियों ने पूरी टीम को ब्रीफ किया और उनके अनुभव साझा किए तब पता चला कि यह कुंभ मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए मॉक ड्रिल थी।