उत्तराखंड ने फिल्मों की शूटिंग के लिए खोले दरवाजे, नई एसओपी जारी

0
545
उत्तराखंड
उत्तराखंड सरकार जहां एक तरफ कोरोना से बचाव और रोकथाम को लेकर सख्ती बरत रही है, वहीं अब अनलॉक की ओर भी धीरे-धीरे कदम बढ़ा रही है। इसी क्रम में मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) के साथ ही राज्य में फिल्मों की शूटिंग के लिए दरवाजे खोल दिए गए हैं। उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद ने इसके लिए दिशा-निर्देश तय किये हैं, जिन्हें राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने आज जारी कर दिया।
इसके मुताबिक सभी प्रोडक्शन यूनिट, फिल्म शूटिंग यूनिट या ऑडियो विजुअल सेक्टर्स के लोगों को कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए सभी जरूरी मानक दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। मसलन 6 फीट की शारीरिक दूरी, मास्क पहनना, चेहरा ढकना, बार-बार साबुन से हाथ धोना, सैनिटाइज करना, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करना और आरोग्य सेतु एप को यूनिट के सभी लोगों के मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना अनिवार्य होगा। प्रोड्यूसर के लिए राज्य में प्रवेश से पहले या एक जिले से दूसरे जिले में जाने के क्रम में उत्तराखंड के आधिकारिक वेब पोर्टल (https://dsclservices.in/uttarakhand-migrant-registration.php) पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। प्रोडक्शन कंपनी या फिल्म शूटिंग यूनिट को महानिदेशक, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखंड के ऑफिस को सभी सुरक्षा मानकों और राज्य सरकार तथा भारत सरकार द्वारा निर्धारित एसओपी के अनुपालन के संबंध में अंडरटेकिंग देना अनिवार्य होगा। इसमें फिल्म प्रोडक्शन हाउस का नाम, सदस्यों की सूची, मोबाइल नंबर, कितने दिनों तक शूटिंग चलेगी और कहां-कहां होगी। इस दौरान कहां पर यूनिट के लोग ठहरेंगे और जहां पर शूटिंग होगी वहां यूनिट के लोग किस परिवहन माध्यम (कार, बस, ट्रेन या फ्लाइट) से यात्रा करेंगे, इन सब का ब्यौरा देना होगा।
इन सब का परीक्षण करने के बाद महानिदेशक, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखंड शूटिंग यूनिट को अनुमति देंगे, जिसे संबंधित जिला प्रशासन को दिखाना होगा। प्रोडक्शन कंपनी को एक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त करना होगा, जो उस दौरान सभी गतिविधियों का डाटा प्रशासन के साथ साझा करेगा। यूनिट के लोगों को प्रतिदिन थर्मल स्क्रीनिंग करना अनिवार्य होगा। फिल्म यूनिट को किसी भी जोखिम क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) में ना तो शूटिंग करने की इजाजत होगी ना ही किसी जोखिम क्षेत्र से कोई व्यक्ति क्रू में शामिल हो सकेगा। प्रोडक्शन यूनिट के सभी लोगों को मास्क, हैंड ग्लव्स आदि पहनना अनिवार्य होगा। शूटिंग स्थल पर भीड़भाड़ इकट्ठा करने की मनाही होगी। अगर प्रोडक्शन यूनिट या फिल्म शूटिंग यूनिट के किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाया जाता है तो इस बारे में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य प्राधिकरण को यथाशीघ्र सूचित करना होगा। प्रोडक्शन यूनिट और फिल्म शूटिंग यूनिट को किसी भी स्थानीय व्यक्ति के साथ आसपास के इलाकों में बेवजह घूमने की इजाजत नहीं होगी।
प्रोडक्शन यूनिट/फिल्म शूटिंग यूनिट में 65 साल से अधिक उम्र या गर्भवती महिला अथाव हाई ब्लड प्रेशर, हृदय रोग से ग्रस्त, डायबिटीज तथा किसी भी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को शामिल करने में की मनाही होगी। इस श्रेणी के लोग कार्यस्थल या शूटिंग सेट पर जा भी नहीं सकेंगे। अगर किन्ही विशेष परिस्थितियों में ऐसे लोगों को ले जाने की नौबत आती है तो इस बारे में जिला प्रशासन को पहले से सूचित करना अनिवार्य होगा। शूटिंग शुरू करने से पहले और खत्म करने के बाद उस स्थान और सेट के फर्नीचर, रेलिंग, काउंटर इत्यादि को सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा। इनडोर शूटिंग के लिए अधिकतम 15 और आउटडोर शूटिंग के लिए 30 लोगों की अनुमति होगी। रसोई में भोजन पकाने के दौरान और खाना परोसने के दौरान भी सभी अनिवार्य सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा। शूटिंग या आवागमन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों को भी पहले और बाद में सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा।
मुख्य सचिव ने कहा है कि फिल्म शूटिंग के दौरान उपरोक्त गतिविधियों की निगरानी के लिए आवश्यक तंत्र लगाने के मामले में सम्बन्धित जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005, महामारी रोग अधिनियम, 1897 और आईपीसी की सम्बन्धित धाराओं के तहत इन दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएगा।