Exclusive: तारीफें बटोरती फिल्म पीहू का ये है उत्तराखंड कनेक्शन

पहली नज़र में ही निर्देशक विनोद कपड़ी और नन्हीं माइरा विश्वकर्मा उर्फ पीहू के बीच एक नाता सा जुड़ गया था। निर्देशक विनोद कपड़ी की पीहू से पहली मुलाकात देहरादून में उसके घर पर उसके पहले जन्मदिन की पार्टी में हुई। और उस ही दिन विनोद की लीड रोल की तलाश खत्म हो गई। अभी फिल्म एक दम शुरुआती चरण पर ही थी और डायरेक्टर विनोद ने तय कर लिया कि पीहू ही होगी इस फिल्म की मुख्य किरदार। पीहू की मां प्रेरणा शर्मा और पिता रोहित विश्वकर्मा पत्रकार हैं।

शुक्रवार पीहू फिल्म पूरे हिंदोस्तान के सिनेमाघरों पर लग चुकी है और बहुत तारीफें भी बटोर रही है। फिल्म की कहानी की पकड़ इतनी मज़बूत है कि फिल्म कब खत्म होती है पता ही नहीं चलता।

न्यूज़पोस्ट से बातचीत में विनोद कपड़ी जो कि बैरिनाग, पिथौरागढ़, उत्तराखंड के रहने वाले हैं ने बताया कि –”इस फिल्म की शूटिंग चार साल पहले ग्रेटर नोएडा के एक फ्लैट में हुई है। हमारी पूरी यूनिट एक परिवार की तरह साथ रही है। माइरा को हमने पूरे घर में खुला छोड़ दिया ताकि उसे कैमरे से कोई झिझक न हो। जैसा कि आपको फिल्म में साफ नज़र आएगा।”

 

निर्देशक ने 33 दिनों में 64 घंटो की फुटेज की तैयार की। दर्जनों कट लगाने के बाद निर्देशक और उनकी एडिटिंग टीम को करीब एक साल लगा उसमें से 100 मिनट की फिल्म पीहू तैयार करने में।

अगर बात करें दो साल की माइका के मिजाज़, तो विनोद ने कहा “एक भी पल के लिए माइरा उदास नहीं हुई। बावजूद इसके एक छोटे बच्चे के साथ शूट करना आसान नहीं होता। पूरी टीम ने ही अपना धैर्य दिखाया है। एक भी बार गुस्सा या भड़कना देखा नहीं हम बस अपना काम करते रहे ।

माइरा की मां प्रेरणा शर्मा ने भी फिल्म में काम किया है। जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- “माइरा केवल 2 दो साल की थी, जब पीहू की शूटिंग हुई। अब वो 6 साल की है उसे शूटिंग के बारे में कुछ याद नहीं। यूनिट ने माइरा के खाने से लेकर सोने के वक्त का पूरा ख्याल रखा है। सब कुछ माइरा के हिसाब से होता था। आज लोग उस मेहनत की सराहना कर रहे हैं। पूरी यूनिट ने शिद्दत से काम किया खासतौर से नन्हीं माइरा ने जो किया उस पर उसके माता पिता और निर्देशक को नाज़ है। हम बेहद खुश हैं लोगों की प्रतिक्रियाओं से, लोगों से प्यार मिल रहा है,अच्छे रिव्यूज़ हैं और क्या चाहिए।”