उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीन के रखरखाव और क्रियान्वयन के लिए टास्क फोर्स गठित

0
410
उत्तराखंड
दुनिया में कोविड 19 के टीके बेशक अभी मार्केट में नहीं आए हैं लेकिन उत्तराखंड सरकार ने भविष्य में टीके आने पर उनके रखरखाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है। राज्य के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने आज इस बारे में त्रिस्तरीय टास्क फोर्स के गठन का ऐलान भी कर दिया।
मुख्य सचिव के अनुसार कोविड-19 महामारी के मद्देनजर निकट भविष्य में इससे बचाव के लिए टीके लगाने की संभावना के लिए विभिन्न स्तरों पर इससे बचाव के तरीकों के रखरखाव की तैयारियां राज्य सरकार ने शुरू कर दी हैं। भंडार एवं शीत श्रृंखला को बनाए रखने तथा कोविड-19 वैक्सीन के क्रियान्वयन समीक्षा एवं मूल्यांकन किए जाने हेतु स्टेट ऑपरेशन ग्रुप/स्टेट टास्क फोर्स, जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
इस बारे में शासन के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के मुख्य सचिव इस टास्क फोर्स के अध्यक्ष होंगे। वित्त, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महिला एवं बाल विकास, आयुष, शहरी विकास, पंचायती राज, ग्राम्य विकास तथा विद्यालयी शिक्षा विभाग के सचिव इसके सदस्य होंगे और चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के महानिदेशक इसके सदस्य सचिव होंगे। इसके अलावा आठ लोग इस स्टेट लेवल टास्क फोर्स में बतौर सदस्य होंगे।
जिला स्तरीय टास्क फोर्स में जिला अधिकारी बतौर अध्यक्ष होंगे जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। इनके अलावा 8 सदस्य होंगे और जनपद में टीकाकरण का कार्य कर रही गैर सरकारी संस्थाओं से विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स में उप जिलाधिकारी इसके अध्यक्ष होंगे जबकि ब्लाक स्तरीय सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी इसके सदस्य सचिव होंगे। इनके अलावा 6 सदस्य होंगे जबकि ब्लाक स्तर पर टीकाकरण का कार्य कर रही गैर सरकारी संस्थाओं से विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।
राज्य के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने उपरोक्त आदेश जारी करते हुए आज कहा कि यह टास्क फोर्स अपने-अपने स्तर पर कोविड-19 वैक्सीन के क्रियान्वयन, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन की समुचित कार्यवाही करेगी।