थाइलैंड का भारत सहित 18 देशों के वीजा-ऑन-अराइवल पर प्रतिबंध

0
462

बैंकॉक,  थाइलैंड ने तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के कारण बुधवार को भारत सहित 18 देशों के वीजा-ऑन-अराइवल पर प्रतिबंध लगा दिया। साथ ही जिन तीन देशों को वीजा की छूट दी गई थी, उसे भी रद्द कर दिया है।

आंतरिक मंत्री अनुपोंग पाओजिंदा ने कहा है कि जिन देशों को प्रतिबंधित किया गया है, उनमें भारत, बुलगारिया, भूटान, चीन, साइप्रस, इथोपिया, फिजी, जॉर्जिया, कजाकिस्तान, मेक्सिको, मालटा, नौरू, पापुआ न्यू गिनी, रोमानिया, रूस, सऊदी-अरब, उसबेकिस्तान और वनातू शामिल हैं। साथ ही जिन तीन देशों दक्षिण कोरिया, इटली और हांगकांग को वीजा में छूट दी जा रही थी, इन्हें भी अब वीजा की जरूरत होगी।

जनरल अनुपोंग पाओजिंदा ने कहा कि थाई एंबेसी और वाणिज्य दूतावास पर वीजा के लिए अप्लाई करना होगा और एक मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाना होगा, जिसमें यह बताया गया हो कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं। यह कदम स्थिति में सुधार होने तक अस्थायी रूप से जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि आंतरिक मंत्री के पास इमिग्रशन एक्ट के तहत विनियमन लागू करने का अधिकार है। कोराेना वायरस विश्व भर में तेजी से फैल रहा है और बड़ी संख्या में लोग इससे संक्रमित होकर मर रहे हैं। इससे व्यापार पर भी असर हो रहे है।