सवा लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

0
477
देहरादून, पुलिस ने भारी मात्रा में चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की ​कीमत करीब एक लाख 25 हजार रुपये आंकी गई है।
थानाध्यक्ष राजपुर अशोक राठौड़ ने बताया कि उन्हें गोपनीस सूचना मिली कि एक तस्कर भारी मात्रा में उत्तरकाशी से चरस लाकर देहरादून के पेड़लर्स व राजपुर रोड स्थित कॉलेज व होस्टल्स आदि में सप्लाई करता है। इस सूचना पर पुलिस की एक टीम गठित कर उस तस्कर को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था तो ​रविवार देर रात आईटी पार्क के पिछले गेट के पास से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक किलो 250 ग्राम चरस (कीमत करीब 1,25,000 रुपये), एक इलेक्ट्रानिक तौल मापक, चरस सप्लाई में प्रयुक्त एक स्कूटी, एक मोबाइल फ़ोन बरादम हुआ है। उसने पूछताछ में अपना नाम कीर्ति सिंह बताया है।
आरोपित मूल रूप से उत्तरकाशी का रहने वाला है। वह देहरादून में अपने परिवार के साथ डाकपट्टी में किराए के मकान में करीब पांच वर्ष से रह रहा है। वह तीन माह से डीआईटी के पास कुठाल गेट पर चाय की दुकान चलाता था। आरोपित ने बताया कि अपने परिचित उत्तरकाशी के इंद्रमणि चौहान से करीब 5-6 महीने पहले यह देहरादून में मिला था। इंद्रमणि उत्तरकाशी से उसे सस्ते दामों पर बस से चरस लाता था और उसे देकर चला जाता था। वह यहां पर छात्रों तथा युवकों आदि को मोटे दामों पर चरस बेच देता था। पुलिस ने बताया कि उसके द्वारा लोकल पेड़लर्स व अन्य कुछ लोगों के संबंध में जानकारी मिली है। जिनकी तलाश की जा रही है।