चमोली फूलों की प्रदर्शनी लगाने वाला जल्द ही बनेगा प्रदेश का पहला जिला 

0
346
गोपेश्वर, चमोली जिले उद्यान विभाग की ओर से काश्तकारों को सब्जी उत्पादन के साथ ही फूलों की खेती से जोड़ने की योजना बनाई गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार यदि सब कुछ योजना के अनुरुप चला तो चमोली जिला राज्य में फूलों की प्रदर्शनी लगाने वाला पहला जिला बन जायेगा। उद्यान विभाग के माध्यम से बनाई गई इस योजना के लिये जिला प्रशासन की ओर से जिला योजना से चार लाख की धनराशि भी उपलब्ध कराई गई है।
चमोली जिले में काश्तकारों को फूलों की खेती से जोड़ने के लिये जहां उद्यान विभाग की ओर से कलस्टर बनाकर कार्य किया जा रहा है। वहीं विपणन और फूलों की खेती की तकनीकी जानकारी के लिये विभाग ने योजना तैयार कर ली गई है। विभाग की ओर से आगामी मार्च माह में फूलों की प्रदर्शनी लगाने की योजना तैयार की गई है।
योजना के अनुरुप यहां विभाग ने कोठियालसैंण स्थित राजकीय उद्यान में फूलों की प्रदर्शनी के लिये बसंतोत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी में जहां काश्तकारों को जिले मे होने वाले फूलों के बारे में तकनीकी जानकारी दी जाएगी। वहीं इस दौरान यहां बायर सेलर मीट का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें फूल उत्पादकों और फूलों के खरीददारों के मध्य अनुबंध भी कराये जाएंगे। विभागीय अधिकारियों के अनुसार राज्य में पहली बार जिला स्तर पर फूलों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
क्या कहते है अधिकारी
चमोली के उद्यान अधिकारी नरेंद्र यादव के अनुसार चमोली जिले में फूलों के उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं। लेकिन विपणन की व्यवस्था न होने के चलते यहां काश्तकार फूलों का उत्पादन व्यावसायिक स्तर पर नहीं करता है, जिसे देखते हुए आयोजन की योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि जिले के कुछ काश्तकार फूलों की खेती कर बेतहर आय अर्जित कर रहे है। आयोजन के दौरान इन्हें भी काश्तकारों से रुबरु करवाया जाएगा। साथ बायर सेलर मीट आयोजित कर विपणन की व्यवस्था तैयार करवाई जाएगी।