रक्षाबंधन पर लुभाएंगी चंदन और तिरंगा की राखियां, खरीदारी शुरू 

0
502
ऋषिकेश,  इस बार स्वतंत्रता दिवस पर भाई-बहन के त्योहार होने से रक्षा बंधन का और महत्व बढ़ गया है। भाई की कलाई पर इस बार चंदन महकेगा तो तिरंगा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रेात करेगा।
छोटे भाइयों को डोरीमोन और छोटा भीम लुभाएंगे। इसके अलावा स्टोन और जरी की राखियां भी भाइयों की कलाइयों को सजाएंगी। बहन-भाई के इस त्योहार पर भी दस फीसद महंगाई का असर है। इस बार रक्षा बंधन के लिए बाजार में राखी और धागों की दुकानें सज गई हैं।
ग्राहक भी आने लगे हैं। बिजली की रोशनी में चमकने वाली राखियां बहनों को लुभा रही हैं। इन राखियों को खरीदने के लिए बहनों की भीड़ भी उमड़ने लगी है। इस बार बाजार में बच्चों को आकर्षित करने के लिए म्यूजिकल राखी, मिक्की माउस, स्माइली की राखियों के अलावा लाइट वाली राखियां भी आकर्षित कर रही हैं।
रक्षाबंधन से पहले ही बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ रही है। रविवार को त्रिवेणी घाट रोड, रेलवे रोड, मुर्खजी बाजार, क्षेत्र बाजार, तिलक रोड, सुपर मार्केट में खरीदारी के लिए महिला और युवतियों की भीड़ थी।
बड़ी दुकानों के अलावा फुटपाथ तक दुकानें सजी हुई थीं। बाजार में हर बजट की राखियां मौजूद हैं। दो रुपये से लेकर 200 रुपये तक की राखी बिक रही हैं। इस बार बच्चों के हिसाब से तमाम नई किस्म की राखियां पहली बार बाजार में आई हैं। कुंदन, चंदन और छोटा भीम के अलावा लाइट वाली राखी की खास मांग है।
राखी विक्रेताओं के अनुसार इस बार राखियों पर गत वर्ष के मुकाबले दस फीसद महंगाई भी है लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा। महिलाएं और युवतियां खरीदारी को आ रही हैं।
बाजार में बहन के लिए स्पेशल पूजा की थाली भी उपलब्ध हैं। मैटल, जस्ता और फाइबर की थाली 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की उपलब्ध है। इस थाली में रोली, मैटल और नग से सजी कलावा की राखी, भाभी के लिए रक्षा सूत्र भी सजाया गया है। बाजार में इसकी काफी डिमांड बनी हुई है।