मोटर मार्गों और स्ट्रीट लाइटों के लिए विस अध्यक्ष ने की लाखों की घोषणा

0
580

ऋषिकेश। जोगीवाला माफी क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने क्षेत्र के विकास के लिए आंतरिक मोटर मार्गों के निर्माण एवं स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए साढ़े नौ लाख रुपये धनराशि देने की घोषणा की।
विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के जोगीवाला माफी में आयोजित एक कार्यक्रम में सोमवार को यह घोषणा की। उन्होंने अपनी विधायक निधि से क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सुचारु करने के लिए स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए एक लाख 50 हज़ार रुपए जबकि जोगीवाला माफी में आंतरिक मोटर मार्ग निर्माण के लिए कुल आठ लाख रूपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जल्दी ही इस क्षेत्र में श्रीदेव सुमन परिसर की स्थापना होगी।
जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा गांव के विकास के लिए विधानसभा अध्यक्ष हमेशा तत्पर है उन्होंने विकास कार्यों में धन के अभाव को कभी आड़े नहीं आने दिया। क्षेत्र की समस्याओं को हरसंभव निराकरण किया है। विधानसभा अध्यक्ष के होते हुए क्षेत्र में चौमुखी विकास हो रहा है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हरमीत सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य आशा कुड़ियाल, उपप्रधान जागृति रावत,सोबन कैंतुरा,गजेंद्र शाही आदि उपस्थित रहे।